Page 1 of 2

मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Fri Nov 22, 2024 6:05 pm
by Stayalive
Paka Plan .jpg
Paka Plan .jpg (64.71 KiB) Viewed 46 times
Space ka sampoorna istemal kiya hai 😂

क्या public road के ऊपर ऐसा design होना कानूनी है?

Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Fri Nov 22, 2024 9:52 pm
by Sonal singh
इसमें इंजीनियर नहीं है यह तो किसी गांव के मिस्त्री की कलाकारी है जो की एक आर्किटेक्चर इस डिजाइन को नहीं डिजाइन कर सकते एक मिस्त्री के दिमाग की कलाकारी को देखा उसने क्या किया है इसमें ना तो इंजीनियर कुछ कर सकते हैं न आर्किटेक्ट कर सकते हैं यह गांव के मिस्त्री के कलाकारी है इसमें जानने की कोई जरूरत नहीं है।

Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Tue Nov 26, 2024 10:44 pm
by Bhaskar.Rajni
Sonal singh wrote: Fri Nov 22, 2024 9:52 pm इसमें इंजीनियर नहीं है यह तो किसी गांव के मिस्त्री की कलाकारी है जो की एक आर्किटेक्चर इस डिजाइन को नहीं डिजाइन कर सकते एक मिस्त्री के दिमाग की कलाकारी को देखा उसने क्या किया है इसमें ना तो इंजीनियर कुछ कर सकते हैं न आर्किटेक्ट कर सकते हैं यह गांव के मिस्त्री के कलाकारी है इसमें जानने की कोई जरूरत नहीं है।
मुद्दा यह नहीं है कि इंजीनियरिंग किसकी है या मिस्त्री कौन है मुद्दा यह है कि सरकारी सड़क के ऊपर कोई अपना घर कैसे बना सकता है? चाहे सड़क के दोनों और आपके घर हूं लेकिन बीच में अगर सड़क सरकारी है और इधर-उधर लोगों के घर हैं तो इस तरह से घर बनाना गैर कानूनी है अब चाहे कलाकारी किसी की भी हो योगी जी का बुलडोजर यहां आने ही वाला है।🤣

Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Tue Nov 26, 2024 10:46 pm
by Bhaskar.Rajni
वैसे जिसने भी बनाया है बड़ा दिमाग लगाकर बनाया है अच्छा भी लग रहा है खुला है। ऊपर बैठकर सारे गांव का नजारा दिखेगा। गर्मियों में अगर लाइट चली जाए तो यहां सोया भी जा सकता है अच्छी हवा आएगी पंखे की भी शायद जरूरत ना पड़े बारिश से भी बचाव रहेगा क्योंकि ऊपर छत भी है। काफी अच्छी इंजीनियरिंग का काम दिखाई दे रहा है लेकिन घर जिस जगह पर बनाया गया है वह गैर कानूनी हो सकता है यह सोचने वाली बात है।

Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Tue Nov 26, 2024 10:59 pm
by manish.bryan
Bhaskar.Rajni wrote: Tue Nov 26, 2024 10:46 pm वैसे जिसने भी बनाया है बड़ा दिमाग लगाकर बनाया है अच्छा भी लग रहा है खुला है। ऊपर बैठकर सारे गांव का नजारा दिखेगा। गर्मियों में अगर लाइट चली जाए तो यहां सोया भी जा सकता है अच्छी हवा आएगी पंखे की भी शायद जरूरत ना पड़े बारिश से भी बचाव रहेगा क्योंकि ऊपर छत भी है। काफी अच्छी इंजीनियरिंग का कम दिखाई दे रहा है लेकिन घर जिस जगह पर बनाया गया है वह गैर कानूनी हो सकता है यह सोचने वाली बात है।
यह वाकई जिस किसी ने भी बनाया है बेहतरीन दिमाग वाला आदमी लग रहा है क्योंकि इसने बिना कोई प्लाट लिए अपना मकान खड़ा कर दिया है वह भी किसी के भरोसे नहीं है जहां पर लोग उड़न खटोले का भी अनुभव घर में रहते हुए कर सकते हैं।

हां राकेश के बगल में ईदगाह या कोई मस्जिद दिख रहा है तो यह मस्जिद का ही हिस्सा भी हो सकता है या कुछ विशेष कार्यों को अंजाम देने के लिए इसका प्रयोग किया जाता हो या शायद हम लोग कभी जान ना पाए।

Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Wed Nov 27, 2024 11:07 am
by johny888
भाई इसे देखर ये तो साबित हो जाता है की इस तरह क कलाकारी सिर्फ भारतीय ही कर सकते है। वैसे बनाना तो उचित नहीं इस तरह पर क्रिएटिविटी देखो आप बाकि सब भूल जाओ। और तो और देखने में भी अच्छा लग रहा है। भविष्य में कभी जमीं की कमी पड़े तो इस तरह ही घर बनेंगे।

Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Thu Nov 28, 2024 9:01 pm
by Bhaskar.Rajni
manish.bryan wrote: Tue Nov 26, 2024 10:59 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Tue Nov 26, 2024 10:46 pm वैसे जिसने भी बनाया है बड़ा दिमाग लगाकर बनाया है अच्छा भी लग रहा है खुला है। ऊपर बैठकर सारे गांव का नजारा दिखेगा। गर्मियों में अगर लाइट चली जाए तो यहां सोया भी जा सकता है अच्छी हवा आएगी पंखे की भी शायद जरूरत ना पड़े बारिश से भी बचाव रहेगा क्योंकि ऊपर छत भी है। काफी अच्छी इंजीनियरिंग का कम दिखाई दे रहा है लेकिन घर जिस जगह पर बनाया गया है वह गैर कानूनी हो सकता है यह सोचने वाली बात है।
यह वाकई जिस किसी ने भी बनाया है बेहतरीन दिमाग वाला आदमी लग रहा है क्योंकि इसने बिना कोई प्लाट लिए अपना मकान खड़ा कर दिया है वह भी किसी के भरोसे नहीं है जहां पर लोग उड़न खटोले का भी अनुभव घर में रहते हुए कर सकते हैं।

हां राकेश के बगल में ईदगाह या कोई मस्जिद दिख रहा है तो यह मस्जिद का ही हिस्सा भी हो सकता है या कुछ विशेष कार्यों को अंजाम देने के लिए इसका प्रयोग किया जाता हो या शायद हम लोग कभी जान ना पाए।
यह प्लॉट की बात से याद आया कि प्लॉट खरीदने में पैसे भी तो लगते हैं इसने सिर्फ ईंट और सीमेंट का खर्चा करके अपना घर बना लिया और आपने इसे बड़ी खूबसूरत नाम दिया उड़न खटोला। हां यह उड़न खटोले जैसा ही तो लग रहा है।
धार्मिक जगह के पास होने की एक ही असुविधा होती है जब वहां पर लाउडस्पीकर तेज आवाज में चलते हैं तो वहां रहने वालों को बहुत परेशान करते हैं। लाउडस्पीकर्स पर बैन लगना चाहिए।

Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Sat Dec 07, 2024 1:46 pm
by Sonal singh
Bhaskar.Rajni wrote: Thu Nov 28, 2024 9:01 pm
manish.bryan wrote: Tue Nov 26, 2024 10:59 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Tue Nov 26, 2024 10:46 pm वैसे जिसने भी बनाया है बड़ा दिमाग लगाकर बनाया है अच्छा भी लग रहा है खुला है। ऊपर बैठकर सारे गांव का नजारा दिखेगा। गर्मियों में अगर लाइट चली जाए तो यहां सोया भी जा सकता है अच्छी हवा आएगी पंखे की भी शायद जरूरत ना पड़े बारिश से भी बचाव रहेगा क्योंकि ऊपर छत भी है। काफी अच्छी इंजीनियरिंग का कम दिखाई दे रहा है लेकिन घर जिस जगह पर बनाया गया है वह गैर कानूनी हो सकता है यह सोचने वाली बात है।
यह वाकई जिस किसी ने भी बनाया है बेहतरीन दिमाग वाला आदमी लग रहा है क्योंकि इसने बिना कोई प्लाट लिए अपना मकान खड़ा कर दिया है वह भी किसी के भरोसे नहीं है जहां पर लोग उड़न खटोले का भी अनुभव घर में रहते हुए कर सकते हैं।

हां राकेश के बगल में ईदगाह या कोई मस्जिद दिख रहा है तो यह मस्जिद का ही हिस्सा भी हो सकता है या कुछ विशेष कार्यों को अंजाम देने के लिए इसका प्रयोग किया जाता हो या शायद हम लोग कभी जान ना पाए।
यह प्लॉट की बात से याद आया कि प्लॉट खरीदने में पैसे भी तो लगते हैं इसने सिर्फ ईंट और सीमेंट का खर्चा करके अपना घर बना लिया और आपने इसे बड़ी खूबसूरत नाम दिया उड़न खटोला। हां यह उड़न खटोले जैसा ही तो लग रहा है।
धार्मिक जगह के पास होने की एक ही असुविधा होती है जब वहां पर लाउडस्पीकर तेज आवाज में चलते हैं तो वहां रहने वालों को बहुत परेशान करते हैं। लाउडस्पीकर्स पर बैन लगना चाहिए।
ऐसे इंजीनियर मुझे मिल जाए ना तो जमीन पर घर बनाने की जरूरत ही नहीं है ऊपर तो मैं कोई बनाने से रोक नहीं सकता ऊपर बनने से किसी को परेशानी होगी नहीं कोई यह भी नहीं कह पाएगा कि हमारी जमीन है सरकार भी नहीं बोल पाएगी कि भाई तू यहां क्यों मकान बना रहा है तो किसी को क्या आपत्ति हो सकती है.। ऐसे द्वार न जाने कितने बने हुए हैं उन्हीं के ऊपर मकान बना दिया जाए हां क्या बात है ऐसे इंजीनियर होने चाहिए कलाकारी तो इसकी बहुत अच्छी है। उससे भी अच्छी कलाकारी बनवाने वाले की है। प्रणाम है ऐसे लोगों को😛😛😛

Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Tue Dec 10, 2024 12:36 am
by Anurag Srivastava
ये हमारे देश में ही मुमकिन है आधा शहर तो हमेशा जुगाड में ही चलता है चाहे वो मकान हो या दुकान ऐसा कलाकार तो उत्तर प्रदेश में ही मिलेगा
क्योंकि यह सब प्रश्नों का उत्तर उपलब्ध है

Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Tue Dec 10, 2024 6:25 am
by Harendra Singh
इंजीनियर सभी के पास पूरी तरह से अलग-अलग कर्तव्य और कौशल हैं, भले ही सभी को तकनीकी रूप से 'मैकेनिकल इंजीनियर' के रूप में वर्गीकृत किया गया हो।