Page 1 of 1

Yuvraj Singh के जीवन पर बनेगी फिल्म, तरन आदर्श ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Posted: Tue Aug 20, 2024 10:47 am
by LinkBlogs
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। युवराज सिंह को भारतीय क्रिकेट में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाता है। क्रिकेटर ने साल 2007 आईसीसी टी20 विश्व कप और 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ये तो हुआ उनकी उपलब्धियों का हिस्सा। इसके अलावा साल 2011 में उन्हें कैंसर हो गया था जिसपर उन्होंने जीत हासिल की। उनके इस सफर पर अब एक बॉयोपिक बनने वाली है।

तरन आदर्श ने की घोषणा
फिल्‍म समीक्षक तरन आदर्श ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा - भूषण कुमार-रवि भगचांदका इस बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे। इसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। इसमें उनकी ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड लड़ाइयों को दिखाया जाएगा।

इस बायोपिक की घोषणा के बाद से फैंस के बीच खास एक्साइटमेंट है। उन्हें उम्मीद है कि भूषण कुमार और रवि भागचंदका इस प्रोजेक्ट के जरिए युवराज की लिगेसी के साथ न्याय करेंगे।

कौन होगा एक्टर?
बता दें कि फिल्म में युवराज सिंह की भूमिका कौन सा एक्टर निभाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा भागचंदका की ये दूसरी बायोपिक होगी जब वो किसी क्रिकेटर की लाइफ को पर्दे पर उतार रहे हैं। इससे पहले वो 2017 में सचिन तेंदुलकर की डॉक्यूमेंट्री "सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स" ला चुके हैं।
Source: https://www.jagran.com/entertainment/bo ... stnews_CRE

Re: Yuvraj Singh के जीवन पर बनेगी फिल्म, तरन आदर्श ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Posted: Thu Sep 05, 2024 1:41 am
by manish.bryan
युवराज सिंह का क्रिकेट करियर तो मैं नहीं देखा अगर इतना लंबा हो तो लेकिन फिर भी अगर इन पर्सेंट बन रही है तो यह काफी अच्छी बात है जब क्रिकेट जगत के किसी खिलाड़ी को सिनेमा जगत के माध्यम से सही आकलन करके प्रसिद्ध देने का काम करती है।


युवराज सिंह पर बनने वाली फिल्म में मिर्च मसाला के लिए कोई भी एक्स्ट्रा सब्जेक्ट डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी उनका पूरा क्रिकेट करियर ऐसे ही माल मसाले से भरपूर रहा है।

निसंदे युवराज सिंह एक शानदार क्रिकेटर है और क्रिकेट जगत में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में छह गेंद पर छह छक्के मारने का यह अद्भुत कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं अंतरराष्ट्रीय जगत में।

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट जगत के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी साबित हुए हैं और यह एक शानदार हरफान मौला क्रिकेटर की भांति अपनी उत्कृष्ट सेवाएं हिंदुस्तान क्रिकेट टीम को दिया है।

खैर आने वाली फिल्म युवराज सिंह की जीवनी क्रिकेट में उनके सराहनी योगदान और अभूतपुर क्षमताओं वी विवादों माल मसाले का भी खिचड़ी होने वाली है यह फिल्म कहीं चले या ना चले पंजाब में इसकी कलेक्शन नंबर वन होने वाली है हरियाणा हरियाणा दो नंबर पर रहने वाला है बाकी राज्यों में इसका प्रदर्शन अभी भी प्रश्न बना हुआ है, इस रोल में ज्यादा कुछ उम्मीदें नहीं दिख रही हैं तो शायद ही कोई अभिनय करता इस सम्मान को रिस्क के तौर पर लेना पसंद करेगा।