Page 1 of 1
जो देश सबसे अधिक प्रवासियों को आकर्षित करते हैं।
Posted: Sat Nov 23, 2024 10:20 am
by Realrider
The countries that attract the most migrants:
2000:

USA: 34.8 million

Russia: 11.9 million

Germany: 9 million

India: 6.4 million

France: 6.3 million

Ukraine: 5.5 million

Canada: 5.5 million

Saudi Arabia: 5.3 million
2022:

USA: 50.6 million

Germany: 15.8 million

Saudi Arabia: 13.5 million

Russia: 11.6 million

UK: 9.4 million

UAE: 8.7 million

France: 8.5 million

Canada: 8 million
Source: UN DESA, Population Division: International Migrant Stock.
Re: जो देश सबसे अधिक प्रवासियों को आकर्षित करते हैं।
Posted: Sat Nov 23, 2024 10:36 am
by johny888
अभी का डाटा की बात करे तो संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) टॉप पर है और उसके बाद कनाडा का नाम आता है। ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटैन और संयुक्त अरब अमीरात उसके बाद आते है। ये टॉप ५ देश है जो सबसे ज्यादा प्रवासियों को आकर्षित करते हैं। भारत का नाम टॉप ७ में भी नहीं आता है फिलहाल की स्थति में।
Re: जो देश सबसे अधिक प्रवासियों को आकर्षित करते हैं।
Posted: Tue Nov 26, 2024 10:57 pm
by Bhaskar.Rajni
अमेरिका एक विकसित देश है इसीलिए अमेरिका पहली पसंद है। उसके बाद कनाडा। कई बार ऐसा होता है कि लोग काम करने के लिए या पैसा कमाने के लिए दूसरे देशों में जाना पसंद करते हैं क्योंकि वहां पर उन्हें अधिक पैसा मिलता है यदि इस तरह से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड भी पसंदीदा देश की श्रेणी में आते हैं।
Re: जो देश सबसे अधिक प्रवासियों को आकर्षित करते हैं।
Posted: Tue Nov 26, 2024 11:02 pm
by manish.bryan
Bhaskar.Rajni wrote: Tue Nov 26, 2024 10:57 pm
अमेरिका एक विकसित देश है इसीलिए अमेरिका पहली पसंद है। उसके बाद कनाडा। कई बार ऐसा होता है कि लोग काम करने के लिए या पैसा कमाने के लिए दूसरे देशों में जाना पसंद करते हैं क्योंकि वहां पर उन्हें अधिक पैसा मिलता है यदि इस तरह से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड भी पसंदीदा देश की श्रेणी में आते हैं।
मुझे कहीं इन जगहों में घूमने का मौका मिले तो ऐसे में प्रवासी बनकर मैं इटली के सिसली आईलैंड पर घूमना चाहूंगा और फ्रांस के अल्पेश माउंटेन के आसपास के इलाकों में भी समय बिताना चाहूंगा।
निश्चित तौर पर प्रवासियों के पसंदीदा देश में अमेरिका कनाडा भी बने हुए हैं और यहां घूमने के लिए बहुत आकर्षक जगह भी हैं लेकिन मुझे लगता है जो टूरिस्ट वीजा पर यहां ज्यादा चलाते होंगे वह उन्हें लोगों के घर वाले होते होंगे जो यहां अमेरिका में विभिन्न देशों से आकर काम करते और यही की नागरिकता लेकर यही रह रहे होंगे।
Re: जो देश सबसे अधिक प्रवासियों को आकर्षित करते हैं।
Posted: Thu Nov 28, 2024 9:04 pm
by Bhaskar.Rajni
manish.bryan wrote: Tue Nov 26, 2024 11:02 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Tue Nov 26, 2024 10:57 pm
अमेरिका एक विकसित देश है इसीलिए अमेरिका पहली पसंद है। उसके बाद कनाडा। कई बार ऐसा होता है कि लोग काम करने के लिए या पैसा कमाने के लिए दूसरे देशों में जाना पसंद करते हैं क्योंकि वहां पर उन्हें अधिक पैसा मिलता है यदि इस तरह से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड भी पसंदीदा देश की श्रेणी में आते हैं।
मुझे कहीं इन जगहों में घूमने का मौका मिले तो ऐसे में प्रवासी बनकर मैं इटली के सिसली आईलैंड पर घूमना चाहूंगा और फ्रांस के अल्पेश माउंटेन के आसपास के इलाकों में भी समय बिताना चाहूंगा।
निश्चित तौर पर प्रवासियों के पसंदीदा देश में अमेरिका कनाडा भी बने हुए हैं और यहां घूमने के लिए बहुत आकर्षक जगह भी हैं लेकिन मुझे लगता है जो टूरिस्ट वीजा पर यहां ज्यादा चलाते होंगे वह उन्हें लोगों के घर वाले होते होंगे जो यहां अमेरिका में विभिन्न देशों से आकर काम करते और यही की नागरिकता लेकर यही रह रहे होंगे।
यह आपने बिल्कुल सही कहा कि जिन लोगों के वहां घर होते हैं कई लोग टूरिस्ट वीजा पर वहां चले जाते हैं और वहां जाकर काम करके पैसा कमा कर लाते हैं। वैसे मुझे घूमने का मौका मिले तो मैं स्विट्जरलैंड जाना चाहूंगी जिसे दुनिया का स्वर्ग कहा जाता है हालांकि मैं भारत को ही दुनिया का स्वर्ग मानती हूं लेकिन फिर भी स्विट्जरलैंड देखना चाहती हूं।
Re: जो देश सबसे अधिक प्रवासियों को आकर्षित करते हैं।
Posted: Sat Dec 07, 2024 1:42 pm
by Sonal singh
Bhaskar.Rajni wrote: Thu Nov 28, 2024 9:04 pm
manish.bryan wrote: Tue Nov 26, 2024 11:02 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Tue Nov 26, 2024 10:57 pm
अमेरिका एक विकसित देश है इसीलिए अमेरिका पहली पसंद है। उसके बाद कनाडा। कई बार ऐसा होता है कि लोग काम करने के लिए या पैसा कमाने के लिए दूसरे देशों में जाना पसंद करते हैं क्योंकि वहां पर उन्हें अधिक पैसा मिलता है यदि इस तरह से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड भी पसंदीदा देश की श्रेणी में आते हैं।
मुझे कहीं इन जगहों में घूमने का मौका मिले तो ऐसे में प्रवासी बनकर मैं इटली के सिसली आईलैंड पर घूमना चाहूंगा और फ्रांस के अल्पेश माउंटेन के आसपास के इलाकों में भी समय बिताना चाहूंगा।
निश्चित तौर पर प्रवासियों के पसंदीदा देश में अमेरिका कनाडा भी बने हुए हैं और यहां घूमने के लिए बहुत आकर्षक जगह भी हैं लेकिन मुझे लगता है जो टूरिस्ट वीजा पर यहां ज्यादा चलाते होंगे वह उन्हें लोगों के घर वाले होते होंगे जो यहां अमेरिका में विभिन्न देशों से आकर काम करते और यही की नागरिकता लेकर यही रह रहे होंगे।
यह आपने बिल्कुल सही कहा कि जिन लोगों के वहां घर होते हैं कई लोग टूरिस्ट वीजा पर वहां चले जाते हैं और वहां जाकर काम करके पैसा कमा कर लाते हैं। वैसे मुझे घूमने का मौका मिले तो मैं स्विट्जरलैंड जाना चाहूंगी जिसे दुनिया का स्वर्ग कहा जाता है हालांकि मैं भारत को ही दुनिया का स्वर्ग मानती हूं लेकिन फिर भी स्विट्जरलैंड देखना चाहती हूं।
मुझे भी अगर प्रवासी बनाकर घूमने का मौका मिले तो मैं ऑस्ट्रेलिया जाना चाहूंगी.। बताते हैं ऑस्ट्रेलिया बहुत खूबसूरत है। खूबसूरत तो अपना भारत भी है जहां सारे विदेश का रंगों का मजा लिया जा सकता है। पर अपने जीवन में एक बार में ऑस्ट्रेलिया जरूर जाना चाहूंगी। ऑस्ट्रेलिया अभी धरती पर ही है

. मैं इतना पैसा कमा लूं कि मेरा एक वीजा लग जाए और मैं ऑस्ट्रेलिया की एक ट्रिप करके आ जाऊं तो मजा ही आ जाएगा।
Re: जो देश सबसे अधिक प्रवासियों को आकर्षित करते हैं।
Posted: Sun Dec 08, 2024 2:17 pm
by Harendra Singh
Sonal singh wrote: Sat Dec 07, 2024 1:42 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Thu Nov 28, 2024 9:04 pm
manish.bryan wrote: Tue Nov 26, 2024 11:02 pm
मुझे कहीं इन जगहों में घूमने का मौका मिले तो ऐसे में प्रवासी बनकर मैं इटली के सिसली आईलैंड पर घूमना चाहूंगा और फ्रांस के अल्पेश माउंटेन के आसपास के इलाकों में भी समय बिताना चाहूंगा।
निश्चित तौर पर प्रवासियों के पसंदीदा देश में अमेरिका कनाडा भी बने हुए हैं और यहां घूमने के लिए बहुत आकर्षक जगह भी हैं लेकिन मुझे लगता है जो टूरिस्ट वीजा पर यहां ज्यादा चलाते होंगे वह उन्हें लोगों के घर वाले होते होंगे जो यहां अमेरिका में विभिन्न देशों से आकर काम करते और यही की नागरिकता लेकर यही रह रहे होंगे।
यह आपने बिल्कुल सही कहा कि जिन लोगों के वहां घर होते हैं कई लोग टूरिस्ट वीजा पर वहां चले जाते हैं और वहां जाकर काम करके पैसा कमा कर लाते हैं। वैसे मुझे घूमने का मौका मिले तो मैं स्विट्जरलैंड जाना चाहूंगी जिसे दुनिया का स्वर्ग कहा जाता है हालांकि मैं भारत को ही दुनिया का स्वर्ग मानती हूं लेकिन फिर भी स्विट्जरलैंड देखना चाहती हूं।
मुझे भी अगर प्रवासी बनाकर घूमने का मौका मिले तो मैं ऑस्ट्रेलिया जाना चाहूंगी.। बताते हैं ऑस्ट्रेलिया बहुत खूबसूरत है। खूबसूरत तो अपना भारत भी है जहां सारे विदेश का रंगों का मजा लिया जा सकता है। पर अपने जीवन में एक बार में ऑस्ट्रेलिया जरूर जाना चाहूंगी। ऑस्ट्रेलिया अभी धरती पर ही है

. मैं इतना पैसा कमा लूं कि मेरा एक वीजा लग जाए और मैं ऑस्ट्रेलिया की एक ट्रिप करके आ जाऊं तो मजा ही आ जाएगा।
अगर मुझे मौका मिले विदेश जाने का वैसे तो मैं भारत से हूं पर अगर जाने का मौका मिलता है तो मैं रसिया जाना पसंद करूंगा वहां बोलते हैं कि वह जगह बहुत ही सुंदर है हालांकि अपने भारत से ज्यादा सुंदर कुछ भी नहीं है। मैं एक बार रसिया प्रवासी बनकर जाना चाहूंगा।