Page 1 of 1
Re: परफेक्ट बैनर परफेक्ट जगह पर रखा गया। 🤣🤣
Posted: Wed Nov 13, 2024 6:46 am
by LinkBlogs
क्या लोग उस बैनर या विज्ञापन एजेंसी द्वारा बैनर लगाने के बाद कचरा जमा करना शुरू कर देते हैं, जो लोगों को कचरा डालने से रोकने के लिए था?
Re: परफेक्ट बैनर परफेक्ट जगह पर रखा गया। 🤣🤣
Posted: Wed Nov 13, 2024 8:12 am
by manish.bryan
भारत में प्रदूषण और बढ़ती गंदगी को प्रमुख रूप से यह एडवर्टाइजमेंट बोर्ड दिख रहा है जहां खुशबू के ऐड वाली जगह के आसपास भी फैला हुआ कचरा और गंदगी और दुर्गंध से बड़ा हुआ माहौल के बीच में खुशनुमा और सुगंध की बातें करते हुए शाहरुख खान बेवकूफ से लग रहे हैं।
यह बैनर निश्चित तौर पर मुंबई क्षेत्र का है क्योंकि वहां पर ही ऐसी गंदगी का हाल देखने को मिलता है।
Re: परफेक्ट बैनर परफेक्ट जगह पर रखा गया। 🤣🤣
Posted: Fri Nov 15, 2024 7:55 am
by Bhaskar.Rajni
एकदम सही कहा आपने की शाहरुख खान बेवकूफ सा लग रहा है कहां वह खुशबू नुमा बातें और कहां यह कचरा ! ऐसा अक्सर ही देखने को मिला है जहां पर लिखा होता है विशेषता कि यहां कूड़ा फेंकना मना है वहीं पर लोगों ने कूड़ा फेंका होता है ऐसा लगता है जैसे लोग जानबूझकर ऐसा करते हैं और सरकार द्वारा लगाई गई बोर्ड्स मजाक बनाते हैं।