Source: https://www.indiatv.in/entertainment/ot ... 18-1068442तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की हालिया रिलीज फिल्म 'रायन' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ये एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें धनुष के लुक और अंदाज की खूब चर्चा रही। 26 जुलाई को रिलीज हुई रायन के डायरेक्टर भी खुद धनुष ही हैं और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 150 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था। तो अगर आपको भी दक्षिण भारतीय फिल्मों में दिलचस्पी है तो चलिए आपको बताते हैं कि ये फिल्म आप कब और कहां देख सकेंगे।
कहां और कब देख सकेंगे रायन?
'रायन' में धनुष मुख्य भूमिका में हैं। प्राइम वीडियो ने अनाउंस किया है कि तमिल एक्शन ड्रामा "रायन" का ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर 23 अगस्त को किया जाएगा। सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन के अंदर बनी इस फिल्म को धनुष ने डायरेक्ट करने के साथ लीड रोल निभाया है। रायन में एसजे सूर्या, सेल्वा राघवन, सरवनन, संदीप किशन, कालिदास जयराम, दुशारा विजयन, प्रकाश राज और अपर्णा बालमुरली जैसे टैलेंटेड एक्टर्स अहम रोल्स में हैं।
धनुष की 50वीं फिल्म
रायन धनुष की 50वीं फिल्म है और यह प्राइम वीडियो पर तमिल में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी, साथ ही तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में डब किए गए वर्जन भी उपलब्ध होंगे। यह 23 अगस्त से भारत और 240 अन्य देशों और क्षेत्रों में देखा जा सकेगा। सुपरस्टार धनुष की इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का एक्टर के फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म होने वाला है।
क्या है रायन की कहानी?
रायन की कहानी चार भाई- बहनों को है, को खुद की सुरक्षा के लिए गांव छोड़ कर शहर आ जाते हैं। बड़े होते ही, मनिकम (कालिदास जयराम) एक इमानदार कॉलेज स्टूडेंट होता है, मुथु (सुदीप किशन) आवेगी करता है, और रायन (धनुष) जिम्मेदार पिता जैसी भूमिका निभाते हैं। उनका रिश्ता उनकी बहन दुर्गा (दुशारा विजयन) के इर्द-गिर्द घूमता है। दुर्गा की शादी करने की रायन की कोशिश उसे दो गैंगस्टर्स, सेथु (एसजे सूर्या) और दुरई (सरवनन) के बीच सत्ता संघर्ष में ले जाती है। शहर में एक नया पुलिस अधिकारी (प्रकाश राज) शहर को साफ करने की कोशिश करने के लिए स्थिति का फायदा उठाता है। कहानी रायन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बढ़ती चुनौतियों के बीच अपने परिवार की रक्षा करने के लिए लड़ता है।
ओटीटी रिलीज के लिए तैयार धनुष की एक्शन-ड्रामा रायन, जानें कब और कहां देखें 150 करोड़ी फिल्म
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
ओटीटी रिलीज के लिए तैयार धनुष की एक्शन-ड्रामा रायन, जानें कब और कहां देखें 150 करोड़ी फिल्म
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 942
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: ओटीटी रिलीज के लिए तैयार धनुष की एक्शन-ड्रामा रायन, जानें कब और कहां देखें 150 करोड़ी फिल्म
ओट पर छेड़े युद्ध में जहां बड़े-बड़े स्टार आगे बढ़कर अपने अभिनय और कलाकारी के प्रदर्शन पर रोज नए आयाम खड़े कर रहे हैं इसी बीच दक्षिण भारत के मशहूर एक्टर धनुष जीने अपनी ओट रिलीज की है जिसे करीब अभी तक 150 करोड रुपए का कलेक्शन किया जा चुका है।
दक्षिण भारत के किसी कलाकार द्वारा इतना उत्कृष्ट प्रदर्शन आज तक कभी देखने को नहीं मिला है यह धनुष की 50वीं फिल्म भी साथ में है।
इस ओट का ट्रेलर मैं खुद भी देखा है और यह पूरी कहानी रेयान के ऊपर है जो की चार भाई–बहन हैं, जिन्होंने कुछ सुरक्षा कर्ण की वजह से गांव को छोड़कर शहर में आ जाते हैं और वहां धीमे-धीमे इनके बीच में कहानी आगे बढ़ती है और शहर में क्या होता है यही उसे ओट में दिखाया गया है कि कैसे वन नए रोज बढ़ती चुनौतियों का सामना करते हैं और अपने परिवार की सुरक्षा की रक्षा करते हैं।
दक्षिण भारत के किसी कलाकार द्वारा इतना उत्कृष्ट प्रदर्शन आज तक कभी देखने को नहीं मिला है यह धनुष की 50वीं फिल्म भी साथ में है।
इस ओट का ट्रेलर मैं खुद भी देखा है और यह पूरी कहानी रेयान के ऊपर है जो की चार भाई–बहन हैं, जिन्होंने कुछ सुरक्षा कर्ण की वजह से गांव को छोड़कर शहर में आ जाते हैं और वहां धीमे-धीमे इनके बीच में कहानी आगे बढ़ती है और शहर में क्या होता है यही उसे ओट में दिखाया गया है कि कैसे वन नए रोज बढ़ती चुनौतियों का सामना करते हैं और अपने परिवार की सुरक्षा की रक्षा करते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Re: ओटीटी रिलीज के लिए तैयार धनुष की एक्शन-ड्रामा रायन, जानें कब और कहां देखें 150 करोड़ी फिल्म
हमारे देश में फिल्मे बनती हैं शादी पर, परिवार पर| इसके अलावा कोई अवधारणा/कांसेप्ट ही नहीं है|
लगता है लोग सिनेमा हाल में फिल्म नहीं देख रहे हैं|
लगता है लोग सिनेमा हाल में फिल्म नहीं देख रहे हैं|

-
- जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: ओटीटी रिलीज
ओटीटी (ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग) प्लेटफॉर्म्स ने फिल्म इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाया है। इन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से दर्शक अपने पसंदीदा कंटेंट को किसी भी समय और कहीं भी देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़्नी+ हॉटस्टार, और अन्य जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने फिल्म देखने के अनुभव को और भी सुलभ और व्यक्तिगत बना दिया है।
ओटीटी फिल्में स्वतंत्र निर्माताओं को भी मौका देती हैं, जो पारंपरिक सिनेमाघरों में जगह बनाने में कठिनाई महसूस करते हैं। इसके अलावा, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाली फिल्में आमतौर पर विविध और प्रयोगात्मक होती हैं, क्योंकि उन्हें बड़े बॉक्स ऑफिस दबाव का सामना नहीं करना पड़ता।
इस बदलाव का एक और बड़ा लाभ यह है कि दर्शक अब ग्लोबली विविध कंटेंट का आनंद ले सकते हैं, जो उनके स्थानीय सिनेमाघरों में नहीं मिलता। इसके अलावा, ये प्लेटफॉर्म्स अक्सर हाई-क्वालिटी प्रोडक्शन और अनोखी कहानियों की पेशकश करते हैं।
ओटीटी ने एक नया युग शुरू किया है, जहाँ फिल्में और शो सीधे दर्शकों तक पहुंचते हैं, और यह मनोरंजन उद्योग के भविष्य को आकार दे रहा है।
ओटीटी फिल्में स्वतंत्र निर्माताओं को भी मौका देती हैं, जो पारंपरिक सिनेमाघरों में जगह बनाने में कठिनाई महसूस करते हैं। इसके अलावा, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाली फिल्में आमतौर पर विविध और प्रयोगात्मक होती हैं, क्योंकि उन्हें बड़े बॉक्स ऑफिस दबाव का सामना नहीं करना पड़ता।
इस बदलाव का एक और बड़ा लाभ यह है कि दर्शक अब ग्लोबली विविध कंटेंट का आनंद ले सकते हैं, जो उनके स्थानीय सिनेमाघरों में नहीं मिलता। इसके अलावा, ये प्लेटफॉर्म्स अक्सर हाई-क्वालिटी प्रोडक्शन और अनोखी कहानियों की पेशकश करते हैं।
ओटीटी ने एक नया युग शुरू किया है, जहाँ फिल्में और शो सीधे दर्शकों तक पहुंचते हैं, और यह मनोरंजन उद्योग के भविष्य को आकार दे रहा है।