Page 1 of 1

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 2024

Posted: Tue Oct 01, 2024 6:50 pm
by Warrior
भारत की जीत: बांग्लादेश पर विजय

बंगाल की धरती पर, गूंजे थे जयकारे,
भारत की टीम ने, दिलाए नए सहारे।
बल्ले की धार से, बजी संगीनी,
गेंद की गूंज से, उठी वतन की रानी।

खिलाड़ी खेले जैसे, मयूर नाचता,
हर रन के साथ, मन में जोश लहराता।
गेंदबाज़ों की धार, जैसे चाँदनी रात,
बांग्लादेश की उम्मीदें, धुंधली हुईं हज़ार।

फिर जब बजी सीटी, समर का अंत आया,
भारत की जीत पर, हर दिल ने गाया।
उल्लास की लहर, बजी हर छोर पर,
एक नई कहानी, लिखी गई इस बार पर।

गौरव की तस्वीर, खींची गई आज,
भारत के वीरों ने, दिखाया अद्भुत राज।
खुशियों का सागर, लहराया हर गली,
भारत की जीत में, बजी हर दिल की धड़कनी।

जय हो, जय हो, क्रिकेट की शान,
भारत ने जीता, यह सुनहरा मान।
आगे बढ़ते चलें, ये सवेरा नया,
बांग्लादेश को हराकर, मनाया हर ख्वाब सच्चा।

Re: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 2024

Posted: Sat Nov 23, 2024 4:31 pm
by johny888
भारत और बांग्लादेश में मैच हो तो 99% चान्सेस होते है की भारत ही जीतेगा। हाँ मगर हम बांग्लादेश को भी कम नहीं ले सकते क्युकी हमने देखा है बांग्लादेश जैसी टीम ने बड़े बड़े टूर्नामेंट में उलट फेर किये है। मगर टेस्ट मैच के लिहाज़ से तो बांग्लादेश को अभी बहुत कुछ सीखने की जरुरत है।

Re: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 2024

Posted: Sat Nov 23, 2024 10:09 pm
by Sonal singh
बांग्लादेश और भारत मैच में तो कुछ भी नहीं हो सकता बहुत आसानी से टेस्ट मैच जीतेगा सीरीज 2 0 से जीतेगा और जीती भी उसने बांग्लादेश इंडिया के सैटेलाइट फिर से 2007 में एक बार ही कर पाया है वर्ल्ड कप में पहले ही मैच में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जो की इंडिया-वेस्टइंडीज में पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी