Page 1 of 1

पहली तिमाही में अदाणी समूह का बढ़ा कारोबार, कर पूर्व लाभ में जून में 33 प्रतिशत की वृद्धि

Posted: Tue Aug 20, 2024 11:09 am
by LinkBlogs
पीटीआई, नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की अगुआई वाले समूह ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कर-पूर्व लाभ में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसका कारण मुख्य बुनियादी ढांचा कारोबार के साथ-साथ सौर और पवन ऊर्जा मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर हवाईअड्डों तक के उभरते कारोबारों का मजबूत प्रदर्शन है।

समूह ने एक बयान में कहा पहली तिमाही में कर पूर्व लाभ (EBITDA) सालाना आधार पर 32.87 प्रतिशत बढ़कर 22,570 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले 12 महीनों का ईबीआइटीडीए 79,180 करोड़ रुपये रहा, जो उससे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 45.13 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में समूह का शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 10,279 करोड़ रुपये रहा।

अदाणी पावर का लाभ जून तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 3,490 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड का लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये हो गया। लाभ में सबसे कम वृद्धि सिटी गैस वितरण कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड में हुई।

समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का ईबीआइटीडीए अप्रैल-जून में 46 प्रतिशत बढ़कर 4,487 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,776 करोड़ रुपये पहुंच गया।
Source: https://www.jagran.com/business/biz-ada ... 81029.html

Re: पहली तिमाही में अदाणी समूह का बढ़ा कारोबार, कर पूर्व लाभ में जून में 33 प्रतिशत की वृद्धि

Posted: Thu Sep 05, 2024 1:48 am
by ritka.sharma
अरबपति कारोबारी गौतम अडानी को कौन नहीं जानता है अदानी पावर का लाभ जून तिमाही में 54% बढ़कर 3490 करोड रुपए हो गया है अडानी एक दिमागदार व्यक्ति है उसने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।
अदाणी पावर का लाभ जून तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 3,490 करोड़ रुपये हो गया | यह बहुत बड़ी उपलब्दि है |

Re: पहली तिमाही में अदाणी समूह का बढ़ा कारोबार, कर पूर्व लाभ में जून में 33 प्रतिशत की वृद्धि

Posted: Sat Nov 02, 2024 8:53 am
by Sunilupadhyay250
ritka.sharma wrote: Thu Sep 05, 2024 1:48 am अरबपति कारोबारी गौतम अडानी को कौन नहीं जानता है अदानी पावर का लाभ जून तिमाही में 54% बढ़कर 3490 करोड रुपए हो गया है अडानी एक दिमागदार व्यक्ति है उसने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।
अदाणी पावर का लाभ जून तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 3,490 करोड़ रुपये हो गया | यह बहुत बड़ी उपलब्दि है |
उनका कारोबार 39000 करोड रुपए से अधिक हो चुका है, यह जहां तक हिंदी में यूनेस्को के लिए अच्छा समाचार है व्यापार पर एक अधिकार के लिए सरकार के ऊपर बहुत दबाव पड़ता है समूह में बंदरगाह से लेकर ऊर्जा तक की कई कंपनियां शामिल है अदानी समूह के कुल 9 कंपनियां हैं, जिनमे अडानी पोर्ट भी एक उभारती कंपनी है|