Page 1 of 1

Try not to laugh!!!!!!!!!!!!

Posted: Fri Oct 18, 2024 10:28 am
by Stayalive
Funny headache.jpg
Funny headache.jpg (40.68 KiB) Viewed 21 times
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

Re: Try not to laugh!!!!!!!!!!!!

Posted: Fri Nov 22, 2024 10:38 pm
by Bhaskar.Rajni
सही बात है भाई अगर गोली खा ही ली है तो उसका कुछ ना कुछ तो असर होना ही चाहिए गोली बेकार क्यों जाए??? डॉक्टर ने बिल्कुल सही सलाह दी कि आप उसे कोई सर दर्द दे दीजिए अब क्योंकि गोली वह पहले ही खा चुका है तो सर दर्द उसे होगा ही नहीं या होने से पहले ही खत्म हो जाएगा ।बहुत ही इंटेलिजेंट डॉक्टर है। यदि वह महिला इस डॉक्टर की सलाह मानती है तो गोली के बर्बाद होने का इस दुख नहीं होगा और उसे लगेगा कि सर दर्द था और गोली के कारण ठीक हो गया तो उसे डॉक्टर की सलाह मान लेनी चाहिए।