Page 1 of 1

इस दिवाली आपका मुख्य ध्यान किस पर था?

Posted: Sun Nov 03, 2024 6:21 pm
by Stayalive
इस दिवाली आपका मुख्य ध्यान किस पर था?

1. पोशाक

2. पटाखे

3. दीये और सजावट

4. पारिवारिक क्षण

Re: इस दिवाली आपका मुख्य ध्यान किस पर था?

Posted: Sun Nov 03, 2024 6:47 pm
by Realrider
मेरी प्राथमिकता

4. पारिवारिक क्षण
2. पटाखे

🤓🤓🤓🤓🤓🤓

Re: इस दिवाली आपका मुख्य ध्यान किस पर था?

Posted: Wed Nov 06, 2024 6:13 pm
by Gaurav27i
इस दिवाली पर मेरी प्राथमिकता थी कपड़े पारिवारिक क्षण दिए और सजावट और खास तौर पर वह वंचित बच्चों या परिवार जो दिवाली जैसे त्योहारों का गरीबों के चलते आनंद नहीं उठा पाए प्रदूषण के कारण पटाखे चलाना तो मेरी लिस्ट में कभी था ही

Re: इस दिवाली आपका मुख्य ध्यान किस पर था?

Posted: Wed Nov 06, 2024 8:32 pm
by johny888
सबसे पहले परिवार के साथ समय बिताना, मिलकर खाना बनाना, दीपक जलाना आदि। उसके बाद पूजा-पाठ करना। मित्रों के साथ मिलकर दिवाली का जश्न मनाना और फिर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट मिठाइयां खाना।

Re: इस दिवाली आपका मुख्य ध्यान किस पर था?

Posted: Fri Nov 15, 2024 2:13 pm
by Bhaskar.Rajni
दिवाली के आगमन से कुछ समय पहले ही दीपावली की तैयारी शुरू हो जाती हैं तो ध्यान कई चीजों पर रहता है सर्वप्रथम तो घर की सफाई अच्छी तरह से हो जाए और जो भी फालतू का या टूटा-फूटा समान है वह निकाल कर फेंक दिया जाए फिर उसके बाद घर में कुछ नया लाया जाए और सजावट बहुत अच्छे तरीके से किया जाए जैसे की रंगोली वगैरह बनाना देव की सजावट बच्चों के लिए पटाखे खरीदने आदि की तरफ भी ध्यान रहता है दीपावली के त्यौहार के समय।

Re: इस दिवाली आपका मुख्य ध्यान किस पर था?

Posted: Fri Nov 15, 2024 7:51 pm
by manish.bryan
Gaurav27i wrote: Wed Nov 06, 2024 6:13 pm इस दिवाली पर मेरी प्राथमिकता थी कपड़े पारिवारिक क्षण दिए और सजावट और खास तौर पर वह वंचित बच्चों या परिवार जो दिवाली जैसे त्योहारों का गरीबों के चलते आनंद नहीं उठा पाए प्रदूषण के कारण पटाखे चलाना तो मेरी लिस्ट में कभी था ही
इस दिवाली पर मेरा पूरा ध्यान अपनी जॉब की ओर था जहां मैं प्रोबेशन पर काम कर रहा हूं और कंपनी ने दिवाली के दिन भी मुझे सुबह 10:00 से 7:15 बजे तक काम करवाया जो अत्यंत दुखद है अब देखना होगा दिवाली के दिन काम करने की तनख्वाह क्या सामान्य दिन के रिहाड़े के बराबर मिलती है या मजदूरों को सफल लॉटरी का परिणाम मिलेगा।

दिवाली में हालांकि मैं अपने घर झालर सजाया और बच्चे के साथ काफी देर तक पढ़कर फोड़े और खूब इंजॉय किया।

Re: इस दिवाली आपका मुख्य ध्यान किस पर था?

Posted: Fri Nov 15, 2024 7:52 pm
by manish.bryan
Realrider wrote: Sun Nov 03, 2024 6:47 pm मेरी प्राथमिकता

4. पारिवारिक क्षण
2. पटाखे

🤓🤓🤓🤓🤓🤓
संक्षिप्त शब्दों में अपने अतिश्रेष्ठ वक्तव्य दिया है जहां पारिवारिक क्षणों को अपने भरपूर और उत्साहपूर्वक रूप से मजे किए हैं साथ ही पढ़कर जलाने का एक शानदार दिशा में समझ सकता हूं जहां अपने दिवाली के दिन खुलकर पटाखे जलाए हैं और दिवाली मैं भी ऐसा ही कुछ कियाहै। 💜

Re: इस दिवाली आपका मुख्य ध्यान किस पर था?

Posted: Fri Nov 15, 2024 9:18 pm
by Bhaskar.Rajni
manish.bryan wrote: Fri Nov 15, 2024 7:51 pm
Gaurav27i wrote: Wed Nov 06, 2024 6:13 pm इस दिवाली पर मेरी प्राथमिकता थी कपड़े पारिवारिक क्षण दिए और सजावट और खास तौर पर वह वंचित बच्चों या परिवार जो दिवाली जैसे त्योहारों का गरीबों के चलते आनंद नहीं उठा पाए प्रदूषण के कारण पटाखे चलाना तो मेरी लिस्ट में कभी था ही
इस दिवाली पर मेरा पूरा ध्यान अपनी जॉब की ओर था जहां मैं प्रोबेशन पर काम कर रहा हूं और कंपनी ने दिवाली के दिन भी मुझे सुबह 10:00 से 7:15 बजे तक काम करवाया जो अत्यंत दुखद है अब देखना होगा दिवाली के दिन काम करने की तनख्वाह क्या सामान्य दिन के रिहाड़े के बराबर मिलती है या मजदूरों को सफल लॉटरी का परिणाम मिलेगा।

दिवाली में हालांकि मैं अपने घर झालर सजाया और बच्चे के साथ काफी देर तक पढ़कर फोड़े और खूब इंजॉय किया।
अपने घर को झालर से सजाया और बच्चे के साथ खूब पटाखे भी फोड़ खूब इंजॉय भी किया खूब मिठाइयां भी खाईयां होगी। दीपावली पर तो सारी कंपनी वाले बोनस देते हैं मिल ही जाएगा देर समीर कोई बात नहीं।