Source: https://www.jagran.com/cricket/headline ... stnews_CREस्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Pakistan Playing 11 Announced: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 21 अगस्त से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए पीसीबी ने सोमवार को पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 का एलान कर दिया।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में हैरान कर देने वाले फैसले लिए गए, जहां किसी भी स्पेशललिस्ट स्पिनर को मौका नहीं मिला, जबकि चार पेसर्स यानी शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, खुर्राम शहजाद और मोहम्मद अली को टीम में जगह मिली।
PAK vs BAN Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11 का एलान
दरअसल, पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में जिन चार पेसर्स को जगह मिली है, उसमें से मोहम्मद अली डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज जेसन गिलेस्पी के लिए पाकिस्तान के टेस्ट कोच के तौर पर पहला असाइनमेंट है। बता दें कि दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर तक इसी मैदान पर खेला जाना है। सऊद शकील और सलमान अली आगा स्पिन गेंदबाजी की बागडोर संभालेंगे, क्योंकि टीम में कोई प्रमुख स्पिनर नहीं हैं।
पीसीबी ने इस बात का भी एलान कर दिया है कि अब्दुल्ला शफीक और सैम अयूब पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करेंगे, जबकि कप्तान शान मसूद नंबर तीन पर खेलेंगे, जो कि टीम के कप्तान हैं। पूर्व कप्तान बाबर आजम नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आएंगे। उपकप्तान सऊद शकील पांचवें नंबर पर बैटिंग करेंगे, नंबर 6 पर मोहम्मद रिजवान खेलेंगे। सातवें पर सलमान अली आगा खेलेंगे।
तेज गेंदबाज आमिर जमाल को फिटनेस की दिक्कत की वजह से टीम से रिलीज कर दिया गया है, जिसकी वजह से प्लेइंग 11 में बदलाव हुआ।
PAK vs BAN 1st Test Playing 11: पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11
अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील (उप कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, खुर्राम शहजाद, मोहम्मद अली।
PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश पर भारी पड़ सकता है पाकिस्तान का ‘पेस बॉलिंग अटैक’, प्लेइंग-11 से हो गया साफ
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1683
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश पर भारी पड़ सकता है पाकिस्तान का ‘पेस बॉलिंग अटैक’, प्लेइंग-11 से हो गया साफ
Tags: