प्यार क्या है
Posted: Mon Dec 02, 2024 5:30 pm
User ID aakanksha24
विषय -प्यार क्या है
प्यार निश्चल,निस्वार्थ भाव है
एक खूबसूरत एहसास है जिसे बिना नेत्रों के भी देखा जा सकता है ।
जहां पाने की चाह न हो कर , देने का भाव होता है
जहां गुलामी का नही समर्पण का भाव होता है
प्यार जो हवस और शारीरिक वासना से परे है
जहां दो कोड़ी की शारीरिक इच्छाओं की कोई जगह नहीं होती है ।
प्यार जहां विरह भी है और मिलन भी है
प्यार एक अनुभूति है जिसे शब्दो में बयां करना मुश्किल होता है ।
प्यार में कभी भी स्वार्थ नहीं देखा जाता है
न ही कोई अपेक्षा की जाती है ।
प्यार कोई व्यापार नहीं जो दो तरफा होना जरूरी हो ।
आकांक्षा रैकवार
विषय -प्यार क्या है
प्यार निश्चल,निस्वार्थ भाव है
एक खूबसूरत एहसास है जिसे बिना नेत्रों के भी देखा जा सकता है ।
जहां पाने की चाह न हो कर , देने का भाव होता है
जहां गुलामी का नही समर्पण का भाव होता है
प्यार जो हवस और शारीरिक वासना से परे है
जहां दो कोड़ी की शारीरिक इच्छाओं की कोई जगह नहीं होती है ।
प्यार जहां विरह भी है और मिलन भी है
प्यार एक अनुभूति है जिसे शब्दो में बयां करना मुश्किल होता है ।
प्यार में कभी भी स्वार्थ नहीं देखा जाता है
न ही कोई अपेक्षा की जाती है ।
प्यार कोई व्यापार नहीं जो दो तरफा होना जरूरी हो ।
आकांक्षा रैकवार