Page 1 of 1

Mumbai 26/11 : जल्द भारत आ सकता है मुंबई हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण का रास्त हुआ साफ

Posted: Sun Aug 18, 2024 6:52 am
by Realrider
Terrorist Tahawwur Rana : मुंबई में साल 2008 में हुए 26/11 आतंकवादी हमले में शामिल पाकिस्तानी मूल का कनाडाई बिजनेसमैन-आतंकी तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जा सकता है. अमेरिका की एक अदालत ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को लेकर फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत आतंकी तहव्वुर राणा को हिंदुस्तान के हवाले किया जा सकता है. अदालत ने 15 अगस्त को अपने फैसले में कहा, भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि राणा के प्रत्यर्पण की अनुमति देती है.’ प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील को लेकर आतंकी राणा ने ही कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन उसे अब बड़ा झटका लगा है और अदालत के फैसले को भारत की बड़ी जीत माना जा रहा है. राणा पर मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप है.

अदालत ने खारिज की तहव्वुर हुसैन राणा की याचिका
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, मामले की सुनवाई करने वाली अपीलीय अदालत ने अपने फैसले में कहा है, ‘भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत राणा को प्रत्यर्पित किए जाने की अनुमति है.’ तहव्वुर हुसैन राणा (63) ने कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी और अमेरिका के अपीलीय अदालत में याचिका की थी. अदालत ने तहव्वुर हुसैन राणा की याचिका खारिज कर दी. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने फैसला सुनाया कि आतंकवादी हमलों में उसकी कथित भागीदारी को लेकर उसे भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है. पैनल ने माना कि तहव्वुर हुसैन राणा का कथित अपराध संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि की शर्तों के अंतर्गत आता है.

जल्द भारत आ सकता है आतंकी तहव्वुर राणा
इस फैसले के बाद तहव्वुर राणा के जल्द भारत प्रत्यर्पित किए जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. तहव्वुर राणा साल 2008 के मुंबई में हुए भीषण आतंकी हमले में वांछित है. तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यवसायी है. उस पर भारत की आर्थिक राजधानी मुबई में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी संगठन को मदद देने के भी गंभीर आरोप हैं. अदालत ने राणा को एक विदेशी आतंकवादी संगठन को सहायता प्रदान करने के अलावा डेनमार्क में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की नाकाम साजिश रचने का भी दोषी ठहराया. हालांकि, राणा के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने का विकल्प है. भारत में अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए राणा के पास सभी कानूनी विकल्प खत्म नहीं हुए हैं.

पाकिस्तान से आए थे 10 आतंकवादी
बता दें कि साल 2008 में पाकिस्तान से नाव के जरिए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकी मुंबई में दाखिल हुए थे. उन आतंकियों ने करीब 60 घंटे तक मुंबई को बंधक बनाए रखा था. इस दौरान आतंकियों ने 160 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी. इस घटना में 26 विदेशी नागरिक भी मारे गए थे. इस हमले से पूरा देश स्तब्ध रह गया. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नौ आतंकियों को मार गिराया. जबकि, एक आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया. जिसे बाद में फांसी की सजा सुनाई गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी सेना में पूर्व चिकित्सा अधिकारी तहव्वुर हुसैन राणा 1990 में कनाडा चला गया था. शिकागो जाने से पहले वह कनाडा का नागरिक बन गया.
Source: https://www.india.com/hindi-news/india- ... n-7173714/

Re: Mumbai 26/11 : जल्द भारत आ सकता है मुंबई हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण का रास्त हुआ साफ

Posted: Thu Nov 28, 2024 1:12 pm
by johny888
तहव्वुर राणा पाकिस्तान से ताल्लुक रखता था और पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने में संकोच किया है। पाकिस्तान ने राणा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की, और इसके परिणामस्वरूप भारत को उसकी गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण में दिक्कतें आईं। पाकिस्तान की ओर से कोई सक्रिय सहयोग नहीं होने के कारण भारत के लिए उसे पाकिस्तान से लाना और न्याय दिलवाना कठिन हो गया।

Re: Mumbai 26/11 : जल्द भारत आ सकता है मुंबई हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण का रास्त हुआ साफ

Posted: Fri Nov 29, 2024 10:36 pm
by Bhaskar.Rajni
तहव्वुर राणा ही क्यों भारत पर जितने भी आतंकवादी हमले हुए सब में कहीं ना कहीं पाकिस्तान का ही हाथ होता है और पाकिस्तान इस बात को मानने से साफ इनकार कर देता है। कनाडा और दूसरे देशों में बैठे मूल रूप से पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए फंडिंग भेजते रहते हैं ।

Re: Mumbai 26/11 : जल्द भारत आ सकता है मुंबई हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण का रास्त हुआ साफ

Posted: Sat Dec 07, 2024 1:03 pm
by Kunwar ripudaman
मुंबई में साल 2008 में हुए 26/11 आतंकवादी हमले में शामिल पाकिस्तानी मूल का कनाडाई बिजनेसमैन-आतंकी तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जा सकता है. अमेरिका की एक अदालत ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को लेकर फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत आतंकी तहव्वुर राणा को हिंदुस्तान के हवाले किया जा सकता है. अदालत ने 15 अगस्त को अपने फैसले में कहा, भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि राणा के प्रत्यर्पण की अनुमति देती है.' प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील को लेकर आतंकी राणा ने ही कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन उसे अब बड़ा झटका लगा है और अदालत के फैसले को भारत की बड़ी जीत माना जा रहा है. राणा पर मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप है.

Re: Mumbai 26/11 : जल्द भारत आ सकता है मुंबई हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण का रास्त हुआ साफ

Posted: Fri Dec 13, 2024 6:17 am
by Suman sharma
अदालत ने 15 अगस्त को अपने फैसले में कहा, भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि राणा के प्रत्यर्पण की अनुमति देती है.' प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील को लेकर आतंकी राणा ने ही कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन उसे अब बड़ा झटका लगा है और अदालत के फैसले को भारत की बड़ी जीत माना जा रहा है. राणा पर मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप है।

Re: Mumbai 26/11 : जल्द भारत आ सकता है मुंबई हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण का रास्त हुआ साफ

Posted: Fri Dec 13, 2024 6:20 am
by Suman sharma
Kunwar ripudaman wrote: Sat Dec 07, 2024 1:03 pm मुंबई में साल 2008 में हुए 26/11 आतंकवादी हमले में शामिल पाकिस्तानी मूल का कनाडाई बिजनेसमैन-आतंकी तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जा सकता है. अमेरिका की एक अदालत ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को लेकर फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत आतंकी तहव्वुर राणा को हिंदुस्तान के हवाले किया जा सकता है. अदालत ने 15 अगस्त को अपने फैसले में कहा, भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि राणा के प्रत्यर्पण की अनुमति देती है.' प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील को लेकर आतंकी राणा ने ही कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन उसे अब बड़ा झटका लगा है और अदालत के फैसले को भारत की बड़ी जीत माना जा रहा है. राणा पर मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप है.
तहव्वुर हुसैन राणा ने कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी और अमेरिका के अपीलीय अदालत में याचिका की थी. अदालत ने तहव्वुर हुसैन राणा की याचिका खारिज कर दी. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने फैसला सुनाया कि आतंकवादी हमलों में उसकी कथित भागीदारी को लेकर उसे भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है.

Re: Mumbai 26/11 : जल्द भारत आ सकता है मुंबई हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण का रास्त हुआ साफ

Posted: Fri Dec 13, 2024 6:24 am
by Suman sharma
Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 29, 2024 10:36 pm तहव्वुर राणा ही क्यों भारत पर जितने भी आतंकवादी हमले हुए सब में कहीं ना कहीं पाकिस्तान का ही हाथ होता है और पाकिस्तान इस बात को मानने से साफ इनकार कर देता है। कनाडा और दूसरे देशों में बैठे मूल रूप से पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए फंडिंग भेजते रहते हैं ।
तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यवसायी है. उस पर भारत की आर्थिक राजधानी मुबई में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी संगठन को मदद देने के भी गंभीर आरोप हैं. अदालत ने राणा को एक विदेशी आतंकवादी संगठन को सहायता प्रदान करने के अलावा डेनमार्क में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की नाकाम साजिश रचने का भी दोषी ठहराया.

Re: Mumbai 26/11 : जल्द भारत आ सकता है मुंबई हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण का रास्त हुआ साफ

Posted: Fri Dec 13, 2024 4:29 pm
by Sonal singh
Suman sharma wrote: Fri Dec 13, 2024 6:20 am
Kunwar ripudaman wrote: Sat Dec 07, 2024 1:03 pm मुंबई में साल 2008 में हुए 26/11 आतंकवादी हमले में शामिल पाकिस्तानी मूल का कनाडाई बिजनेसमैन-आतंकी तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जा सकता है. अमेरिका की एक अदालत ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को लेकर फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत आतंकी तहव्वुर राणा को हिंदुस्तान के हवाले किया जा सकता है. अदालत ने 15 अगस्त को अपने फैसले में कहा, भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि राणा के प्रत्यर्पण की अनुमति देती है.' प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील को लेकर आतंकी राणा ने ही कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन उसे अब बड़ा झटका लगा है और अदालत के फैसले को भारत की बड़ी जीत माना जा रहा है. राणा पर मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप है.
तहव्वुर हुसैन राणा ने कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी और अमेरिका के अपीलीय अदालत में याचिका की थी. अदालत ने तहव्वुर हुसैन राणा की याचिका खारिज कर दी. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने फैसला सुनाया कि आतंकवादी हमलों में उसकी कथित भागीदारी को लेकर उसे भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है.
ऐसे आरोपियों को तो जेल में डाल देना चाहिए अब तक किस चीज का इंतजार कर रहे थे तहब्बुर हुसैन राणा 26 11 में हुए आतंकी हमले का दोषी है जिसमें हजारों लोग मारे गए थे और कितने लोग जख्मी हो गए थे वह मंजर बहुत ही भयानक और डरावना था जिससे पूरी मुंबई दहल गई थी और अच्छा ही हुआ की अदालत ने इसकी याचिका को खारिज कर दिया उसको भारत लाया जाए और इसको भी जैसे लोग शहीद हुए थे मारे थे ऐसे इसको भी फांसी दे दी जाए आरोपी तो है इसने बहुत बड़ा प्लान बनाकर मुंबई में दहशत को अंजाम दिया था 26 11 कि वह रात आज भी सबको याद है ऐसे लोगों को तो फांसी दे देनी चाहिए

Re: Mumbai 26/11 : जल्द भारत आ सकता है मुंबई हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण का रास्त हुआ साफ

Posted: Sat Dec 14, 2024 5:57 pm
by Suman sharma
Sonal singh wrote: Fri Dec 13, 2024 4:29 pm
Suman sharma wrote: Fri Dec 13, 2024 6:20 am
Kunwar ripudaman wrote: Sat Dec 07, 2024 1:03 pm मुंबई में साल 2008 में हुए 26/11 आतंकवादी हमले में शामिल पाकिस्तानी मूल का कनाडाई बिजनेसमैन-आतंकी तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जा सकता है. अमेरिका की एक अदालत ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को लेकर फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत आतंकी तहव्वुर राणा को हिंदुस्तान के हवाले किया जा सकता है. अदालत ने 15 अगस्त को अपने फैसले में कहा, भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि राणा के प्रत्यर्पण की अनुमति देती है.' प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील को लेकर आतंकी राणा ने ही कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन उसे अब बड़ा झटका लगा है और अदालत के फैसले को भारत की बड़ी जीत माना जा रहा है. राणा पर मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप है.
तहव्वुर हुसैन राणा ने कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी और अमेरिका के अपीलीय अदालत में याचिका की थी. अदालत ने तहव्वुर हुसैन राणा की याचिका खारिज कर दी. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने फैसला सुनाया कि आतंकवादी हमलों में उसकी कथित भागीदारी को लेकर उसे भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है.
ऐसे आरोपियों को तो जेल में डाल देना चाहिए अब तक किस चीज का इंतजार कर रहे थे तहब्बुर हुसैन राणा 26 11 में हुए आतंकी हमले का दोषी है जिसमें हजारों लोग मारे गए थे और कितने लोग जख्मी हो गए थे वह मंजर बहुत ही भयानक और डरावना था जिससे पूरी मुंबई दहल गई थी और अच्छा ही हुआ की अदालत ने इसकी याचिका को खारिज कर दिया उसको भारत लाया जाए और इसको भी जैसे लोग शहीद हुए थे मारे थे ऐसे इसको भी फांसी दे दी जाए आरोपी तो है इसने बहुत बड़ा प्लान बनाकर मुंबई में दहशत को अंजाम दिया था 26 11 कि वह रात आज भी सबको याद है ऐसे लोगों को तो फांसी दे देनी चाहिए
नवंबर 2008 के मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ उसकी अपील को अमेरिकी अदालत ने खारिज कर दिया है। अमेरिकी अदालत ने 15 अगस्त को अपने फैसले में कहा कि दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे भारत भेजा जा सकता है।

Re: Mumbai 26/11 : जल्द भारत आ सकता है मुंबई हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण का रास्त हुआ साफ

Posted: Sat Dec 14, 2024 7:25 pm
by Sarita
मुंबई 26 बात 11 में कितने लोग मारे गए थे 26/11 मुंबई आतंकी हमले में काम से कम 166 लोगों की जान चली गई जिनमें 20 सुरक्षा बल के सदस्य और 26 विदेशी शामिल थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए यह हमने लचके रे तैयबा के आतंकवादियों ने किए थे जो समुद्री रास्ते से पाकिस्तान से मुंबई आए थे