अरमान मलिक की पत्नी पायल ने अपने हाथ से मिटाया सौतन कृतिका के नाम का टैटू, क्या प्यार खत्म हो गया?

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1542
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

अरमान मलिक की पत्नी पायल ने अपने हाथ से मिटाया सौतन कृतिका के नाम का टैटू, क्या प्यार खत्म हो गया?

Post by Realrider »

बिग बॉस OTT 3 मे नज़र आ चुकीं मलिक फैमिली आज भी सुर्खियों में है. अरमान मालिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका मलिक लगातार ब्लॉगिंग करते हुए नज़र आते हैं. इस दौरान वे कभी आपस में लड़ती हुईं तो कभी एक दूसरे पर प्यार बरसाती नज़र आती हैं. लेकिन इस बार पायल ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देख लोग हैरान रह गए हैं. बिग बॉस के घर में पायल ने अपनी सौतन कृतिका के लिए विशाल से पंगा लिया था. अब खुद ही अपने सौतन के नाम का टैटू हाथ से मिटा दिया, पायल का वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर लोग हैरान हैं.

पायल ने अपने हाथ से मिटाया अपने सौतन कृतिका के नाम का टैटू

पायल मलिक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में वो एक टैटू शॉप मे नजर आ रही है जहां वे टैटू आर्टिस्ट से कहती है कि हटवा रही हूं इसे, ये मेरे हाथो पे अच्छा नहीं लग रहा है, मेरे हाथों को खराब कर रहा है. ये नाम. एक ही नाम मेरे हाथों पर अच्छा लगता है वो बस अरमान जी का, इस पर टैटू आर्टिस्ट कहता भी है कि आज ये नाम हटवा रही हो, फिर कल वो वाला भी हटवाओगी.
payal-malik.jpg
payal-malik.jpg (53.65 KiB) Viewed 11 times
मेरे हाथों को खराब कर रहा है ये नाम

इस पर पायल का कहना है ये तो अभी बनवाया है 6 महीने पहले, पर अरमान जी का नाम 1 साल से है. ये अच्छा नहीं बना है, इसके नाम की स्पेलिंग अच्छी नहीं लग रही है. ये हटवा कर पूरा हाथ साफ करवा रही हूं. इससे मेरा हाथ पूरा खराब लग रहा है. दरअसल अभी ये अभी कह नही सकते की पायल ने कृतिका के नाम का टैटू हटवा दिया है, या फिर से कहीं ये भी कोई मजाक न हो.

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
पायल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स के लगातार कमेंट्स आ रहे है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा “बिग बॉस खत्म हो गया लेकिन इनका अभी भी जारी है”, दूसरे ने लिखा ” इनकी नौटंकी कब खत्म होगी”. एक यूजर लिखता है ” आप दोनो के बीच इतना प्यार था अब क्या हो गया, सब ठीक तो हैं न. अब देखने वाली बात होगी कि इसमें कितनी सच्चाई है.
Source: https://www.india.com/hindi-news/entert ... d-7172789/
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”