Page 1 of 1

प्यार क्या है

Posted: Mon Dec 02, 2024 5:30 pm
by aakanksha24
User ID aakanksha24

विषय -प्यार क्या है
प्यार निश्चल,निस्वार्थ भाव है
एक खूबसूरत एहसास है जिसे बिना नेत्रों के भी देखा जा सकता है ।
जहां पाने की चाह न हो कर , देने का भाव होता है
जहां गुलामी का नही समर्पण का भाव होता है
प्यार जो हवस और शारीरिक वासना से परे है
जहां दो कोड़ी की शारीरिक इच्छाओं की कोई जगह नहीं होती है ।
प्यार जहां विरह भी है और मिलन भी है
प्यार एक अनुभूति है जिसे शब्दो में बयां करना मुश्किल होता है ।
प्यार में कभी भी स्वार्थ नहीं देखा जाता है
न ही कोई अपेक्षा की जाती है ।
प्यार कोई व्यापार नहीं जो दो तरफा होना जरूरी हो ।

आकांक्षा रैकवार

Re: प्यार क्या है

Posted: Mon Dec 02, 2024 6:03 pm
by Stayalive
लड़की: जानू, मैं मोटी तो नहीं लग रही?
लड़का: अगर सच बोलूं तो बुरा तो नहीं मानोगी?
लड़की: नहीं मानूंगी।
लड़का: तो फिर सुनो... तुम बिल्कुल झूठ नहीं बोलती! 😜

Re: प्यार क्या है

Posted: Mon Dec 02, 2024 8:24 pm
by Deepika sharma
प्रेम एक एहसास है, जो दिमाग से नहीं दिल से होता है और इसमें अनेक भावनाओं व अलग अलग विचारो का समावेश होता है। प्रेम स्नेह से लेकर खुशी की ओर धीरे धीरे अग्रसर करता है। ये एक मज़बूत आकर्षण और निजी जुड़ाव की भावना है जो सब भूलकर उसके साथ जाने को प्रेरित करता है

Re: प्यार क्या है

Posted: Tue Dec 03, 2024 1:20 pm
by Sonal singh
प्यार की कोई परिभाषा नहीं होती है प्यार किसी से भी हो सकता है। जरूरी नहीं है कि वह एक प्रेमी प्रेमिका के बीच ही हो। भाई बहन के बीच भी होता है, माता-पिता से भी होता है, हसबैंड वाइफ में भी होता है, प्यार की अनुभूति एक अलग ही होती है। प्यार हर रिश्ते की एक नीब है.। जो रिश्तो को मधुर और मजबूत बनाता है। प्यार तो ऐसी चीज होती है कि अगर किसी से हो जाए तो उम्र भर रिश्ता निभा दे। प्यार बर्बाद भी कर दे इसीलिए प्यार की कोई परिभाषा नहीं होती है।

Re: प्यार क्या है

Posted: Tue Dec 03, 2024 2:06 pm
by Suraj koli
जिंदगी की पसंदीदा गलती है प्यार क्यों की प्यार एक तरफ़ा होता है क्यों की जिसको हम चाहिए उसे हम नहीं चाहिए जो हमें चाहिए वो किसी को चाहिए. 🥺