इन 5 Penny Stocks में बुधवार के बाज़ार में मचेगा प्रॉफिट का धमाल, Upper Circuit भी लग सकता है, देखिये सेटअप

शेयर बाज़ार से संबंधित खबरों एवं चर्चा के लिए...
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1460
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

इन 5 Penny Stocks में बुधवार के बाज़ार में मचेगा प्रॉफिट का धमाल, Upper Circuit भी लग सकता है, देखिये सेटअप

Post by LinkBlogs »

शेयर मार्केट में मंगलवार को एक बार फिर तेज़ी का माहौल रहा और बाज़ार ने गैप अप ओपनिंग के बाद बढ़त को पूरे दिन कायम रखा और अच्छी मज़बूती के साथ क्लोज़िंग दी.
बाज़ार की इस तेज़ी के बीच कुछ पेनी स्टॉक ऐसे भी रहे, जिनमें तेज़ी का सिलसिला रहा और वे 20 प्रतिशत बढ़त के साथ क्लोज़ हुए. इस सेशन में इन स्टॉक का अपट्रेंड बरकरार रहा और आगे भी ये स्टॉक बुलिश बने रह सकते हैं. इनका अपट्रेंड में बने रहना ही इनका ट्रेडिंग सेटअप है.

ये स्टॉक मंगलवार को तेज़ी दिखाने के बाद बुधवार के बाज़ार में भी अपनी बढ़त को जारी रख सकते हैं. आइए देखते हैं कि वे कौन से स्टॉक हैं, जिनमें बुधवार को तेज़ी बनी रह सकती है.

Sri Lakshmi Saraswathi Textiles

श्री लक्ष्मी सरस्वती टेक्सटाइल के शेयर में मंगलवार को 20 प्रतिशत की तेज़ी रही और वे 62.28 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस स्टॉक में बुलिश मोमेंटम बने हुए हैं और ये बुधवार के बाज़ार में भी कन्टिन्यू रह सकते हैं. यह स्टॉक बुधवार को भी तेज़ी में बना रह सकता है.

Shah Alloys

शाह एलॉय के स्टॉक में मंगलवार को 20 प्रतिशत की तेज़ी रही और वह 74.65 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस स्टॉक में मंगलवार को बायर्स बे अच्छी खासी दिलचस्पी दिखाई है और यह दिलचस्पी बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में बनी रहे सकती है. यह स्टॉक बुधवार को भी बढ़त दिखा सकता है.

Panache Innovations

पनाचे इनोवेशन के स्टॉक में मंगलवार को 20 प्रतिशत की तेज़ी रही और वह 30.70 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस स्टॉक में बायर्स बने हुए हैं और बुधवार को इस स्टॉक की तेज़ी बनी रह सकती है.

J A Finance

जेए फाइनेंस के स्टॉक में पिछले कुछ दिनों से तेज़ी देखी जा रही है और मंगलवार को भी यह स्टॉक 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46.66 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस स्टॉक में बायर्स इंट्रेस्ट ले रहे हैं और इसकी तेज़ी आगे भी बनी रह सकती है.

Jindal Capital

जिंदल कैपिटल के शेयर मंगलवार को 20 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 43. 40 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस स्टॉक में तेज़ी का माहौल बना हुआ है और बुधवार के सेशन में भी इसमें बायर्स बने रह सकते हैं.
Source: https://hindi.economictimes.com/markets ... 651971.cms

Tags:
Post Reply

Return to “शेयर बाज़ार”