Page 1 of 1

My Insurance Company's Reaction

Posted: Thu Oct 24, 2024 11:41 am
by Stayalive
Insurance company's reaction.jpg
Insurance company's reaction.jpg (91.48 KiB) Viewed 20 times
Insurance Companies are like: Are you kidding? 😂😂😂😂😂😂😂😂😂

Re: My Insurance Company's Reaction

Posted: Thu Oct 24, 2024 12:22 pm
by johny888
कार इंश्योरेंस करवाना कानूनी रूप से अनिवार्य है, लेकिन इसके साथ ही यह आपकी कार और आपके लिए भी एक सुरक्षा कवच का काम करता है। इससे आपको पता चल जाता है कि आपकी पॉलिसी में क्या-क्या कवर होगा, जैसे कि दुर्घटना, चोरी, आग आदि। आपको कितना प्रीमियम देना होगा, यह आपकी कार, मॉडल, और चुनी गई कवरेज पर निर्भर करेगा।

Re: My Insurance Company's Reaction

Posted: Thu Nov 21, 2024 9:34 pm
by Bhaskar.Rajni
इंश्योरेंस करवाना अच्छी बात है कुछ दुर्घटना होने पर हर्जाना मिल जाता है। करवाना भी चाहिए। लेकिन कई बार देखा गया है कि कई लोग कंपनी को ही चूना लगाने की कोशिश करते हैं और कई बार लगा भी देते हैं लेकिन गरीब आदमी के लिए तो इंश्योरेंस करवाना भी मुश्किल है अब प्रीमियम देने के लिए भी तो पैसा चाहिए फिर उसके बाद किश्तें हैं। सब कुछ बिकाऊ है सुरक्षा भी और साधन भी गरीब का तो सिर्फ ईश्वर ही है।

Re: My Insurance Company's Reaction

Posted: Thu Nov 21, 2024 9:46 pm
by Gaurav27i
कार इंश्योरेंस करवाना एक अनिवार्य कार्य कर को बिना इंश्योरेंस के चलाना एक दंडनीय अपराध भी है इसके चलते भारत सरकार ने बिना इंश्योरेंस के कर चलने पर भारी जुर्माना भी लगा रखा है कर इंश्योरेंस तीन तरह की होती है जिसमें की सबसे सस्ती थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होती है कंपनियां गाड़ी की वैल्यू के हिसाब से इसका प्रीमियम तय करती है