शादी के संकेत
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: शादी के संकेत
भारतीय महिला का तो सिंदूर से और मंगलसूत्र से और बिछिया से पता चल जाता है कि महिला विवाहित है या नहीं और पुरुषों का उनका हुलिया देखकर
लेकिन आजकल ट्रेंड बदल रहा है आप महिला को देखकर बता नहीं सकते कि वह विवाहित है या नहीं आप यदि पंजाब में देखें तो महिलाएं यह सब सिंदूर मंगलसूत्र बिछिया वगैरा पहनती ही नहीं है।
वैसे भी आजकल सबको फिट रहने का शौक है लड़के जिम वगैरा जाते हैं। लेकिन फिर भी बड़ी हुई तोंद और झड़े हुए बाल देखकर पता लगाया ही जा सकता है कि आदमी विवाहित है या अविवाहित।
लेकिन आजकल ट्रेंड बदल रहा है आप महिला को देखकर बता नहीं सकते कि वह विवाहित है या नहीं आप यदि पंजाब में देखें तो महिलाएं यह सब सिंदूर मंगलसूत्र बिछिया वगैरा पहनती ही नहीं है।
वैसे भी आजकल सबको फिट रहने का शौक है लड़के जिम वगैरा जाते हैं। लेकिन फिर भी बड़ी हुई तोंद और झड़े हुए बाल देखकर पता लगाया ही जा सकता है कि आदमी विवाहित है या अविवाहित।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1795
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
Re: शादी के संकेत
हां! महिलाओं के निशान मिटते जा रहे हैं, चाहे वह शादीशुदा हो या विधवा, वह वैसे ही दिखाई देती हैं। लेकिन पुरुषों के मामले में हम आसानी से उनके वैवाहिक स्थिति का अनुमान उनके शारीरिक रूप और व्यवहार से लगा सकते हैं।
Bhaskar.Rajni wrote: Wed Dec 04, 2024 9:22 am भारतीय महिला का तो सिंदूर से और मंगलसूत्र से और बिछिया से पता चल जाता है कि महिला विवाहित है या नहीं और पुरुषों का उनका हुलिया देखकर
लेकिन आजकल ट्रेंड बदल रहा है आप महिला को देखकर बता नहीं सकते कि वह विवाहित है या नहीं आप यदि पंजाब में देखें तो महिलाएं यह सब सिंदूर मंगलसूत्र बिछिया वगैरा पहनती ही नहीं है।
वैसे भी आजकल सबको फिट रहने का शौक है लड़के जिम वगैरा जाते हैं। लेकिन फिर भी बड़ी हुई तोंद और झड़े हुए बाल देखकर पता लगाया ही जा सकता है कि आदमी विवाहित है या अविवाहित।
Re: शादी के संकेत
शादी से जुड़े कुछ संकेत हो सकते हैं जैसे कि शरीर पर तिल शरीर पर तिल का मतलब है कि महिला को मनचाहा जीवन साथी मिलता है सपने से भी पता चल जाता है की शादी कैसे होगी सपने से भी पता चल सकता है की शादी कैसे होगी जैसे कि सपने पर इंद्रधनुष देखना काफी शुभ माना गया है!
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: शादी के संकेत
शादी के संकेत जब आपकी ग्रह दशा बदल जाए और भगवान मजे लेने के मूड में हूं तो आपकी शादी हो जाती है उसके बाद जो महिला नीचे से ऊपर तक रेड रेड दिखाई दे शादीशुदा है और ज्यादा रिल बनाने का शौक हो तो समझ जाओ शादीशुदा है शादीशुदा होने के बहुत संकेत हैं।
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: शादी के संकेत
सही कहा आपने यह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार है सब पर आप कलयुग है ऐसा कुछ होता नहीं है अब सपने नहीं आते आप शादी होने से पहले सपनों में भूत आते हैं शादीशुदाओं की अब कोई परिभाषा नहीं रही। अब पता ही नहीं कर पाओगे शादीशुदा के कौन से संकेत हैं कौन से नहीं है।Sarita wrote: Wed Dec 04, 2024 3:23 pm शादी से जुड़े कुछ संकेत हो सकते हैं जैसे कि शरीर पर तिल शरीर पर तिल का मतलब है कि महिला को मनचाहा जीवन साथी मिलता है सपने से भी पता चल जाता है की शादी कैसे होगी सपने से भी पता चल सकता है की शादी कैसे होगी जैसे कि सपने पर इंद्रधनुष देखना काफी शुभ माना गया है!
-
- बड़ा हो रिया हूं।
- Posts: 11
- Joined: Wed Dec 04, 2024 8:13 pm
Re: शादी के संकेत
आजकल शादी का कोई संकेत समझ में नहीं आता जब शादी हो जाती है उसके बाद ही पता चलता है क्या आप शादीशुदा है क्योंकि जो शादीशुदा है वह तो शादीशुदा दिखती नहीं हो जो नहीं है वह अलग से बन ठन के चलती है तो इसलिए आज के समय में किसी को कोई संकेत नहीं आता भाई सबके तो तभी आते थे हमारे पूर्वजों को अब कोई शादी कर संकेत नहीं आता
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: शादी के संकेत
ऐसा भी कहते हैं की बारिश की पहली बूंद जिसके ऊपर पड़ती है तो उसकी शादी होने वाली है ऐसे ही कुछ संकेत दिए जाते थे पुराने जमाने में। एक और कहते हैं कि जब किसी लड़की की शादी हो और वह फेरों से उठे और अपने हाथ किसी कुंवारी लड़की के सर पर रख दे तो जल्दी ही उसकी शादी हो जाती है। क्या पता कितना सच है इसमें लेकिन मान्यताएं हैं समाज की।Sarita wrote: Wed Dec 04, 2024 3:23 pm शादी से जुड़े कुछ संकेत हो सकते हैं जैसे कि शरीर पर तिल शरीर पर तिल का मतलब है कि महिला को मनचाहा जीवन साथी मिलता है सपने से भी पता चल जाता है की शादी कैसे होगी सपने से भी पता चल सकता है की शादी कैसे होगी जैसे कि सपने पर इंद्रधनुष देखना काफी शुभ माना गया है!
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: शादी के संकेत
सोनल! तुम लिखती बहुत अच्छा हो। मजा ही आ जाता है पढ़कर। कितनी बढ़िया बात लिखी है भगवान जब मजे लेने के मूड में हो तो शादी हो जाती है।,Sonal singh wrote: Wed Dec 04, 2024 5:00 pm शादी के संकेत जब आपकी ग्रह दशा बदल जाए और भगवान मजे लेने के मूड में हूं तो आपकी शादी हो जाती है उसके बाद जो महिला नीचे से ऊपर तक रेड रेड दिखाई दे शादीशुदा है और ज्यादा रिल बनाने का शौक हो तो समझ जाओ शादीशुदा है शादीशुदा होने के बहुत संकेत हैं।
हां नई-नई जब शादी होती है तब मेकअप कुछ ज्यादा ही चढ़ा कर लाल लाल होने का शौक चढ़ा होता है और दूर से ही पता चल जाता है कि शादीशुदा है। तब उन्हें ऐसा महसूस होता है कि इस पृथ्वी पर सबसे खुशनसीब वही है और दो-चार साल बाद जब हकीकत से रूबरू होते हैं तब नसीब खुश नहीं रहता गुस्सा ही रहता है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: शादी के संकेत
सही कहा बिल्कुल शादी शुदा की आजकल कोई परिभाषा नहीं रह गई है एक बात और है जो सबसे ज्यादा रो - गा आ रहा है समझ लो वही शादीशुदा है। रोना गाना ही शादीशुदा के प्रथम संकेत हैं आधुनिक युग में।Sonal singh wrote: Wed Dec 04, 2024 5:02 pmसही कहा आपने यह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार है सब पर आप कलयुग है ऐसा कुछ होता नहीं है अब सपने नहीं आते आप शादी होने से पहले सपनों में भूत आते हैं शादीशुदाओं की अब कोई परिभाषा नहीं रही। अब पता ही नहीं कर पाओगे शादीशुदा के कौन से संकेत हैं कौन से नहीं है।Sarita wrote: Wed Dec 04, 2024 3:23 pm शादी से जुड़े कुछ संकेत हो सकते हैं जैसे कि शरीर पर तिल शरीर पर तिल का मतलब है कि महिला को मनचाहा जीवन साथी मिलता है सपने से भी पता चल जाता है की शादी कैसे होगी सपने से भी पता चल सकता है की शादी कैसे होगी जैसे कि सपने पर इंद्रधनुष देखना काफी शुभ माना गया है!