Page 1 of 1

Indian Bank में 300 LBO पदों की भर्ती, ग्रेजुएट्स 2 सितंबर तक करें अप्लाई

Posted: Tue Aug 20, 2024 8:17 am
by Realrider
Sarkari Naukri: बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. इंडियन बैंक में 300 लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) स्केल-1 के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. यह भर्ती विभिन्न राज्यों में की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर तक जारी रहेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइये आवेदन करने से पहले पदों के ब्योरा, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क आदि जरूरी जानकारी के बारे में जान लें.

पदों की संख्या और वितरण
इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) स्केल-1 के कुल 300 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. पदों का वितरण निम्नलिखित है:

तमिलनाडु: 10 पद
आंध्र प्रदेश: 50 पद
तेलंगाना: 50 पद
महाराष्ट्र: 4 पद
कर्नाटक: 35 पद
गुजरात: 15 पद
इंडियन बैंक में नौकरी के लिए आवश्यक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2024 तक 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 1000 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए: 150 रुपये
चयन प्रक्रिया
इंडियन बैंक में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होगी:

लिखित परीक्षा: 200 अंकों की
इंटरव्यू: 100 अंकों का
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
इंडियन बैंक में कैसे अप्लाई करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.
Source: https://www.india.com/hindi-news/career ... r-7175216/