Ola Electric की स्टोर्स को 800 से बढ़ाकर 4,000 करने की तैयारी

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1605
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Ola Electric की स्टोर्स को 800 से बढ़ाकर 4,000 करने की तैयारी

Post by LinkBlogs »

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली ओला इलेक्ट्रिक की स्टोर्स का नेटवर्क चार गुना बढ़ाने की योजना है। कंपनी के पास लगभग 800 स्टोर्स हैं। इनकी संख्या को बढ़ाकर इस महीने के अंत तक लगभग 4,000 किया जाएगा। कंपनी के मौजूदा स्टोर्स पर सर्विस की सुविधा भी मिलती है।

कंपनी के CEO, Bhavish Aggarwal ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि कंपनी अपने स्टोर्स के नेटवर्क को दिसंबर के अंत तक बढ़ाकर लगभग 4,000 तक करेगी। नए स्टोर्स 20 दिसंबर को शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ओला इलेक्ट्रिक का लक्ष्य देश में प्रत्येक पिनकोड तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिलीवरी करने का है। यह देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) का सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी होगा। हाल ही में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के पोर्टफोलियो को भी बढ़ाया था।

पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री लगभग 33 प्रतिशत घटी है। वाहन पोर्टल के डेटा के अनुसार, नवंबर में कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के रजिस्ट्रेशंस 27,746 यूनिट्स रहे हैं। कंपनी की बिक्री में यह महीना-दर-महीना आधार पर लगभग 33 प्रतिशत की गिरावट है। अक्टूबर में फेस्टिव सीजन के कारण कंपनी की बिक्री में तेजी रही थी। पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर घटकर 24 प्रतिशत रह गया। यह आंकड़ा अक्टूबर में 30 प्रतिशत से अधिक का था। हालांकि, इस सेगमेंट में कंपनी का पहला स्थान बरकरार है। TVS Motor का इस मार्केट में लगभग 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान है। हालांकि, इसकी बिक्री में भी महीना-दर-महीना आधार पर लगभग 13 प्रतिशत की कमी हुई है। नवंबर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के कुल रजिस्ट्रेशंस महीना-दर-महीना आधार पर 18 प्रतिशत से अधिक घटकर लगभग 1.14 लाख यूनिट्स रहे हैं।

ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने S1 Z को लॉन्च किया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। इसका शुरुआती प्राइस 59,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसकी डिलीवरी अगले वर्ष शुरू की जाएगी। इसके पास S1 Pro, S1 Air और S1X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं। कंपनी ने अपना पहला कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Gig भी पेश किया है। S1 Z में 1.5 kWh के दो बैटरी पैक दिए गए हैं। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने बताया था कि वह जल्द ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी। इसकी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster की डिलीवरी अगले वर्ष की शुरुआत से की जाएगी।
Source: https://hindi.gadgets360.com/electric-v ... m=topstory

Tags:
Stayalive
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 481
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Re: Ola Electric की स्टोर्स को 800 से बढ़ाकर 4,000 करने की तैयारी

Post by Stayalive »

इस विस्तार के साथ, Ola Electric का लक्ष्य अपने e2Ws को देश के हर पिनकोड तक पहुँचाना है, जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में e2Ws की पहुँच को बढ़ावा मिलेगा। यह विस्तार कंपनी को देश का सबसे बड़ा e2W वितरण नेटवर्क बनाने की स्थिति में भी लाता है, जो सतत गतिशीलता की बढ़ती मांग को पूरा करेगा।

बाजारों ने इस खबर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, और शेयर 6.6 प्रतिशत बढ़कर BSE पर दिन की ट्रेडिंग समाप्ति पर Rs 93.26 पर पहुंच गए हैं।

स्टोर विस्तार के अलावा, Ola Electric ने अपनी नई रेंज की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (e-scooters) लॉन्च की है, जिनमें Ola Gig और S1 Z सीरीज़ शामिल हैं। इन e-scooters की कीमतें Rs 39,999 से शुरू होती हैं, और डिलीवरी 2025 में शुरू होगी।

कंपनी अपनी Roadster मोटरसाइकिल सीरीज़ के लॉन्च की भी तैयारी कर रही है, जिसकी कीमतें Rs 74,999 से शुरू होती हैं।
Warrior
500 के बाद 600, भैया जी नॉट स्टॉप !!!!
Posts: 647
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: Ola Electric की स्टोर्स को 800 से बढ़ाकर 4,000 करने की तैयारी

Post by Warrior »

Ola ने #HyperService और अपने नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम जैसी पहलों की भी शुरुआत की, जिसका उद्देश्य 2025 के अंत तक बिक्री और सेवा के तहत 10,000 पार्टनर्स को ऑनबोर्ड करना है।

Ola Electric ने आगे EV सर्विस ट्रेनिंग प्रोग्राम की घोषणा की, जिसका लक्ष्य 100,000 थर्ड-पार्टी मैकेनिकों को EV-रेडी बनाना है।

कुछ हफ्ते पहले तक Ola Electric की स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी। लेकिन इन सभी घोषणाओं के साथ अचानक OLA ELECTRIC ने बाजार में नाटकीय रूप से बदलाव किया है।
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: Ola Electric की स्टोर्स को 800 से बढ़ाकर 4,000 करने की तैयारी

Post by Sarita »

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी 800 बढ़ कर बढ़कर 4000 करने की तैयारी और यह है कि बाद में जो ओला होगी वह तो स्पीड से चलती है बहुत पूरा हल्की सी दे देंगे तुरंत भागती है
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”