Page 1 of 1

यूपी के उपचुनाव में मायावती की एंट्री, मिल्कीपुर सीट पर बसपा ने उतारा अपना उम्मीदवार

Posted: Mon Aug 19, 2024 7:38 am
by Realrider
उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। भाजपा, सपा और कांग्रेस तीनों ही चुनाव में ताल ठोक रही हैं। इस बीच मायावती की पार्टी बसपा की भी एंट्री हो चुकी है। दरअसल बहुजन समाज पार्टी ने मिल्कीपुर सीट के लिए प्रभारी और प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस सीट से बसपा ने रामकोपाल कोरी को अपना विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी रामगोपाल कोरी को 46 हजार वोट मिले थे। इसी के साथ वह तीसरे स्थान पर थे। बता दें कि इससे पहले मायावती ने घोषणा की थी कि यूपी के उपचुनाव में सभी सीटों पर बसपा अपने उम्मीदवार उतारेगी।

भाजपा को लेकर क्या है राय?
वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा की 10 सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से ठीक-ठाक चुनौती मिल सकती है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि उपचुनाव वाले ज्यादातर क्षेत्रों के सामाजिक समीकरण भाजपा के पक्ष में नहीं हैं। उत्तर प्रदेश में नौ विधायकों के सांसद चुने जाने और कानपुर नगर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक को आगजनी मामले में सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद रिक्त हुई 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। हालांकि, अभी उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई है। भाजपा ने उपचुनाव में सभी 10 सीट जीतने का संकल्प लिया है, लेकिन जानकारों का कहना है कि पार्टी के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होगा, क्योंकि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।

यूपी भाजपा के अध्यक्ष ने कही ये बात
लखनऊ के डॉ.राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के आंबेडकर सभागार में 14 जुलाई को आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा था, ''आइए हम सब मिलकर संकल्प लें कि 10 विधानसभा सीट पर होने वाले आगामी उपचुनावों में शत-प्रतिशत विजय हासिल करेंगे।'' प्रदेश अध्यक्ष के इस आह्वान के बाद से ही भाजपा ने संगठन से लेकर बूथ स्तर तक पर तैयारियां तेज कर दी हैं और मंत्रियों एवं पदाधिकारियों को एक-एक विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव प्रबंधन का जिम्मा संभाल रहे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''अभी उपचुनाव की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन पार्टी ने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा और उसके सहयोगी दल मिलकर सभी 10 सीट पर जीत दर्ज करेंगे।''
Source: https://www.indiatv.in/uttar-pradesh/ma ... 18-1068567

Re: यूपी के उपचुनाव में मायावती की एंट्री, मिल्कीपुर सीट पर बसपा ने उतारा अपना उम्मीदवार

Posted: Mon Aug 19, 2024 3:18 pm
by manish.bryan
बहुत समय से सन्नाटे में बनी हुई और लोकसभा चुनाव में भी खुलकर प्रदर्शन न कर पाने वाली उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुशी मायावती की एंट्री मिल्कीपुर सीट पर से बहुजन समाज पार्टी ने रखा है। संज्ञान हूं कि उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं और इसमें सभी बड़ी पार्टियों जैसे बीजेपी समाजवादी पार्टी कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने अपनी कमर कस ली है और मायावती जी को इसमें मिल्कीपुर सीट से नामांकन दिया गया है वहां से इन्होंने अपनी उम्मीदवारी दर्ज की है।

भाजपा प्रवक्ताओं की तरफ से यह कहा जा रहा है कि उनके सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रतिद्वंदी उनको बराबर टक्कर देंगे।