Pad Gaye Pange Motion Poster: 'पड़ गए पंगे' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Pad Gaye Pange Motion Poster: 'पड़ गए पंगे' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Post by LinkBlogs »

Pad Gaye Pange Motion Poster: फिल्म 'पड़ गए पंगे' का क्वर्की मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 30 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसे भारत में PVR INOX पिक्चर्स द्वारा रिलीज किया जाएगा. फिल्म में समर्पण सिंह अपनी शुरुआत कर रहे हैं, उनके साथ राजेश शर्मा, राजेश यादव, राजपाल यादव, फैसल मलिक और वर्षा रेखाटे जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण गौतम शर्मा और डॉ. योगेश लखानी ने किया है, जबकि निर्देशन संतोष कुमार का है. 'पड़ गए पंगे' को प्राची फिल्म्स और अटर एक्शन बैनर के तहत पेश किया जा रहा है.

'पड़ गए पंगे' का मोशन पोस्टर:


Source: https://hindi.latestly.com/socially/ent ... 70588.html

Tags:
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Pad Gaye Pange Motion Poster: 'पड़ गए पंगे' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Post by manish.bryan »

मुझे जहां तक लगता है या फिल्म थोड़ा बहुत या काफी अच्छा भी प्रदर्शन कर सकती है क्योंकि राजपाल जैसे तरीके अपने करता किसी भी फिल्म में जान डाल देने का काम करते हैं। राजपाल यादव का अभिनय अगर आप देखें और उनको वास्तविकता में देखें तो आप समझ पाएंगे कि वास्तव में अभिनय किस चीज को कहते हैं।

फिल्म पड़ गए पंगे काफी हास्य कलाकारों से भरी हुई फिल्म दिख रही है हालांकि मैं बहुत समय से कोई फिल्म नहीं देखी है तो यह मैं बात नहीं सकता कि यह अभिनय करता कितने तरीके हैं या कितने योग्य हैं लेकिन आशा करता हूं कि राजपाल यादव के साथ यह जरूर कदमताल तो मिला ही होंगे।

यह फिल्म देखने में काफी आकर्षक होगी और हास्य फ़िल्म जगत में तो वैसे भी काफी मशहूर है जहां आजकल की अश्लीलता वादी फिल्मों में आप पूरे परिवार के साथ फिल्म नहीं देख सकते हैं वहां ऐसी फिल्मों को आप अवश्य देख सकते हैं हालांकि यहां भी छिछोरी हरकतें आपको जरूर देखने को मिल सकती है।

लेकिन राजपाल यादव को अभिनय देखने हूं तो इसे अवश्य देखें।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”