Hindi Jokes: पति-पत्नी की इन मजेदार बातों को सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Posted: Tue Aug 20, 2024 11:03 am
Source: https://www.jagran.com/jokes/husband-wi ... 38390.htmlलाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Jokes: हंसने से सेहत अच्छी रहती है। इसलिए आपको हंसाने के लिए हम कुछ मजेदार जोक्स लाए हैं। पढ़ें हमारे आज के खास जोक्स।
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई...
कहा - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी - कौन सा फायदा?
पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई...
मच्छर का बच्चा पहली बार
उड़ा, जब वापिस आया तो
पापा ने पूछा: कैसा लगा उड़कर?
मच्छर का बच्चा बोला: बहुत अच्छा... जहां भी गया, लोग तालियां बजा रहे थे।
बिट्टू- फोन में हीटिंग प्रॉब्लम
आ रही है। बहुत गर्म हो रहा है।
दुकानदार- इसमें हमारी कोई गलती नहीं है,
भगवान ने आपकी मम्मी की दुआ कबूल कर ली है, 'आग लगे इस फोन को।'