हरियाणवी दामाद और सास के बीच बातचीत

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1313
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am

हरियाणवी दामाद और सास के बीच बातचीत

Post by LinkBlogs »

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Jokes: सेहतमंद रहने के लिए थोड़ा समय हंसने-मुस्कुराने के लिए भी जरूर निकालना चाहिए। इससे माइंड फ्रेश होता है और आप दिनभर ज्यादा एनर्जी से काम कर पाते हैं। ऐसे में जोक्स काफी बढ़िया रहते हैं, ये आपको दिनभर के बिजी शेड्यूल में अपने लिए क्वालिटी टाइम निकालने का मौका देते हैं। आइए पढ़ लीजिए हरियाणवी दामाद और सास की बातचीत, जिसके बाद आप भी रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी।

एक व्यक्ति का ससुराल हरियाणा में था।

वह एक बार सर्दियों के दिनों में अपने ससुराल जाता है।

उसकी पत्नी का नाम था दामो,

और उसकी साली का नाम था बदामो...

तो उस गांव में एक अलग ही रिवाज़ था...

दामाद अपनी पत्नी से मिलना तो दूर,

आमने-सामने देख भी नहीं सकता था।

तो दामाद ने इशारे में दो पंक्तियां कही...

"उड़ता पंछी बोल रहया सै

अबकी पाला खूब पड़ेगा

दो-दो जणे मिल के सोइयो,

नहीं तै एक जरूर मरेगा"

यह बात उसकी सास समझ गई कि दामाद

क्या इशारा कर रहा है, तो उसने भी जवाब दिया...

"दामो संग बादामो सोवेगी,

और तेरे संग तेरा साला

मैं बूढे संग पड़ी रहूगीं,

के कर लेगा पाला "??
Source: https://www.jagran.com/jokes/general-fu ... 41473.html
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”