Page 1 of 1

जियो का नया रिचार्ज प्लान! अब 200 रुपये से भी कम में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डाटा अब खुल कर यूज़ करे इंटरनेट

Posted: Wed Aug 21, 2024 7:57 am
by LinkBlogs
पिछले कुछ दिनों में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत काफी बढ़ा दी थी, जिसके बाद से लोग महंगे रिचार्ज से काफी परेशान थे. ऐसे में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने एक नया प्लान लॉन्च किया है. जियो का ये नया प्लान एक्टिव सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है. यह प्लान 200 रुपये से भी कम का है. ऐसे में लोगों को ये प्लान काफी पसंद आ सकता है.

जियो का नया 198 रुपये वाला प्लान

जियो का ये प्लान आप 198 रुपये में खरीद सकते हैं. इस प्लान में यूजर को 14 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. जियो के इस रिचार्ज में आपको रोजाना 2GB डाटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इस प्लान को खरीदने पर आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलने वाला है. इस प्लान के अलावा आप 199 रुपये वाला प्लान भी खरीद सकते हैं. 199 रुपये के प्लान में आपको 8 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलेगी. साथ में दिन में 1.5GB डाटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का ऑफर भी इस प्लान में शामिल है.

जियो का एक प्लान में आप 189 रुपये में भी खरीद सकते हैं. ये प्लान जियो का सबसे सस्ता प्लान है. इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए 2GB डाटा , अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS दिए जाते हैं.

जियो के 198 रुपये वाले रिचार्ज में यूजर को 5G अनलिमिटेड डाटा भी मिल रहा है. प्लान में केवल वही लोग 5G अनलिमिटेड डाटा का फायदा उठा सकते हैं, जिनके क्षेत्र में 5G नेटवर्क उपलब्ध होगा. अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा उठाने के लिए यूजर के पास 5G स्मार्टफोन होना भी जरूरी है. अगर 4G यूजर की बात करें तो 4G यूजर को इस प्लान में दिन का 2GB डाटा मिलेगा.
Source: https://hindi.economictimes.com/news/ji ... 653398.cms

Re: जियो का नया रिचार्ज प्लान! अब 200 रुपये से भी कम में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डाटा अब खुल कर यूज़ करे इंटरनेट

Posted: Sun Jan 19, 2025 5:34 pm
by johny888
सच कहे तो जिओ का डाटा प्लान बाकि प्रोवाइडर्स से सस्ता ही होता है मगर ये क्यों। असल में जिओ ने अपने नेटवर्क का डिज़ाइन और तकनीक इस तरह से किया है कि वे अधिक डेटा ट्रैफिक को सपोर्ट कर सकें। इसने अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया है और अपनी सेवाओं में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया है, जैसे VoLTE (Voice over LTE) और फाइबर-टू-होम।