iPhone बनाने वाली Foxconn का भारत में कारोबार 10 अरब डॉलर के पार, जानिए कितना किया है इन्वेस्टमेंट

अपनी मन पसंद चीजों की खरीद फरोख्त यहां करें।
अपनी सेवाओं का प्रचार भी यहां किया जा सकता है।
मर्यादा का पालन अपेक्षित है।
Post Reply
Realrider
Posts: 1272
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

iPhone बनाने वाली Foxconn का भारत में कारोबार 10 अरब डॉलर के पार, जानिए कितना किया है इन्वेस्टमेंट

Post by Realrider »

कॉन्ट्रैक्ट पर आईफोन का उत्पादन करने वाली फॉक्सकॉन (Foxconn) का भारत में कारोबार 2024 तक 10 अरब डॉलर के पार हो गया है। कंपनी के चेयरमैन यंग लियू ने यह जानकारी दी। कंपनी के अनुसार, फॉक्सकॉन ने अब तक भारत में 1.4 अरब डॉलर का निवेश किया है। लियू ने कहा, "पिछले साल तक हमने 10 अरब डॉलर से अधिक का कारोबार किया है। हम आने वाले साल में और भी बहुत कुछ करेंगे।" वह शनिवार को फॉक्सकॉन के संयंत्र के पास कंपनी के केवल महिलाओं के लिए बने आवासीय परिसर के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।

पद्म भूषण से हैं सम्मानित
पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित लियू ने कहा कि देश की अपनी वर्तमान यात्रा के दौरान उन्होंने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की और महसूस किया कि भारत उन्नति की ओर अग्रसर है। इस वर्ष 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने के बाद लियू की यह पहली भारत यात्रा है। लियू ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के साथ अपनी लगभग एक सप्ताह लंबी भारत यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में फॉक्सकॉन के निवेश पर चर्चा की।

3 राज्यों के सीएम से की मुलाकात
लियू ने इन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्य के मंत्रियों से भी मुलाकात की। कंपनी के महिला आवासीय परिसर का उद्घाटन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने किया। उद्घाटन के दौरान लियू ने कहा कि कंपनी स्त्री-पुरूष का अंतर किये बिना कर्मचारियों को नियुक्त करती है, लेकिन भारत में महिलाओं, विशेषकर विवाहित महिलाओं ने इसके प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। फॉक्सकॉन के चेयरमैन ने कहा कि भारत में ताइवान की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी द्वारा सभी प्रकार की नियुक्तियों में बढ़ोतरी का रुझान है।
Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/i ... 18-1068615
ritka.sharma
Posts: 201
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: iPhone बनाने वाली Foxconn का भारत में कारोबार 10 अरब डॉलर के पार, जानिए कितना किया है इन्वेस्टमेंट

Post by ritka.sharma »

भारत एक विकासशील देश है पहले की अपेक्षा भारत में काफी विकास देखने को मिला है लीव को आज केस में में कौन नहीं जानता होगा हाल ही में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया है उन्होंने पिछले वर्ष भारत में एक पॉइंट चार अरब डॉलर का निवेश किया है उन्होंने बताया है कि आने वाले समय में वह इससे ज्यादा अच्छा करेंगे भारत में ताइवान की प्रमुख कंपनियों में बढ़ोतरी के रुझान देखने को मिल सकते हैं।
Post Reply

Return to “व्यापार और बाज़ार”