IIFA 2024 अवॉर्ड: बेस्ट एक्टर की रेस में शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर, जानें हीरोइनों में किसका दबदबा

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1542
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

IIFA 2024 अवॉर्ड: बेस्ट एक्टर की रेस में शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर, जानें हीरोइनों में किसका दबदबा

Post by Realrider »

इस साल IIFA का आयोजन होने वाला है। इसी कड़ी में सोमवार 19 अगस्त को इस साल के लिए सभी श्रेणियों में नामांकितों की घोषणा कर दी गई है। रणबीर कपूर अभिनीत 'एनिमल' 11 नामांकन के साथ दौड़ में सबसे आगे है। इसके ठीक पीछे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है जिसे 10 नॉमिनेशन मिले हैं। शाहरुख खान की सबसे सफल फिल्में 'जवान' और 'पठान' भी लिस्ट में शामिल हैं। विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' को भी 5 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म

विधु विनोद चोपड़ा- 12वीं फेल
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा- एनिमल
हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
गौरी खान- जवान
साजिद नाडियाडवाला, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा- सत्यप्रेम की कथा
रोनी स्क्रूवाला- सैम बहादुर

निर्देशन

विधु विनोद चोपड़ा- 12वीं फेल
संदीप रेड्डी वंगा- एनिमल
करण जौहर- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
एटली -जवान
सिद्धार्थ आनंद -पठान
अमित राय -ओएमजी 2

बेस्ट परफॉर्मेंस फीमेल

रानी मुखर्जी- श्रीमती चटर्जी वर्सेज नॉर्वे
आलिया भट्ट- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
दीपिका पादुकोन- पठान
कियारा आडवाणी- सत्यप्रेम की कथा
तापसी पन्नू- डंकी

बेस्ट परफॉर्मेंस मेल

विक्रांत मैसी- 12वीं फेल
रणबीर कपूर- एनिमल
रणवीर सिंह- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
शाहरुख खान- जवान
विक्की कौशल- सैम बहादुर
सनी देओल- गदर 2

बेस्ट परफॉर्मेंस सपोर्टिंग रोल फीमेल

तृप्ति डिमरी- एनिमल
गीता अग्रवाल शर्मा- 12वीं फेल
सान्या मल्होत्रा- सैम बहादुर
जया बच्चन- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
शबाना आजमी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

बेस्ट परफॉर्मेंस सपोर्टिंग रोल मेल

धर्मेंद्र- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
गजराज राव- सत्यप्रेम की कथा
तोता रॉय चौधरी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
अनिल कपूर- एनिमल
जयदीप अहलावत-एन एक्शन हीरो

बेस्ट परफॉर्मेंस निगेटिव रोल

बॉबी देओल- एनिमल
जॉन अब्रहाम- पठान
विजय सेतुपति- जवान
इमरान हाशमी- टाइगर 3
यामी गौतम- ओएमजी 2

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन

प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केमसन, हर्षवर्द्धन, रामेश्वर-एनिमल
प्रीतम- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
विशाल और शेखर- पठान
अनिरुद्ध रविचंदर- जवान
सचिन और जिगर- जरा हटके जरा बचके
शांतनु मोइत्रा-12वीं फेल

प्लेबैक सिंगर मेल

अरिजीत सिंह- एनिमल
भूपिंदर बब्बल- एनिमल
विशाल मिश्रा- एनिमल
अरिजीत सिंह- पठान
दिलजीत दोसांझ- डंकी

प्लेबैक सिंगर फीमेल

श्रेया घोषाल- एनिमल
शिल्पा राव- पठान
शिल्पा राव- जवान
श्रेया घोषाल- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
दीप्ति सुरेश- जवान
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 19-1068737

Tags:
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: IIFA 2024 अवॉर्ड: बेस्ट एक्टर की रेस में शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर, जानें हीरोइनों में किसका दबदबा

Post by manish.bryan »

हालांकि इनमें से किसी भी फिल्म को मैंने नहीं देखा है लेकिन यूट्यूब पर श्याम बहादुर के कुछ क्लिप्स जरूर देखे हैं और जैसा नाम से ही पता चलता है की बाकी फिल्म में फिल्म का प्रारूप क्या होगा और से बहादुर में क्या होगा तो यह बहुत अच्छी बात है की श्याम बहादुर को ही बेस्ट फिल्म का दर्जा मिले और इसमें कम कर रहे हैं अभिनेता नेक बहुत ही बेहतरीन ढंग से एक फौजी का रुलादा किया है क्योंकि वह बहुत ही सामान्य से दिखते हैं तो इस तरह का रोल बाकी उनके लिए बहुत चैलेंजिंग था और एक फौजी बना इतना आसान नहीं होता है वह शौर्य आप जब तक वह वर्दी आपके ऊपर नहीं लगती है तब तक आपके अंदर से वह भावना ही नहीं आ पाएगी तो कोई भी अनजान आदमी अगर यह वर्दी पहनकर अगर ऐसा रोल कर पता है तो स्वयं बहादुर में वाकई उनके अभिनय की मैं बुरी बुरी प्रशंसा करूंगा।
संगीत में प्रीतम और विशाल दोनों वाकई संजीदा संगीत देने में माहिर है और इस समय बॉलीवुड को साउथ इंडियन फिल्म से जरूर सीखना चाहिए कि वहां पर जिस तरह से असली अभिनय और असली पटकथा और असली फिल्मों का चुनाव हो रहा है वैसे हमारी मिर्च मसाला रोमांटिक लव स्टोरी से उत्तर भारत भी अब बोर हो चुका है उसे भी कुछ ऑप्शन जीत विषय वस्तु पर फिल्में पसंद है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”