MP: 'रोका तो खत्म कर दूंगा...' रेत माफियाओं ने की नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश-

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1683
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

MP: 'रोका तो खत्म कर दूंगा...' रेत माफियाओं ने की नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश-

Post by LinkBlogs »

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रेत माफियों ने नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की है। पुलिस बल के साथ जब नायब तहसीलदार रेत माफियाओं के ट्रैक्टर को पकड़ने पहुंचे तो रेत माफियाओं ने फोन लगाकर धमकी दी। कहा की आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। आइंदा मेरे ट्रैक्टर को रोका तो स्पॉट पर ही ट्रैक्टर चढ़वा कर जान से खत्म कर दूंगा।
रेत माफियाओं ने दी धमकी.jpg
रेत माफियाओं ने दी धमकी.jpg (110.49 KiB) Viewed 25 times
उबड़ खाबड़ रास्तों से भगा ले गए ट्रैक्टर
ज़ब संडावता टप्पा में पदस्थ नायब तहसीलदार सारंगपुर से अपने कार्यालय जाने के लिए संडावता सारंगपुर मार्ग पर पहुंचे तो वहां से जा रहे रेत से भरे ट्रेक्टर को देखकर पूछा की कहां जा रहे हो? इतना पूछते ही रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से टक्कर मार दी। इससे तहसीलदार के वाहन के लेफ्ट साइड का कांच टूट गया। घटना के बाद दयाखेड़ी जाने वाले कच्चे उबड़ खाबड़ रास्तों में से ट्रैक्टर उतारकर भगा ले गए।

ट्रैक्टर चालक को पहचान लिया
नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने बताया की मैंने ट्रैक्टर चालक को पहचान लिया था। यह वही ट्रैक्टर चालक पवन भिलाला था, जिसको बीते 8 अगस्त को रेत से भरा हुआ पकड़ा था। ट्रैक्टर पर एक अन्य व्यक्ति नीरज भिलाला भी मौजूद था।

कीचड़ में फंसा मिला था ट्रैक्टर
नायब तहसीलदार ने बताया की घटना की सूचना तुरंत लीमा चौहान पुलिस को दी। पीछा किया तो ट्रैक्टर देदला गांव के खेत में कीचड़ में फंसा मिला। पुलिस को देदला गांव के लोगों ने बताया की ट्रैक्टर इतनी तेज गति से गांव की गलियों से निकला की उनके बच्चों को भी कुचल देता। पुलिस बल को देखकर दोनों युवक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकले।

रेत माफियाओं ने फोन पर दी धमकी
पुलिस और नायब तहसीलदार गांव में लोगों से घटना के संबंध में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान नायब तहसीलदार को फोन आया। फोन पर नायब तहसीलदार को बोला, 'भगवानसिंह पाल खजुरिया घाटा से बोल रहा हूं। क्या आपने मेरे ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका है। आपने 8 तारीख को भी मेरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ कर जब्त करने की कार्रवाई की थी। क्या कर लिया तुमने, उस दिन मेरे रेत भंडारण में 400 ट्रॉली का पंचनामा बनवाया बस इतना ही न, मैंने वहां से पूरी रेत ही गायब करवा दी। इसकी जानकारी सारंगपुर तहसीलदार को भी है। आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। मेरी ऊपर तक पहचान है। आइंदा मेरे ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की तो स्पॉट पर ही ट्रैक्टर चढ़वा कर जान से खत्म कर दूंगा।'
Source: https://www.indiatv.in/madhya-pradesh/r ... 18-1068471
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: MP: 'रोका तो खत्म कर दूंगा...' रेत माफियाओं ने की नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश-

Post by manish.bryan »

मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं का बढ़ता अत्याचार अभी हमने का नाम नहीं ले रहा है कि इसी बीच राजगढ़ में एक नायाब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलना का मामला सामने आया है जिसे सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मानव सांप सूंघ गया हो।

पुलिस की जांच में पता चला है कि नायब तहसीलदार को पहले संबंध में फोन पर बातचीत की गई उन्हें लगातार धमकियां दी गई और वह जब नहीं माने तो उन्हें इस तरह से ट्रैक्टर से कुचलना का प्रयास किया गया।

यह पुलिस प्रशासन की एक बहुत बड़ी हार है और पुलिस प्रशासन कुछ सबक लेना चाहिए कि मध्य प्रदेश में कैसे निरंतर भूमपिया और रेट तस्कर आदि कामना कर पाए।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “राजनीति”