Raksha Bandhan: राहुल गांधी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी, बहन प्रियंका के साथ शेयर की फोटो
Posted: Mon Aug 19, 2024 10:41 am
Source: https://www.jagran.com/news/national-ra ... 80808.htmlडिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज पूरे देश में श्रावण मास के अंतिम सोमवार के साथ ही भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षा बंधन हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाईयों की कलाई पर पवित्र रक्षा सूत्र बांध रही हैं और उनके कुशल क्षेम की प्रार्थना कर रही हैं।
इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रक्षाबंधन की देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ फोटो शेयर की है।
रक्षा सूत्र पावन रिश्ते को सदैव मजबूती से जोड़े रहे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल ने एक्स पर लिखा, "भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे।"