ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान, बोले डीपीएल में युवा खिलाड़ियों के लिए पहचान बनाने का बड़ा मौका
Posted: Sun Aug 18, 2024 6:38 am
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... l-7173950/देश में कई टी20 लीग की शुरुआत हो चुकी है जिसमें युवा खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है. इस कड़ी में दिल्ली प्रीमियर लीग की भी आज से शुरुआत हो गई है. जिसका पहला मैच पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला जा रहा है.
भारतीय टीम के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत भी इसमें हिस्सा ले रहे है. पंत पुरानी दिल्ली 6 की टीम के तरफ से खेल रहे है. वही उनके अलावा कई भारतीय स्टार खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए नजर आने वाले है. जिसमें ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी, और हर्षित राणा एक्शन में दिखाई देने वाले है.
पंत ने मैच से पहले कहा कि दिल्ली प्रीमियर लीग(DPL) युवा खिलाड़ियों के लिए काफी सुनहरा मौका है. इन खिलाड़ियों के पास बड़े स्टेज पर अपनी प्रतिभा दिखाने और छाप छोड़ना चाहेगें. पंत ने आगे कहा कि मैं दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मुझे ऐसा लगता है की ये उन खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा मौका है जो आईपीएल में अपनी पहचान नहीं मिली है.
पुरानी दिल्ली 6 में पंत के अलावा ईशांत शर्मा खेल रहे है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलने वाले ललित यादव भी इसी टीम का हिस्सा है. दिल्ली प्रीमियर लीग में कुल 6 टीमें खेल रही है. इस सीजन में 40 मैच खेले जा रहे है जिसमें 33 पुरुष के तो वही 7 महिला टीम के मैच शामिल है. वही ये सारे मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट 17 अगस्त से 8 सितंबर, 2024 तक चलेगा.
पुरानी दिल्ली 6 की टीम: ललित यादव, ईशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, मयंक गुसैन, सनत सांगवान, अंकित भडाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मनजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण.