Page 1 of 1

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए माताओं और बुजुर्गों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा, ट्रस्ट ने किया ऐलान

Posted: Mon Aug 19, 2024 7:39 am
by Realrider
अयोध्या: रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ होती है। ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट ने मातृशक्ति और बुजुर्ग राम भक्तों के लिए सराहनीय कदम उठाया है। अब गोद में बच्चे लेने वाली माताओं के अलावा बुजुर्गों को भी ट्रस्ट की ओर से बड़ी सहूलियत मिलेगी। राम मंदिर ट्रस्ट नवजात बच्चे की मां और बुजुर्ग व्यक्तियों को सुगम दर्शन पास उपलब्ध कराएगा।

एक सहायक भी मिलेगा
सुगम दर्शन पास के साथ एक सहायक भी माताओं और बुजुर्गों के साथ मौजूद रहेगा। राम मंदिर ट्रस्ट ने ये बड़ा निर्णय लिया है। दरअसल भीड़ में नवजात बच्चों और बुजुर्गों को दर्शन करने में दिक्कत होती थी। इस परेशानी को दूर करने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा ये फैसला लिया गया।

पास के दुरुपयोग को रोकने के लिए नवजात बच्चों की मां और 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की फोटो भी पास में दर्ज होगी।

राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी का बयान आया सामने
राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन रामलला के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। भीड़ में वृद्धजनों को चलने में असुविधा होती है। इसके साथ ही छोटे बच्चों की मां को भी खास समस्या का सामना करना पड़ता है। प्रकाश गुप्ता ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है कि जिसकी भी गोद में नवजात बच्चे हैं या जो 70 साल से ज्यादा की आयु के बुजुर्ग हैं, उन्हें सुगम दर्शन पास जारी किया जाएगा। इसके साथ ही अस्वस्थ और चलने में असमर्थ लोगों को राम मंदिर ट्रस्ट सहायक भी उपलब्ध कराएगा। पास के दुरुपयोग को रोकने के लिए वृद्ध जन और नवजात बच्चों की मां की फोटो सुगम दर्शन पास पर अंकित रहेगी। (इनपुट: अखंड सिंह)
Source: https://www.indiatv.in/uttar-pradesh/mo ... 18-1068612

Re: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए माताओं और बुजुर्गों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा, ट्रस्ट ने किया ऐलान

Posted: Fri Nov 29, 2024 1:45 pm
by Bhaskar.Rajni
अयोध्या में राम मंदिर बना प्रत्येक भारतवासी का सपना था और अब सदियों बाद जब यह सपना पूरा हुआ तब प्रत्येक हिंदू के मन में यह तीव्र इच्छा है कि वे अयोध्या रामलला के दर्शन करके आए ऐसे में अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए माता और बुजुर्गों को जो विशेष सुविधा प्रदान की गई है वह सराहनीय कदम है।