'चार राज्यों का चुनाव एक साथ नहीं करा सकते, वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं', संजय राउत ने कसा तंज

भारत से संबंधित खबरें यहां पोस्ट करें। डिस्कशन में मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1637
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

'चार राज्यों का चुनाव एक साथ नहीं करा सकते, वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं', संजय राउत ने कसा तंज

Post by Realrider »

मुंबई: शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता संजय राउत ने मोदी सरकार पर तंज कसा और कहा कि चार राज्यों का चुनाव एक साथ नहीं करा सकते और वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग (महायुति)हारने वाले हैं। महाराष्ट्र और झारखंड के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान इसीलिए नहीं किया।

क्या यही आपकी ताकत है?
संजय राउत ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री जी 15 अगस्त को लाल किले से वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते थे लेकिन चार राज्यों का इलेक्शन एक साथ नहीं ले सकते हैं। यह लोग कारण देते हैं, बहाने देते हैं त्यौहार है, हवा ठीक नहीं है तो कभी बारिश है..। आप चार राज्यों में महाराष्ट्र और झारखंड हरियाणा और जम्मू कश्मीर चार राज्यों के इलेक्शन आप एक साथ नहीं ले सकते हो और आप देश में वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हो, यही आपकी ताकत है? आप झूठ बोलते हो।

एमवीए का चेहरा कौन?
वहीं आगामी विधानसभा चुनावों में महाविकास अघाड़ी की ओर से सीएम का चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर संजय राउत ने कहा, उद्धव ठाकरे साहब की एक राय है कि एक चेहरा हम सामने लेकर जाएं, चाहे वह कोई भी हो। उद्धव जी ने कल कहा है कि कांग्रेस हो या राष्ट्रवादी हो अगर उनके पास कोई चेहरा होगा तो आप सामने लाइए मैं उनका समर्थन दे दूंगा। आप बताइए कि महाराष्ट्र यह महाराष्ट्र के सीएम का चेहरा है और इस चेहरे पर हम चुनाव लड़ेंगे.. उसमें गलत क्या है? माहायुति वाले यह जो तीन लोग हैं..वह कोई चेहरा बता सकते हैं क्या? अब आज के मुख्यमंत्री 2024 के चुनाव में मुख्यमंत्री रहेंगे या देवेंद्र जी रहेंगे या अजीत पवार रहेंगे..कौन रहेंगे? बताइए.. क्या दिल्ली से कोई विनोद तावडे जी आने वाले हैं क्या? आप बता सकते हैं? नहीं ना..

सांसद बनाने के लिए रगड़ रहे थे नाक
श्रीकांत शिंदे के एक बयान पर कि बंदर के हाथ में मशाल दे देंगे तो क्या होगा, इस पर संजय राउत ने बेहद तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वह उस बंदर का बेटा है जिसने एक पार्टी को चुरा लिया है। उसने चोरी की है। बालासाहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने जिस व्यक्ति को सांसद बनाया.. उनकी औकात नहीं थी। उसके पिता आकर बोले कि मेरा बेटा बेरोजगार है..मेरे बेटे के पास काम नहीं है। मेरे बेटे के पास डॉक्टर की डिग्री है लेकिन अस्पताल नहीं चला पा रहा है। उसके पास मेडिकल ज्ञान नहीं है फिर भी डॉक्टर है। उसे सांसद बनाने के लिए नाक रगड़ रहे थे। ऐसा व्यक्ति उद्धव ठाकरे पर बात करता है..शर्म आनी चाहिए।
Source: https://www.indiatv.in/maharashtra/asse ... 17-1068318
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: 'चार राज्यों का चुनाव एक साथ नहीं करा सकते, वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं', संजय राउत ने कसा तंज

Post by johny888 »

"वन नेशन, वन इलेक्शन" का मतलब है कि लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएं। इसका उद्देश्य समय, पैसा और संसाधन बचाना है। यह विचार लंबे समय से चर्चा में है, लेकिन इसे लागू करना आसान नहीं है। संविधान के अनुसार, लोकसभा और विधानसभाओं का कार्यकाल पांच साल का होता है, लेकिन उनके चुनाव और खत्म होने के समय में अंतर होता है। इसे लागू करने के लिए संविधान के कई अनुच्छेदों में बदलाव करना पड़ेगा।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: 'चार राज्यों का चुनाव एक साथ नहीं करा सकते, वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं', संजय राउत ने कसा तंज

Post by Bhaskar.Rajni »

वन नेशन वन इलेक्शन का उद्देश्य समय और पैसे की बचत करना है। ख्याल अच्छा है। राष्ट्रहित की बात है इसमें लेकिन विपक्ष को बिना सोचे समझे हर एक बात पर तंज कसने है। धारा 370 एक कितना बड़ा मुद्दा बनी हुई थी आप बात ताकत की करते हैं तो वह करके दिखाया जो आज तक कोई सरकार नहीं कर सकी। जिंदगी फेर बदलों की जरूरत है, करने के बाद तब इसे भी लागू कर दिया जाएगा। हर एक बात में में समय लगता है।
Post Reply

Return to “राष्ट्रीय खबरें”