आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक खरीदेंगे 'द हंड्रेड' की टीमें, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तैयार किया पूरा प्लान
Posted: Sun Aug 18, 2024 6:40 am
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... n-7173096/इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड(ECB) अगले महीने में हंड्रेड की 8 टीमों की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीमें भी हंड्रेड में हिस्सेदारी खरीदेंगी. इसके लिए ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल मालिकों को नाम बदलने की इजाजत भी दे दी है. भले ही फ्रेंचाइजी मालिक इसकी कम हिस्सेदारी क्यों न खरीदें.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड भारतीय पैसें को आकर्षित करने के लिए काफी उत्सुक है. हंड्रेड की हिस्सेदारी खरीदने के लिए दसों आईपीएल मालिकों के इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है. अगर ऐसा होता है तो हंड्रेड की इस लीग को जरुर फायदा होने वाला है.
मुंबई इंडियंस लंदन स्पिरिट की हिस्सेदारी के लिए लगाएगी बोली
रिपोर्ट में बताया गया है कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के मालिक और यूएसए और साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में फ्रेंचाइजी है. मुंबई इंडियंस अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिस्ट में लंदन स्पिरिट का नाम भी जोड़ने वाली है. लंदन स्पिरिट की टीम में हिस्सेदारी खरीदने के बाद इसका नाम एमआई लंदन किया जा सकता है.
वही मुंबई इंडियंस इसकी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बड़ी बोली लग सकती है. वही आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की टीम यॉर्कशायर की नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए बोली लगा सकती है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम साउदर्न ब्रेव के लिए बोली लगाएगी.
एक रिपोर्ट में बताया गया कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड(ECB) संभाावित निवेशकों के साथ बातचीत कर रहा है. इसमें हॉलीवुड एक्टर रयान रेनॉल्ड्स और फुटबाल टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड मालिक के साथ ही अमेरिकी खेल फ्रेंचाइजी से भी बात कर रही है. नेशनल फुटबॉल लीग(NFL) लीग के आइकन टॉम ब्रैडी की रुचि बर्मिंघम फीनिक्स की हिस्सेदारी खरीदने में है. टॉम ब्रैडी द हंड्रेड के कई मैचों में भाग ले चुके है.