अंतरराष्ट्रीय हिन्दी पखवाड़ा उत्सव २०२४ (१ सितंबर - १४ सितंबर २०२४)

फोरम और फोरम के सभी सदस्यों के लाभ हेतु।
फोरम संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां संपर्क करें।
Locked
AdminV
Site Admin
Posts: 56
Joined: Sat Jul 13, 2024 3:44 am
Location: Online
Contact:

अंतरराष्ट्रीय हिन्दी पखवाड़ा उत्सव २०२४ (१ सितंबर - १४ सितंबर २०२४)

Post by AdminV »

अंतरराष्ट्रीय हिन्दी पखवाड़ा उत्सव २०२४

जब हमने छठी कक्षा में संस्कृत सीखना शुरू किया था तब हमारा पहला अनुवाद कुछ इस तरह था - ‘आज का युग कंप्यूटर का युग है।’

तकरीबन २५ साल पहले पढ़ी हुई बात आज मुझे तब से भी ज्यादा सटीक प्रतीत होती दिखाई देती है!

यहां कंप्यूटर शब्द को इंटरनेट से बदल दिया जाए तो भी समझने के मापदंड पर बात खरी ही उतरेगी, क्योंकि कलयुग में इंटरनेट ही कंप्यूटर एवं आधुनिक युग का सबसे विश्वसनीय प्रतिनिधि बन कर उभरा हैं।

दुनिया कभी भी इतनी छोटी प्रतीत नहीं हुई जितनी इंटरनेट ने पिछले कुछ दशकों में कंप्यूटर और मोबाईल के माध्यम से करवा दी है!

अब चूंकि युग ही इंटरनेट का है तो फिर भाषा इससे अनछुई कैसे रह सकती हैं? जो इंटरनेट पर दिखेगा, वही सत्य प्रतीत होगा और इसीलिए यह परम आवश्यक है कि हिन्दी, अपने मूल, देव-नागरी स्वरूप में इंटरनेट पर दिखे और अपनी क्षमता के अनुरुप अपना स्थान प्राप्त करे।

इसी सुभावना से प्रेरित हो कर WWW.HindiDiscussionForum.com के संयुक्त परिवार द्वारा की गई एक छोटी सी पहल है - अंतरराष्ट्रीय हिन्दी पखवाड़ा उत्सव २०२४

इस उत्सव को और आनंदित और प्रफुल्यमय बनाने में सभी हिन्दी प्रेमियों का सहयोग अपेक्षित है।

हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार

Note:
Please subscribe to this topic thread in order to recieve regular updates on it.
कृपया इस विषय पर रेगुलर अपडेट्स पाने के लिए इस थ्रेड को सब्सक्राइब करें।
Http://Hindidiscussionforum.com

हिंदी है हम, वतन हैं हिंदुस्तान हमारा!
Locked

Return to “सदस्यता एवं सहियोग - Member's Area and Support”