Page 1 of 1

बांग्लादेश नहीं अब इस देश में होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप, ICC का बड़ा ऐलान

Posted: Wed Aug 21, 2024 8:55 am
by LinkBlogs
ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर के महीने में किया जाना है। यह टूर्नामेंट पहले बांग्लादेश में खेली जानी थी, लेकिन आईसीसी ने अब एक बड़ा ऐलान करते हुए टूर्नामेंट के वेन्यू में बड़ा बदलाव किया है। आईसीसी ने हाल ही में घोषणा की है कि आगामी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब बांग्लादेश की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा। यह फैसला उन परिस्थितियों के कारण लिया गया है, जिनमें बांग्लादेश में टूर्नामेंट की मेजबानी संभव नहीं हो सकी। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस आयोजन की मेजबानी के अधिकार को बरकरार रखेगा, और टूर्नामेंट का संचालन यूएई में होगा।

बांग्लादेश ने कर ली थी तैयारियां
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने अपने बयान में कहा कि बांग्लादेश में इस टूर्नामेंट की मेजबानी न कर पाना एक निराशाजनक बात है, क्योंकि बीसीबी ने इस आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की थीं। लेकिन, भाग लेने वाली कई टीमों की सरकारों ने बांग्लादेश जाने को लेकर अपनी चिंता जताई थी, जिसके कारण यह संभव नहीं हो सका। हालांकि, बीसीबी ने अपनी मेजबानी के अधिकार बरकरार रखे हैं, और यूएई के दुबई और शारजाह में 3 से 20 अक्टूबर तक यह टूर्नामेंट आयोजित होगा। आईसीसी ने इस आयोजन के लिए श्रीलंका और जिम्बाब्वे के भी समर्थन का धन्यवाद किया है और भविष्य में इन दोनों देशों में आईसीसी के कार्यक्रम आयोजित करने की आशा जताई है।

क्यों UAE को बनाया गया नया वेन्यू?
यूएई हाल के सालों में क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है। इसके पास वर्ल्ड लेवल सुविधाएं हैं जो इसे इस तरह के बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पूरी तरह से फिट बनाते हैं। इससे पहले भी यूएई ने कई मुख्य क्रिकेट टूर्नामेंटों की सफलता से मेजबानी की है, जिसमें 2021 में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। कुल मिलाकर, यह निर्णय महिला क्रिकेट के इस बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यूएई में इस टूर्नामेंट के आयोजन से न केवल क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ेगी, बल्कि खिलाड़ियों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
Source: https://www.indiatv.in/sports/cricket/i ... 20-1069017

Re: बांग्लादेश नहीं अब इस देश में होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप, ICC का बड़ा ऐलान

Posted: Mon Sep 09, 2024 6:04 pm
by manish.bryan
बांग्लादेश में चल रही महिला T20 वर्ल्ड कप मैच में आयोजन का प्रतिनिधि संयुक्त अरब अमीरात को दिया गया है जो पहले बांग्लादेश में होना था जो कहीं से भी आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि बांग्लादेश में अभी घोर संकट चल रहा है और वहां किसी भी तरह के आयोजनों पर सरकार ने अनिश्चित कार्य के लिए प्रतिबंध लगा रखा है।

संयुक्त अरब अमीरात में इस खेल के आयोजन से T20 महिला वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच साझा करने को मिलेगा जहां वहां उम्दा क्रिकेट का प्रदर्शन करके विश्व ख्याति अर्जित कर सकती हैं और इसमें बहुत सारी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा एक अच्छे मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का।

Re: बांग्लादेश नहीं अब इस देश में होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप, ICC का बड़ा ऐलान

Posted: Sun Dec 08, 2024 11:00 pm
by Sonal singh
बांग्लादेश में नहीं महिला T20 वर्ल्ड कप अब दुबई में आयोजित हुआ है लेकिन मेजबानी बांग्लादेश ही कर रहा था लेकिन सारे मैच दुबई में हुए हैं शेख हसीना की सरकार के खिलाफ जो आंदोलन हुआ इस बीच में T20 वर्ल्ड कप खेला जाना था लेकिन हालात ठीक ना होने के कारण सारे मैच दुबई में शिफ्ट कर दिए गए थे इसमें भारत ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल और फाइनल भी खेल और ऑस्ट्रेलिया से हार गया बांग्लादेश टीम मेजबानी कर रही थी लेकिन रन ऑफ टीम ही रही बांग्लादेश टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई और अबकी बार जो दुबई में T20 वर्ल्ड कप हुआ उसमें नई टीम ने वर्ल्ड कप को फाइनल ट्रॉफी में हाथ लगाया वह टीम है महिला T20 वर्ल्ड कप की न्यूzilend पहली बार T20 वर्ल्ड कप जीती है न्यूजीलैंड ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था