Page 1 of 1
कंगना रनौत ने फिर साधा बॉलीवुड पर निशाना, स्टार्स को बताया 'मूर्ख', टिड्डियों से कर दी तुलना
Posted: Sun Aug 18, 2024 6:56 pm
by LinkBlogs
कंगना रनौत को बॉलीवुड पार्टियां पसंद नहीं हैं और ये बात खुद कंगना ने कही है। अभिनेत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच उन्होंने बॉलीवुड पार्टियों के प्रति अपनी नापसंदगी के बारे में खुलकर बात की है और कहा कि उन्हें इस तरह की गैदरिंग नहीं पसंद हैं। कंगना ने साफ किया कि वह कभी भी बॉलीवुड वालों से दोस्ती नहीं कर सकतीं। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों को मूर्ख बताते हुए उनकी तुलना 'टिड्डे' से कर दी।
कंगना ने खोली बॉलीवुड पार्टीज की पोल
राज शमानी के साथ बातचीत में कंगना ने बॉलीवुड पर फिर निशाना साधा और कहा कि वह इतने सालों से इंडस्ट्री में हैं, लेकिन आज तक उन्हें एक समझदार व्यक्ति नहीं मिला। कंगना ने कहा- 'मैं बॉलीवुड वाली इंसान नहीं हूं। मैं कभी भी उनसे दोस्ती नहीं कर सकती। वे अपने आप में इतने भरे हुए हैं, बिलकुल मूर्ख हैं। अगर वो शूटिंग नहीं कर रहे हैं तो उनका रूटीन, जागना, जिम करना, खाना, दोपहर में सोना, फिर उठना, कुछ देखना और फिर सो जाना है। जब वह मिलते हैं तो उनके पास कोई बात नहीं होती, वह सिर्फ ड्रिंक करते हैं अपने कपड़े और एक्सेसरी डिस्कस करते हैं, बस। वह शूटिंग ना करने पर बस इतना ही करते हैं। वह टिड्डे की तरह हैं, बिलकुल ब्लैंक।'
बॉलीवुड वालों से दोस्ती से ऐतराज
कंगना आगे कहती है- 'आप ऐसे लोगों से कैसे दोस्ती कर सकते हैं। उन्हें पता ही नही होता है कि दुनिया में क्या चल रहा है। मुझे बॉलीवुड में एक भी ऐसा सभ्य व्यक्ति नहीं मिला, जिस पर मुझे हैरानी है।' जैसे ही होस्ट ने कहा कि हो सकता है कि सारे स्टार्स एक जैसे ना हों तो जवाब में कंगना कहती हैं- 'कम ऑन यार, मैंने यह जानने के लिए बहुत बॉलीवुड देख लिया है, आप मुझे मत बताईये।'
बॉलीवुड पार्टीज को बताया ट्रॉमा
हालांकि, इस दौरान उन्होंने ये जरूर माना कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे डायरेक्टर और राइटर हैं, जिनसे बात करने की वजहें होती हैं। बॉलीवुड पार्टीज के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा- 'यह शर्मनाक है, वे इन पार्टियों में जो बातचीत करते हैं, वह शर्मनाक है।” कंगना ने इंडस्ट्री के कुछ कथित अभिनेताओं की नकल उतारी जो बॉलीवुड पार्टियों में अपने शेड्यूल, डाइट और डेटिंग अफवाहों पर चर्चा करते हैं। “यह ट्रॉमा है, मेरे लिए बॉलीवुड पार्टी किसी ट्रॉमा से कम नहीं है।'
Source:
https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 18-1068491
Re: कंगना रनौत ने फिर साधा बॉलीवुड पर निशाना, स्टार्स को बताया 'मूर्ख', टिड्डियों से कर दी तुलना
Posted: Fri Nov 15, 2024 7:58 pm
by manish.bryan
कंगना रानाउत जो किया बैक सांसद भी हैं अपने विभाग बोली के लिए जानी जाती हैं और उनके दिल में जो भी आता है वह बोल पड़ती हैं वह जरा सा भी ध्यान नहीं देखे कि किसकी बात किसी को बहुत बुरी भी लग सकती है।
लेकिन वह काफी नरम दिल की है और बॉलीवुड ने उनके साथ भरपूर खेल खेला हुआ है तो एक प्रताड़ित महिला कभी-कभी गुस्से में शेरनी का रूप धारण कर ले तो इसे बुरा नहीं मानना चाहिए और वह जो भी बोलते हैं उसे सही से देखा जाए तो बिल्कुल सत्य ही होता है हां थोड़ा बड़बोला पर उनके अंदर है लेकिन विषय वस्तु को गहराई समझे तो उनमें कोई कमी नहीं दिखती
Re: कंगना रनौत ने फिर साधा बॉलीवुड पर निशाना, स्टार्स को बताया 'मूर्ख', टिड्डियों से कर दी तुलना
Posted: Mon Nov 18, 2024 11:28 pm
by Bhaskar.Rajni
manish.bryan wrote: Fri Nov 15, 2024 7:58 pm
कंगना रानाउत जो किया बैक सांसद भी हैं अपने विभाग बोली के लिए जानी जाती हैं और उनके दिल में जो भी आता है वह बोल पड़ती हैं वह जरा सा भी ध्यान नहीं देखे कि किसकी बात किसी को बहुत बुरी भी लग सकती है।
लेकिन वह काफी नरम दिल की है और बॉलीवुड ने उनके साथ भरपूर खेल खेला हुआ है तो एक प्रताड़ित महिला कभी-कभी गुस्से में शेरनी का रूप धारण कर ले तो इसे बुरा नहीं मानना चाहिए और वह जो भी बोलते हैं उसे सही से देखा जाए तो बिल्कुल सत्य ही होता है हां थोड़ा बड़बोला पर उनके अंदर है लेकिन विषय वस्तु को गहराई समझे तो उनमें कोई कमी नहीं दिखती
मैं व्यक्तिगत रूप से कंगना रनौत को बहुत पसंद करती हूं और वह बहुत ही बिंदास है और दिल की बहुत अच्छी भी है हां उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि जो उनके मुंह में आता है वह कह देती है लेकिन इसे उनकी नेकदिली और साफ दिली समझनी चाहिए कि उन्हें बनावट या दिखावा करना नहीं आता है। अभी बहादुर भी है किसी से डरती नहीं है। उनके बयान विवादों में ही रहते हैं। हां उन्होंने संघर्ष भी बहुत किया है बहुत दर्द भी झेले होंगे। मनीष जी आपने बिल्कुल ठीक कहा कि गुस्से में भी शेरनी का रूप धारण कर लेती है शेरनी वैसे ही बहुत खतरनाक होती है और फिर घायल शेरनी तो घातक होती है।
Re: कंगना रनौत ने फिर साधा बॉलीवुड पर निशाना, स्टार्स को बताया 'मूर्ख', टिड्डियों से कर दी तुलना
Posted: Tue Nov 19, 2024 1:53 pm
by manish.bryan
Bhaskar.Rajni wrote: Mon Nov 18, 2024 11:28 pm
manish.bryan wrote: Fri Nov 15, 2024 7:58 pm
कंगना रानाउत जो किया बैक सांसद भी हैं अपने विभाग बोली के लिए जानी जाती हैं और उनके दिल में जो भी आता है वह बोल पड़ती हैं वह जरा सा भी ध्यान नहीं देखे कि किसकी बात किसी को बहुत बुरी भी लग सकती है।
लेकिन वह काफी नरम दिल की है और बॉलीवुड ने उनके साथ भरपूर खेल खेला हुआ है तो एक प्रताड़ित महिला कभी-कभी गुस्से में शेरनी का रूप धारण कर ले तो इसे बुरा नहीं मानना चाहिए और वह जो भी बोलते हैं उसे सही से देखा जाए तो बिल्कुल सत्य ही होता है हां थोड़ा बड़बोला पर उनके अंदर है लेकिन विषय वस्तु को गहराई समझे तो उनमें कोई कमी नहीं दिखती
मैं व्यक्तिगत रूप से कंगना रनौत को बहुत पसंद करती हूं और वह बहुत ही बिंदास है और दिल की बहुत अच्छी भी है हां उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि जो उनके मुंह में आता है वह कह देती है लेकिन इसे उनकी नेकदिली और साफ दिली समझनी चाहिए कि उन्हें बनावट या दिखावा करना नहीं आता है। अभी बहादुर भी है किसी से डरती नहीं है। उनके बयान विवादों में ही रहते हैं। हां उन्होंने संघर्ष भी बहुत किया है बहुत दर्द भी झेले होंगे। मनीष जी आपने बिल्कुल ठीक कहा कि गुस्से में भी शेरनी का रूप धारण कर लेती है शेरनी वैसे ही बहुत खतरनाक होती है और फिर घायल शेरनी तो घातक होती है।
कंगना रनौत अपनी बात पर बाकी से कहती हैं और कई सारी फिल्मों में वह जिस तरह से लीड रोल में अच्छी हैं या महिलाओं का चलचित्र पर एकाधिकार करने का दिलचस्प अवसर भी देता है क्योंकि बॉलीवुड के फिल्मों में डांस नंबर और हीरोइन को गर्लफ्रेंड या पत्नी की भूमिका तक ही सीमित रखा गया था।
कंगना रानाउत माननीय श्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी फैन है नहीं तो कैसे उनके खिलाफ भी हो जाए तो न जाने क्या-क्या बोल डालें इसलिए मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए खन्ना राणावत को जो उनके पाले में ही हमेशा दिखती हैं।
Re: कंगना रनौत ने फिर साधा बॉलीवुड पर निशाना, स्टार्स को बताया 'मूर्ख', टिड्डियों से कर दी तुलना
Posted: Tue Nov 19, 2024 8:30 pm
by Sonal singh
manish.bryan wrote: Tue Nov 19, 2024 1:53 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Mon Nov 18, 2024 11:28 pm
manish.bryan wrote: Fri Nov 15, 2024 7:58 pm
कंगना रानाउत जो किया बैक सांसद भी हैं अपने विभाग बोली के लिए जानी जाती हैं और उनके दिल में जो भी आता है वह बोल पड़ती हैं वह जरा सा भी ध्यान नहीं देखे कि किसकी बात किसी को बहुत बुरी भी लग सकती है।
लेकिन वह काफी नरम दिल की है और बॉलीवुड ने उनके साथ भरपूर खेल खेला हुआ है तो एक प्रताड़ित महिला कभी-कभी गुस्से में शेरनी का रूप धारण कर ले तो इसे बुरा नहीं मानना चाहिए और वह जो भी बोलते हैं उसे सही से देखा जाए तो बिल्कुल सत्य ही होता है हां थोड़ा बड़बोला पर उनके अंदर है लेकिन विषय वस्तु को गहराई समझे तो उनमें कोई कमी नहीं दिखती
मैं व्यक्तिगत रूप से कंगना रनौत को बहुत पसंद करती हूं और वह बहुत ही बिंदास है और दिल की बहुत अच्छी भी है हां उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि जो उनके मुंह में आता है वह कह देती है लेकिन इसे उनकी नेकदिली और साफ दिली समझनी चाहिए कि उन्हें बनावट या दिखावा करना नहीं आता है। अभी बहादुर भी है किसी से डरती नहीं है। उनके बयान विवादों में ही रहते हैं। हां उन्होंने संघर्ष भी बहुत किया है बहुत दर्द भी झेले होंगे। मनीष जी आपने बिल्कुल ठीक कहा कि गुस्से में भी शेरनी का रूप धारण कर लेती है शेरनी वैसे ही बहुत खतरनाक होती है और फिर घायल शेरनी तो घातक होती है।
कंगना रनौत अपनी बात पर बाकी से कहती हैं और कई सारी फिल्मों में वह जिस तरह से लीड रोल में अच्छी हैं या महिलाओं का चलचित्र पर एकाधिकार करने का दिलचस्प अवसर भी देता है क्योंकि बॉलीवुड के फिल्मों में डांस नंबर और हीरोइन को गर्लफ्रेंड या पत्नी की भूमिका तक ही सीमित रखा गया था।
कंगना रानाउत माननीय श्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी फैन है नहीं तो कैसे उनके खिलाफ भी हो जाए तो न जाने क्या-क्या बोल डालें इसलिए मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए खन्ना राणावत को जो उनके पाले में ही हमेशा दिखती हैं।
कंगना रानाउत एक प्रसिद्ध अभिनेत्री है भारतीय जनता पार्टी से हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से वह सांसद चुनकर आई है अपने तीखे बोल और अपने विचार रखने मैं कोई संकोच नहीं करती हैं बॉलीवुड मैं अपने दम पर टिकी हुई है अपनी बात करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है जैसे उद्धव ठाकरे को उन्होंने सीधी बात करते हुए चेतावनी दी थी कंगना रनौत जो भी बोलती हैं अच्छा बोलती है अच्छी अभिनेत्री के साथ-साथ एक अब एक भारतीय जनता पार्टी की बहुत अच्छी और ग्रेट नेता है।
Re: कंगना रनौत ने फिर साधा बॉलीवुड पर निशाना, स्टार्स को बताया 'मूर्ख', टिड्डियों से कर दी तुलना
Posted: Tue Nov 19, 2024 9:41 pm
by johny888
कंगना रनौत एक बहुत ही उम्दा अभिनेत्री है और अपने खुले विचारो के लिए जानी भी जाती है। समय समय पर उनको उनके खुले व्यक्तित्व की वजह से परेशानियां भी झेलनी पड़ी है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ की अच्छी बात है अपने विचार व्यक्त करना पर क्या हम जो कह रहे है उसके बारे में या उससे संबधित, मेरा मतलब रियल फैक्ट्स हमे पता है या पब्लिसिटी स्टंट के लिए जो मुँह में आया बोल दिया। ये तो बिलकुल गलत है उन्होंने जो भी बोलै, कभी किसी भी कमैंट्स को उन्होंने डिटेल्स में फैक्ट्स एंड प्रूफ के बेसिस पे समझाया। उन्होंने ने तो एक बार इंडियन गोड शिव पर भी सवाल कर दिए थे। बाकि आप सब समझदार हो मैं क्या कहना चाह रहा हूँ।
Re: कंगना रनौत ने फिर साधा बॉलीवुड पर निशाना, स्टार्स को बताया 'मूर्ख', टिड्डियों से कर दी तुलना
Posted: Wed Nov 20, 2024 3:30 pm
by Gaurav27i
कंगना राणावत यूं तो आप सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि पॉलिटिक्स में भी एक एमपी का दर्द हासिल कर चुकी है ऐसे में वह अपनी बाबा की के लिए और बॉलीवुड को निशाना बनाने के लिए हमेशा सुरक्षा में रही है अभी हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के तमाम बड़े नाम को वह एक्ट्रेस को एक छोटे से टेडी वह बाद दिमाग बताया है अब यह तो वही जानती हैं कि क्या वह कोई पब्लिसिटी स्टंट के लिए करती हैं या फिर उनकी इस बात पर जरा सी भी कोई सच्चाई है