डिलीवरी को बचे बस कुछ दिन, व्हाइट सूट पहन निकलीं दीपिका पादुकोण, दुपट्टे में छिपाया बेबी बंप

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1542
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

डिलीवरी को बचे बस कुछ दिन, व्हाइट सूट पहन निकलीं दीपिका पादुकोण, दुपट्टे में छिपाया बेबी बंप

Post by Realrider »

दीपिका पादुकोण सितंबर में मां बनने वाली हैं। अभिनेत्री के फैंस को उनके होने वाले बेबी का बेसब्री से इंतजार है। अभिनेत्री की ड्यू डेट नजदीक है और इससे पहले रविवार रात दीपिका को मुंबई में घूमते हुए देखा गया। वीडियो में दीपिका पादुकोण सफेद सूट पहने हैं और अपनी कार की ओर जाती नजर आ रही हैं। इस दौरान अभिनेत्री दुपट्टे से अपना बड़ा सा बेबी बंप छुपाती दिखीं। इस दौरान अभिनेत्री के साथ मौजूद उनका सिक्योरिटी गार्ड उनका पूरा ध्यान रखते नजर आ रहे हैं। दीपिका के साथ एक महिला गार्ड को भी देखा जा सकता है।

सितंबर में पहले बच्चे का स्वागत करेंगी दीपिका पादुकोण
इससे पहले भी अभिनेत्री को कुछ दिन पहले डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान उन्होंने ग्रीन कलर का कम्फर्टेबल आउटफिट पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दीपिका के इस लुक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे, जिसमें वह एक बच्चे पर प्यार लुटाती भी दिखीं और उनका ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया था।



फरवरी में शेयर की थी गुड न्यूज
बता दें, दीपिका और रणवीर ने इस साल की शुरुआत में फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। कपल ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी फैंस संग शाझा की और बताया कि बच्चे का जन्म सितंबर 2024 में होगा। जिसके बाद दोनों को हर तरफ से बधाईयां मिलने लगीं। अब जब दीपिका की ड्यू डेट नजदीक है तो फैंस बेसब्री से 'बेबी दीपवीर' के जन्म की खबर का इंतजार कर रहे हैं।

सिंघम 3 में निभाएंगी शक्ति शेट्टी का किरदार
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार जून में रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी में नजर आई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ की कमाई की। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे स्टार लीड रोल में दिखाई दिए थे। अब फैंस को सिंघम 3 का इंतजार है, जिसमें दीपिका शक्ति शेट्टी का किरदार निभाती नजर आएंगी।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 19-1068713

Tags:
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”