खाद्य महंगाई में राहत मिलने की दिख रही उम्मीद, अगस्त में अनाज, दाल और खाद्य तेल के दाम में नरमी

अपनी मन पसंद चीजों की खरीद फरोख्त यहां करें।
अपनी सेवाओं का प्रचार भी यहां किया जा सकता है।
मर्यादा का पालन अपेक्षित है।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1590
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

खाद्य महंगाई में राहत मिलने की दिख रही उम्मीद, अगस्त में अनाज, दाल और खाद्य तेल के दाम में नरमी

Post by LinkBlogs »

खाद्य महंगाई में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। अर्थव्यवस्था की स्थिति पर सोमवार को जारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बुलेटिन में कहा गया है कि अनाज, दाल और खाद्य तेल की कीमतों में अगस्त में व्यापक स्तर पर नरमी देखी गई है। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में सालाना बदलाव के आधार पर मापी जाने वाली सकल (हेडलाइन) मुद्रास्फीति बीते माह जुलाई में घटकर 3.5 प्रतिशत पर आ गयी जो जून में 5.1 प्रतिशत थी। भाषा की खबर के मुताबिक, रिजर्व बैंक के अगस्त माह के बुलेटिन में कहा गया है कि महंगाई दर में 1.54 प्रतिशत की कमी का कारण 2.9 प्रतिशत का अनुकूल तुलनात्मक आधार है। इससे 1.4 प्रतिशत से अधिक का सकारात्मक असर पड़ा है।

आलू के दाम लगातार ऊंचे
खबर के मुताबिक, रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा की अगुवाई वाली टीम के लिखे लेख में कहा गया है कि अगस्त महीने में अबतक (12 तक) खाद्य वस्तुओं के दाम के आंकड़ों से पता चलता है कि अनाज, दाल और खाद्य तेल की कीमतों में व्यापक स्तर पर नरमी आई है। सब्जियों में आलू के दाम लगातार ऊंचे बने हुए हैं जबकि प्याज तथा टमाटर के दाम में कमी आई है। बुलेटिन में- क्या खाद्य कीमतों का असर अन्य क्षेत्रों पर हो रहा है? शीर्षक से लिखे लेख में कहा गया है कि 2022-23 से मुख्य (कोर) मुद्रास्फीति में कमी आ रही है। इसका कारण मुख्य रूप से मौद्रिक नीति उपायों, रुख और लागत आधारित झटकों में कमी के कारण है। हालांकि, इन वर्षों में खाद्य कीमतों में तेजी मुख्य मुद्रास्फीति पर उल्टा दबाव डाल रही हैं, लेकिन मौद्रिक नीति के तहत महंगाई में कमी लाने के उपायों से यह काबू में है।

मुख्य और सकल मुद्रास्फीति के बढ़ने का जोखिम
पात्रा, जॉयस जॉन और आशीष थॉमस जॉर्ज के लिखे लेख में कहा गया है क्या महंगाई में कमी लाने के उपायों को हल्का करना चाहिए? सकल मांग बढ़ रही है। इसके साथ, वैश्विक स्तर पर जारी तनाव के बीच लागत आधारित जोखिम भी है। इसको देखते हुए मुख्य और सकल मुद्रास्फीति के बढ़ने का जोखिम है और यह नियंत्रण से बाहर जा सकता है। लेखकों के मुताबिक, अगर खाद्य कीमतों का दबाव बना रहता है और दूसरे क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ता है, तो एक सतर्क मौद्रिक नीति दृष्टिकोण जरूरी है। परंपरागत रूप से मौद्रिक नीति पर विचार करते समय यह माना जाता था कि खाद्य वस्तुओं के दाम में तेजी अस्थायी है, लेकिन अब स्थिति बदल रही है कई मामलों में खाद्य महंगाई दर लंबे समय से बनी हुई है।

खाद्य महंगाई बनी हुई है और यह चिंताजनक
कीमत में तेजी के बाद भी खाने के सामान की मांग बनी हुई है, इससे खाद्य महंगाई बनी हुई है और यह चिंताजनक है। इसका लागत, सेवा शुल्क और उत्पादन के दाम पर असर हो सकता है। यानी खाद्य मुद्रास्फीति का जोखिम बढ़ा है। इसमें कहा गया है कि खाद्य कीमतों के तेजी का स्रोत मौद्रिक नीति के दायरे से बाहर हो सकता है, लेकिन जब खाद्य मुद्रास्फीति के कारण महंगाई दूसरे क्षेत्रों में फैलती है, तो इसपर काबू पाने के लिए मौद्रिक नीति के तहत कदम उठाने की जरूरत होती है। यह कीमत स्थिरता और भरोसा बनाए रखने के लिए जरूरी है। केंद्रीय बैंक ने यह साफ किया है कि बुलेटिन में प्रकाशित लेख लेखकों के विचार हैं और वह रिजर्व बैंक के विचारों से मेल नहीं खाते हैं।
Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/r ... 19-1068812

Tags:
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: खाद्य महंगाई में राहत मिलने की दिख रही उम्मीद, अगस्त में अनाज, दाल और खाद्य तेल के दाम में नरमी

Post by ritka.sharma »

खाद्य सामग्री में कुछ राहत आने से लोगों में संतोष पैदा हो गया है खाद्य सामग्री महंगी होने के बावजूद भी इसकी मांग बनी रहती है यह एक चिंता का विषय है कितने अत्यधिक महंगे में एक गरीब इंसान खड़े सामग्री को कैसे ले सकता है आए दिनों में खाद्य सामग्री की कीमतों पर गिरावट देखने को आ सकती है यह बहुत ही अच्छी खुशखबरी है जो सभी उपभोक्ताओं को रात की सांस लेने को बाध्य करती है
Sunilupadhyay250
जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: खाद्य महंगाई में राहत मिलने की दिख रही उम्मीद, अगस्त में अनाज, दाल और खाद्य तेल के दाम में नरमी

Post by Sunilupadhyay250 »

ritka.sharma wrote: Thu Sep 05, 2024 3:55 am खाद्य सामग्री में कुछ राहत आने से लोगों में संतोष पैदा हो गया है खाद्य सामग्री महंगी होने के बावजूद भी इसकी मांग बनी रहती है यह एक चिंता का विषय है कितने अत्यधिक महंगे में एक गरीब इंसान खड़े सामग्री को कैसे ले सकता है आए दिनों में खाद्य सामग्री की कीमतों पर गिरावट देखने को आ सकती है यह बहुत ही अच्छी खुशखबरी है जो सभी उपभोक्ताओं को रात की सांस लेने को बाध्य करती है
खाद्य पदार्थों के महंगे डरना कहां कमी आई है बल्कि अगस्त के अपेक्षा खाद्य पदार्थों की महंगाई दर में और वृद्धि हुई है, चाहे वह तेल हो दाल हो या फिर अन्य खाद्य पदार्थ, ₹1 सस्ता होने से गरीबी इंसान को बहुत फर्क नहीं पड़ता, मेरे करने का मतलब है एक तो परसेंट से कोई फर्क नहीं पड़ता है 5% खाद्य पदार्थ के दाम बढ़ाकर फिर 2% कम कर दो तो उसे क्या फर्क पड़ेगा|
Warrior
500 के बाद 600, भैया जी नॉट स्टॉप !!!!
Posts: 625
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: खाद्य महंगाई में राहत मिलने की दिख रही उम्मीद, अगस्त में अनाज, दाल और खाद्य तेल के दाम में नरमी

Post by Warrior »

IN_Food_Inflation.jpg
IN_Food_Inflation.jpg (39.06 KiB) Viewed 11 times
As per the prediction food Inflation will get reduce in upcoming months.....
Post Reply

Return to “व्यापार और बाज़ार”