Moto G45 5G Launch: अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन वाला मोटोरोला फोन आज होगा लॉन्च, मिलेगा 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा
Posted: Wed Aug 21, 2024 8:04 am
Source: https://www.jagran.com/technology/tech- ... 81424.htmlटेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए बजट सेगमेंट में Moto G45 5G फोन लॉन्च कर रहा है। इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर जारी हुआ है। फोन को कंपनी अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन के साथ ला रही है। फोन 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा के साथ लाया जा रहा है। अगर आप भी एक नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो मोटोरोला के अपकमिंग फोन के स्पेक्स को चेक कर सकते हैं।
Moto G45 5G के स्पेक्स
प्रोसेसर- नया मोटोरोला फोन फास्टेस्ट 5G परफोर्मेंस के साथ Snapdragon 6s Gen3 के साथ लाया जा रहा है।
डिजाइन- नया मोटोरोला फोन वीगन लेदर डिजाइन के साथ लाए जा रहा है। फोन IP52 वॉटर रेपैलेंट डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।
डिस्प्ले- मोटोरोला फोन 6.5 इंच 120Hz डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ लाया जा रहा है। फोन 60Hz-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
रैम और स्टोरेज- मोटोरोला का नया फोन इन बिल्ट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है। फोन में 16GB तक रैम मिलेगी। फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज में भी खरीद सकेंगे।
कैमरा- मोटोरोला फोन को लेकर कंपनी का कहना है कि फोन 50MP पिक्सल क्वाड कैमरा के साथ लाया जा रहा है। फोन में 16MP सेल्फी कैमरा होगा।
बैटरी- Moto G45 5G फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी और टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ला रही है।
अन्य फीचर्स- मोटोरोला फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन Dual Dolby Atmos Stereo स्पीकर्स से लैस होगा।
Moto G45 5G की लॉन्च डिटेल्स
मॉडल- Moto G45 5G
लॉन्च डेट- 21 अगस्त, दोपहर 12 बजे
वेबसाइट- फ्लिपकार्ट