Hot Dog!!! Try not to Laugh

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1537
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Hot Dog!!! Try not to Laugh

Post by Realrider »

Hot Dog.jpg
Hot Dog.jpg (62.62 KiB) Viewed 24 times
Poor doggyyyyy... :lol: :lol: :lol: :lol: :lol: :lol: :lol: :lol:

Tags:
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Hot Dog!!! Try not to Laugh

Post by manish.bryan »

इस मजेदार फोटो में यह बात तो साफ दिखती है कि अब कुत्ते भी काफी समझदार हो गए हैं और इंसानों की भांति वी लिखित नहीं क्रियान्वित चीजों पर ज्यादा भरोसा दिखाते हैं जहां कुत्ते को एक स्क्रीन पर हॉट डॉग शब्द लिख कर दिया जा रहा जा रहा है तो वह उसे जरा सा भी विचलित नहीं हो रहा है उसकी तरफ एकदम ध्यान नहीं दे रहा है।

दूसरी तरफ इस कुत्ते को इस टीवी चैनल पर एक वास्तविक हॉट डॉग पैर होते हुए दिखाया जा रहा है जिसे देखकर उसके अंदर संवेदना जागती है और खाने की लालच में वैसे देखकर काफी प्रसन्नचित भी हो रहा है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 541
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: Hot Dog!!! Try not to Laugh

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 12:46 pm इस मजेदार फोटो में यह बात तो साफ दिखती है कि अब कुत्ते भी काफी समझदार हो गए हैं और इंसानों की भांति वी लिखित नहीं क्रियान्वित चीजों पर ज्यादा भरोसा दिखाते हैं जहां कुत्ते को एक स्क्रीन पर हॉट डॉग शब्द लिख कर दिया जा रहा जा रहा है तो वह उसे जरा सा भी विचलित नहीं हो रहा है उसकी तरफ एकदम ध्यान नहीं दे रहा है।

दूसरी तरफ इस कुत्ते को इस टीवी चैनल पर एक वास्तविक हॉट डॉग पैर होते हुए दिखाया जा रहा है जिसे देखकर उसके अंदर संवेदना जागती है और खाने की लालच में वैसे देखकर काफी प्रसन्नचित भी हो रहा है।
कुत्ता प्रसन्न चित रहा है???? मुझे तो नहीं लग रहा। कुत्ता तो चुपचाप अपनी फोटो खिंचवा रहा है। स्क्रीन पर चाहे कुछ लिखा हो हिंदी अंग्रेजी में ना तो
उसे वह समझ आ रहा है ना उसे हॉट डॉग की तस्वीर समझ आ रही है फालतू की बातें हैं मेरे पास दो कुत्ते हैं जीवन कहीं बाहर से उसे में वीडियो कॉल भी करती हूं तो भी उसे समझ में नहीं आता कि मैं ही हूं ना उसे मेरी फोटो समझ में आती है ना ही उसे मेरी आवाज समझ में आती है तो इसे हॉट डॉग कैसे समझ में आ रहा है???🤨
Bhaskar.Rajni
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 541
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: Hot Dog!!! Try not to Laugh

Post by Bhaskar.Rajni »

कुत्ते इंटेलिजेंट होते हैं लेकिन इतने भी नहीं होते कि उन्हें स्क्रीन पर कोई चीज दिखाई जाए और उन्हें वह चीज समझ में आ जाए। हां हंसने के लिए हंस जा सकता है इस बात पर लेकिन वास्तविकता से बड़ी दूर है यह चीज जानवर का दिमाग अभी इतना डेवलप नहीं हुआ कि वह तस्वीरों पर कुछ रिएक्ट कर सके हां आवाज पर जरूर करता है जो चीज उसे दिखाई देती है उसे पर रिएक्ट करता है लेकिन वह चीज असली में होनी चाहिए तस्वीरें वगैरह में नहीं।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Hot Dog!!! Try not to Laugh

Post by manish.bryan »

Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 22, 2024 8:55 pm कुत्ते इंटेलिजेंट होते हैं लेकिन इतने भी नहीं होते कि उन्हें स्क्रीन पर कोई चीज दिखाई जाए और उन्हें वह चीज समझ में आ जाए। हां हंसने के लिए हंस जा सकता है इस बात पर लेकिन वास्तविकता से बड़ी दूर है यह चीज जानवर का दिमाग अभी इतना डेवलप नहीं हुआ कि वह तस्वीरों पर कुछ रिएक्ट कर सके हां आवाज पर जरूर करता है जो चीज उसे दिखाई देती है उसे पर रिएक्ट करता है लेकिन वह चीज असली में होनी चाहिए तस्वीरें वगैरह में नहीं।
कुत्ते बिल्कुल अलग तरीके से रिएक्ट करते हैं और टीवी कोई कुत्ता देख तो उसे सामने भी अगर कुत्ता दिख जाए तो वह भोकने रखता है ऐसे में कुत्ते से समझदारी की उम्मीद करना बिल्कुल स्वयं के लापरवाही है अग्रवाल चूहा देखकर कहीं टीवी पर चलांग ना मार दे।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 541
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: Hot Dog!!! Try not to Laugh

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Fri Nov 22, 2024 9:13 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 22, 2024 8:55 pm कुत्ते इंटेलिजेंट होते हैं लेकिन इतने भी नहीं होते कि उन्हें स्क्रीन पर कोई चीज दिखाई जाए और उन्हें वह चीज समझ में आ जाए। हां हंसने के लिए हंस जा सकता है इस बात पर लेकिन वास्तविकता से बड़ी दूर है यह चीज जानवर का दिमाग अभी इतना डेवलप नहीं हुआ कि वह तस्वीरों पर कुछ रिएक्ट कर सके हां आवाज पर जरूर करता है जो चीज उसे दिखाई देती है उसे पर रिएक्ट करता है लेकिन वह चीज असली में होनी चाहिए तस्वीरें वगैरह में नहीं।
कुत्ते बिल्कुल अलग तरीके से रिएक्ट करते हैं और टीवी कोई कुत्ता देख तो उसे सामने भी अगर कुत्ता दिख जाए तो वह भोकने रखता है ऐसे में कुत्ते से समझदारी की उम्मीद करना बिल्कुल स्वयं के लापरवाही है अग्रवाल चूहा देखकर कहीं टीवी पर चलांग ना मार दे।
मेरे रोज और रैंडी तो टीवी में कुत्ता देख ले या फोटो में कुत्ता देख ले वह तो बिल्कुल नहीं भौंकते हां भौंकने की आवाज अगर सुन जाए तब भौंकते हैं। मेरे रोज और रैंडी डाबरमैन है और डाबरमैन बहुत इंटेलिजेंट नस्ल मानी जाती है। वे अपनों को दूर से ही पहचान लेते हैं अपनों से कहने का भाव जो परिवार के मेंबर है और अजीब अजीब सी आवाज़ निकालकर उनका स्वागत करते हैं जैसे मैं ही अगर 2 घंटे घर से बाहर रहूं तो वह मेरा वैसे ही आवाज़ निकालकर स्वागत करते हैं और अपने दोनों पैरों से बार-बार आकर मुझे छूते हैं और खुशी जताते हैं कि आप घर आ गए अर्थात मेरा हृदय तल से स्वागत करते हैं।
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”