Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 20-1068911बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिन्हें वैश्विक स्तर पर प्रशंसा मिली है। इन फिल्मों ने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में लोगों का प्यार हासिल किया। कई फिल्में ऐसी भी रही हैं जो बेहद कम बजट में बनीं और फिर भी लोगों के दिल में उतरने में कामयाब रहीं। एक ऐसी ही फिल्म के बारे में आज बात करेंगे जो कम बजट में बनी, लोगों को पसंद आई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई उपलब्धियां हासिल करने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल किया। इस फिल्म को भारतीय सिनेमाघरों के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब पसंद किया गया। अब ये फिल्म कौन सी और इस फिल्म किन कलाकारों ने काम किया ये आपको बताते हैं।
फिल्म ने की तगड़ी कमाई
15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 912 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में न कोई सुपरस्टार लीड रोल में था, न कोई टॉप क्लास एक्ट्रेस। इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री ने दो हिट फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड छोड़ने का फैसला भी कर लिया और वो हमेशा के लिए धर्म की राह पर निकल पड़ी। यह फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' है, जो 2017 में रिलीज हुई थी। उस समय महज 16 साल की जायरा वसीम ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को आमिर खान और किरण राव ने प्रोड्यूस किया था। अद्वैत चंदन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और इसमें मेहर विज और राज अर्जुन ने अभिनय किया था। आमिर खान भी एक छोटे कैमियो में थे।
कैसी है फिल्म की कहानी
फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की कहानी एक युवा लड़की को दिखाती है। इसी लड़की के किरदार को जायरा वसीम ने निभाया है। फिल्म में दिखाया गया ये किरदार एक टैलेंटेड सिंगर का है, जो धर्म और पारिवारिक दबाव के चलते सिंगिग को खुलकर अपना नहीं पा रही। ऐसे में व्यक्तिगत समस्याओं के चलते वो अपनी पहचान छिपाकर बुर्का पहनकर YouTube पर अपने म्यूजिक के वीडियो अपलोड करती है। फिल्म में उसके संघर्षों को खूबसूरती से दर्शाया गया है और दर्शकों से अपार प्यार मिला, जिससे यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में से एक बन गई। वैसे गौर करें तो इस फिल्म में जिन मुद्दों को लेकर जायरा वसीम फिल्मी पर्दे पर लड़ी, उसी के आगे घुटने टेकर वो रियल लाइफ में अभिनय से हमेशा के लिए दूर हो गईं।
जायरा का फिल्मी सफर
'सीक्रेट सुपरस्टार' की सफलता के बाद जायरा वसीम प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ 'द स्काई इज पिंक' में नजर आईं। हालांकि, इस फिल्म की रिलीज से पहले, जायरा ने अपने धर्म इस्लाम का पालन करने के लिए अभिनय छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की। उनके करियर की शुरुआत 2016 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' से हुई और बाद में उन्होंने 'सीक्रेट सुपरस्टार' (2017) और 'द स्काई इज पिंक' (2019) में दमदार अभिनय किया। इस छोटे से फिल्मी सफर में भी जायरा ने बड़ी सफलता हासिल की।
16 साल की लड़की का कमाल! न सुपरस्टार, न मेगा बजट हीरोइन, 15 करोड़ में बनी फिल्म ने की 900 करोड़ की कमाई
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1548
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
16 साल की लड़की का कमाल! न सुपरस्टार, न मेगा बजट हीरोइन, 15 करोड़ में बनी फिल्म ने की 900 करोड़ की कमाई
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 940
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: 16 साल की लड़की का कमाल! न सुपरस्टार, न मेगा बजट हीरोइन, 15 करोड़ में बनी फिल्म ने की 900 करोड़ की कमाई
यह वाकई काबिले तारीफ है की एक 16 साल की बालिका ने ऐसा अभूतपुर व कार्य करके दिखाया है। देखा जाए तो विगत वर्षों में किसी भी अभिनेत्री ने इस तरह का कभी धमाकेदार प्रदर्शन भी नहीं किया है।
सिर्फ 16 साल होने के बावजूद अपने अच्छे अभिनय फिल्म की पटकथा और सहयोगी कलाकारों के सहयोग से यह अभूतपुर कार्य करना एक वाकई इन्हें भावी अभिनेत्रिक रूप में बॉलीवुड में स्थापित करने का काम करेगा।
जहीर वसीम जहीर वसीम पाकिस्तान की एक अदाकारा है जो अपने अभिनय के लिए फिल्म जगत में अचानक से एक मुकाम हासिल कर लिया है और वह भी अपनी पहली ही फिल्म से।
सिर्फ 16 साल होने के बावजूद अपने अच्छे अभिनय फिल्म की पटकथा और सहयोगी कलाकारों के सहयोग से यह अभूतपुर कार्य करना एक वाकई इन्हें भावी अभिनेत्रिक रूप में बॉलीवुड में स्थापित करने का काम करेगा।
जहीर वसीम जहीर वसीम पाकिस्तान की एक अदाकारा है जो अपने अभिनय के लिए फिल्म जगत में अचानक से एक मुकाम हासिल कर लिया है और वह भी अपनी पहली ही फिल्म से।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"