Funny Memes on Jugaad
Posted: Sun Oct 13, 2024 1:24 pm
Itne tejaswi log hai
हिंदी डिस्कशन फोरम - Hindi Discussion Forum
https://hindidiscussionforum.com/
यह जिस किसी के भी पिता का नाम है उसे काफी शर्मिंदगी महसूस होती होगी क्योंकि इसके यार दोस्त को इसकी बजा ही डालते होंगे और ज्यादातर जो इनके पिता का नाम पहली बार जाने का उनकी माताजी को एक बार अवश्य देखना चाहेगा कुछ उम्मीद के साथ कि वह हीरोइन टाइप की भी हो क्योंकि इमरान हाशमी कुछ खास कलाकारी के लिए जाने जाते हैं।
भारत में जुगाड़ की तकनीकी किया शानदार नमूना है जहां 20-30 रुपए में मेले से खरीदे हुए मिरर को हेडलाइट बनाने का एक दुर्लभ प्रयास इस मानव ने किया है और यह अगर वास्तव रूप से इसका प्रयोग करते हैं तो यह जहां भी जाते होंगे लोगों के लिए सर गर्मी का विषय बन जाते होंगे और सबको हंसाने का इन्होंने एक तरह से ठेका ले रखा होगा।
भारतीय जुगाड़ करने में तो माहिर ही है यह तस्वीर इसका सटीक उदाहरण है। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं जो हंसने का एक अच्छा माध्यम बन जाते हैं लोग तक में ही रहते हैं कि कहीं कुछ ऐसा मिले और हम फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालें और वीडियो वायरल हो इस फोटो में भी ऐसा ही कुछ लग रहा है।manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 12:39 amभारत में जुगाड़ की तकनीकी किया शानदार नमूना है जहां 20-30 रुपए में मेले से खरीदे हुए मिरर को हेडलाइट बनाने का एक दुर्लभ प्रयास इस मानव ने किया है और यह अगर वास्तव रूप से इसका प्रयोग करते हैं तो यह जहां भी जाते होंगे लोगों के लिए सर गर्मी का विषय बन जाते होंगे और सबको हंसाने का इन्होंने एक तरह से ठेका ले रखा होगा।
सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत तरह के फोटो वायरल होते रहते हैं लेकिन यह उचित तौर पर प्रयोग में लाया जा सकने वाला उदाहरण है जिससे गरीबों के दिनों में प्रयोग किया जा सकता है।