Page 1 of 1

भारत में जॉब ढूंढना हुआ आसान! एलन मस्क का X लाया नया फीचर, LinkedIn को मिलेगी टक्कर

Posted: Wed Nov 20, 2024 7:54 pm
by Warrior
Elon Musk ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X में बदलाव किया है। हाल ही में कंपनी ने एक नया जॉब सर्च फीचर शुरू किया, जिससे यूजर्स LinkedIn जैसे X पर नौकरी सर्च कर सकते हैं। यह नया फीचर पिछले साल जॉब हायरिंग फीचर की शुरूआत के बाद आया है, जहां रिक्रूटर्स और कंपनियां अपनी नौकरी लिस्टिंग शो कर सकती हैं। शुरुआत में बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया जॉब सर्च फीचर अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आइए X के इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

2022 में प्लेटफॉर्म अधिग्रहण करने के बाद से मस्क ने एक्स में कई बदलाव लागू किए हैं। वीडियो कॉलिंग, लॉन्ग वीडियो शेयरिंग, लॉन्ग पोस्ट, एडिटिंग ऑप्शन और लाइव अपडेट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं जो कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook और Instagram पर पाई जाती हैं। जॉब सर्च फीचर की शुरुआत के साथ एक्स, लिंक्डइन यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म की ओर आकर्षित कर रहा है। अब यह धीरे-धीरे पता चलेगा कि यह फीचर एक्स पर कितना पसंद किया जाता है।

X का हायरिंग फीचर आमतौर पर उन ऑग्रेनाइजेशन के लिए डिजाइन किया गया है जो प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड हैं। इस फीचर का पहले बीटा टेस्ट किया गया है। यह फीचर कंपनियों और कैंडिडेट्स दोनों को उनके लिए सही नौकरी के मौकों को सर्च करने में आसान बनाती है। जॉब सर्च फंक्शन एक्स-हायरिंग डाटाबेस का इस्तेमाल करेगा। जब कंपनियां जॉब ओपनिंग की पोस्ट करेंगी तो यूजर्स को अपने सर्च रिजल्ट में ये लिस्टिंग नजर आएंगी। XML फीड के जरिए कैंडिडेट्स डेटा के साथ हायरिंग बिजनेस को सप्लाई करने के लिए एक एप्लिकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (ATS) शामिल किया गया है।

X पर यूजर्स के लिए जॉब्स फीचर का इस्तेमाल करना बिलकुल फ्री होगा, लेकिन कंपनियों को एक्स-हायरिंग तक पहुंचने के लिए 1 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) का मासिक चार्ज भुगतान करना होगा। जॉब सर्च करने के लिए यूजर्स बस X ऐप या वेबसाइट के अंदर नौकरियों के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं और फिर सही ऑप्शन खोजने के लिए कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: https://hindi.gadgets360.com/internet/e ... ws-7062458

Re: भारत में जॉब ढूंढना हुआ आसान! एलन मस्क का X लाया नया फीचर, LinkedIn को मिलेगी टक्कर

Posted: Wed Nov 20, 2024 10:01 pm
by Sonal singh
एलन मस्क कंप्यूटर के मालिक हैं एलन मस्क टेक्स्ला कंपनी के भी मालिक है और और अभी x ऐप भी उन्होंने लॉन्च किया है जिससे लोगों को जॉब ढूंढने में आसानी होगी लेकिन इस ऐप से एलन मस्क मास्को कंपनियों द्वारा जब दिए जाने पर कंपनी ही एलॉन मुस्क को पे करेगी यह ऐप आम पब्लिक के लिए फ्री रहेगा

Re: भारत में जॉब ढूंढना हुआ आसान! एलन मस्क का X लाया नया फीचर, LinkedIn को मिलेगी टक्कर

Posted: Thu Nov 21, 2024 10:39 am
by Stayalive
Job Search टूल अभी अपने प्रारंभिक चरण में है और फिलहाल केवल वेब संस्करण के रूप में उपलब्ध है, जबकि iOS और Android संस्करण ‘जल्द’ आने वाले हैं, X के अनुसार।