David Warner loves India ❤
Posted: Fri Nov 08, 2024 5:53 pm
हिंदी डिस्कशन फोरम - Hindi Discussion Forum
https://hindidiscussionforum.com/
डेविड वॉर्नर ने भारत में मिलने वाले प्यार की तारीफ़ करते हुए कहा है कि उन्हें देश में मिलने वाली सकारात्मकता बहुत पसंद है. उन्होंने कहा कि भारत में उनके प्रशंसक स्थानीय सितारों से ज़्यादा उन्हें पसंद करते हैं. वॉर्नर ने आर अश्विन के यूट्यूब शो में कहा था, "मेरे पास भारत में घर नहीं है, लेकिन मैं एक दिन यहां आकर कुछ समय बिताना चाहूंगा". उन्होंने हैदराबाद में क्रिकेट प्रशंसकों से मिले प्यार की भी तारीफ़ की और कहा कि वह अभी भी उनमें से कुछ के संपर्क में हैंjohny888 wrote: Thu Nov 28, 2024 6:47 pm सिर्फ डेविड वार्नर ही नहीं और भी काफी विदेशी खिलाडी है जो इंडिया से और यहाँ के उनके फेन्स से बहुत प्यार करते है। इसी बात का एक एक उदहारण यह है की न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डियोन नैश ने अपनी बेटी का नाम इंडिया रहा है। वेस्ट इंडीज के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान क्रिस गेले का भी इंडिया से बहुत लगाव है और उनको को एक कॉमेडी शो में देखा भी गया है। ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ब्रेट ली ने तो बॉलीवुड की एक फिल्म में रोले भी किया है।