बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर के सुसाइड का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 34 साल के अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और सास पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया। 9 दिसंबर को समस्तीपुर बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले 90 मिनट का एक वीडियो बनाया जिसमें शादी के बाद उसके साथ जो कुछ हुआ, उस बारे में डीटेल से बताया। अतुल ने सुसाइड से पहले पत्नी निकिता सिंघानिया पर कई गंभीर आरोप लगाए।
अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने 6 केस लोअर कोर्ट और तीन हाई कोर्ट में किए हैं। निकिता ने उनके मां-पिता और भाई के ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, अननेचुरल सेक्स, घरेलू हिंसा, दहेज लेने जैसे आरोप लगाए हैं। अब तक कोर्ट में 120 तारीख लग चुकी है। 40 बार खुद वो बेंगलुरु से जौनपुर जा चुके थे।
पत्नी के हैरेसमेंट पर 90 मिनट का वीडियो, 24 पेज का सुसाइड नोट
अतुल ने सुसाइड से पहले 90 मिनट का वीडियो बनाने के साथ 24 पेज का एक लेटर भी लिखा है जिसमें पत्नी निकिता सिंघानिया के पैसों की डिमांड का जिक्र किया गया है। अतुल ने अपने नोट में लिखा है कि-
उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने केस खत्म करने के लिए 3 करोड़ रुपये मांगे।
तलाक के बदले हर महीने दो लाख रुपये के गुजारा भत्ता की डिमांड की।
बेटे का चेहरा तक नहीं देखने दिया।
निकिता के पिता की शादी के बाद बीमारी से मौत हुई लेकिन ससुरालवालों ने हत्या की FIR दर्ज करा दी।
जज ने मामला निपटवाने के 5 लाख रुपये मांगे
अतुल के मुताबिक उसकी शादी 2019 में हुई और 5 साल के अंदर पत्नी, ससुराल वालों, पक्षपाती कानून व्यवस्था ने आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। अतुल ने इस मामले में केस की सुनवाई कर रही जौनपुर की महिला जज पर भी रिश्वत मांगे का आरोप लगाया है। अतुल के आरोप के मुताबिक फैमिली कोर्ट में जज ने मामला निपटवाने के पांच लाख रुपये मांगे। इतना ही नहीं अतुल ने कोर्ट के अंदर घूसखोरी के खेल का भी खुलासा किया है।
घूस देने से इनकार करने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ एलिमनी और मेंटिनेंस का आदेश जारी कर दिया, जिसके तहत उन्हें हर महीने अपनी पत्नी को 80 हजार रुपये देने का फैसला सुनाया गया। अतुल ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक ने उन पर 3 करोड़ मेंटिनेंस देने का दबाव भी बनाया। पत्नी को बाहर करके जज ने उनसे अकेले में बात की और 5 लाख रुपये खुद के लिए रिश्वत के तौर मांग की। उन्होंने कहा कि वह 5 लाख रुपये उन्हें दे। वह केस को दिसंबर 2024 में ही सेटल कर देंगी। अतुल सुभाष ने अपने वीडियो में जज पर ऐसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला जज करती थी पक्षपात
अतुल ने अपनी सुसाइड नोट में लिखा है कि एक दिन कोर्ट में उसे देखकर उसकी पत्नी ने कहा, “अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए?” इस पर मृतक ने कहा, “मैं मर गया तो तुम लोगों की पार्टी कैसे चलेगी?” इस पर अतुल की पत्नी बोली, तब भी चलेगी। तुम्हारा बाप देगा पैसा। पति के मरने पर सब वाइफ का होता है। तेरे मरने के बाद तेरे मां-बाप भी जल्दी मरेंगे फिर। उसमें भी बहू का हिस्सा होता है।” इसके साथ ही मृतक ने यह भी बताया कि जौनपुर की महिला जज उससे पक्षपात करती हैं और कोर्ट रूम में उस पर हंसती थी।
अतुल ने सुसाइड नोट में दावा किया है कि जौनपुर में अदालत में सुनवाई के दौरान उसकी पत्नी ने जज के सामने ही उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। इस दौरान महिला जज भी हंस पड़ी।
'न्याय ना मिले तो गटर में बहा देना अस्थियां'
इसके अलावा उनके माता-पिता और भाई को भी कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे थे। अतुल ने जूडिशियरी से मां-पिता को हैरेसमेंट नहीं करने की अपील की और पत्नी के लिए आखिरी संदेश दिया कि उसके बच्चे को वैल्यू के साथ परवरिश के लिए मेरे माता-पिता को दे दे। उसने अपने भाई को हिदायत दी कि बिना किसी कैमरे के मेरी पत्नी और उसके ससुरालवालों से नहीं मिले। साथ ही अगर उसे न्याय नहीं मिलता है तो उसकी अस्थियां कोर्ट के सामने गटर में बहा दी जाए।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
अतुल के सुसाइड के बाद उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बिलख बिलख कर एक ही गुहार लगा रही है कि अब बस उनके बेटे को न्याय मिले। अतुल के भाई विकास मोदी का कहना है कि अतुल ने शादी के बाद पत्नी के साथ जिंदगीभर प्यार से रहने के सपने संजोए लेकिन उन्होंने सपने भी नहीं सोचा था कि जिस अग्नि के वे फेरे ले रहे हैं कुछ ही दिनों में उन्हें उसी आग में जलना पड़ेगा। पत्नी के एक के बाद एक गंभीर आरोप और कोर्ट में तारीख पर तारीख से तंग आकर अतुल ने हारकर आत्महत्या कर ली।
फेल सिस्टम बना सुसाइड की वजह
इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत पर सोशल एक्टिविस्ट बरखा त्रेहान ने भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ये सिस्टम का फेलियर है जिससे परेशान होकर अतुल सुभाष ने सुसाइड किया है। अतुल की मौत के बाद परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अतुल की पत्नी और पत्नी के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। अतुल सुभाष के सुसाइड ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर नई बहस छिड़ी हुई है और लोग सिस्टम को लेकर गुस्सा दिखा रहे हैं।
'अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए', पत्नी ने कोर्ट में पूछा तो हंसती रही महिला जज; AI इंजीनियर के दिल पर लग गई बात?
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1606
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
'अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए', पत्नी ने कोर्ट में पूछा तो हंसती रही महिला जज; AI इंजीनियर के दिल पर लग गई बात?
Last edited by LinkBlogs on Fri Dec 13, 2024 9:17 am, edited 1 time in total.
Tags:
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: 'अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए', पत्नी ने कोर्ट में पूछा तो हंसती रही महिला जज; AI इंजीनियर के दिल पर लग गई बात?
अतुल की आत्महत्या नहीं है हत्या है उसे मारा गया है किसी को इतना मानसिक रूप से बड़ा प्रताड़ित किया जाएगा तो वह कर ही जा सकता है उसने जो कुछ लिखा है अपने सुसाइड नोट में उसे पढ़कर मन वेदना के साथ भर जाता है इतना क्रूर कोई कैसे हो सकता है??? पत्नी ने कोर्ट में ही उसे इतना जलील किया और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। अपना जीवन प्रत्येक को प्यार होता है और जो कुछ उसने लिखा है वह सब सच होगा जो कि उसने झेला। अपराधियों को सजा तो मिलनी ही चाहिए।
Re: 'अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए', पत्नी ने कोर्ट में पूछा तो हंसती रही महिला जज; AI इंजीनियर के दिल पर लग गई बात?
Getting justice is tough, that's for sure.
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1637
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
Re: 'अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए', पत्नी ने कोर्ट में पूछा तो हंसती रही महिला जज; AI इंजीनियर के दिल पर लग गई बात?
हाल ही में बेंगलुरु में एक तकनीकी पेशेवर के आत्महत्या के मामले ने भारत में बढ़ती आत्महत्या की समस्या को फिर से उजागर किया है, जो पिछले कुछ वर्षों में गंभीर रूप ले चुकी है।
हर साल देश में 1 लाख से अधिक लोग आत्महत्या करते हैं, जिनके कारण पेशेवर या करियर समस्याएं, अकेलेपन का अहसास, पारिवारिक समस्याएं और अन्य कारण होते हैं।
2022 में, भारत में कुल आत्महत्याओं में 4.2 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ, जो 2021 में 1,64,033 से बढ़कर 2022 में 1,70,924 हो गया, जैसा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है। 2020 में कुल आत्महत्याओं की संख्या 1,53,052 थी।
2022 में आत्महत्याओं के प्रमुख कारणों में पारिवारिक समस्याएं और बीमारी रही, जो कुल मामलों का 31.7 प्रतिशत और 18.4 प्रतिशत थीं। इसके बाद मादक पदार्थों के सेवन/शराब की लत, विवाह संबंधित समस्याएं और अन्य कारण थे।
हर साल देश में 1 लाख से अधिक लोग आत्महत्या करते हैं, जिनके कारण पेशेवर या करियर समस्याएं, अकेलेपन का अहसास, पारिवारिक समस्याएं और अन्य कारण होते हैं।
2022 में, भारत में कुल आत्महत्याओं में 4.2 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ, जो 2021 में 1,64,033 से बढ़कर 2022 में 1,70,924 हो गया, जैसा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है। 2020 में कुल आत्महत्याओं की संख्या 1,53,052 थी।
2022 में आत्महत्याओं के प्रमुख कारणों में पारिवारिक समस्याएं और बीमारी रही, जो कुल मामलों का 31.7 प्रतिशत और 18.4 प्रतिशत थीं। इसके बाद मादक पदार्थों के सेवन/शराब की लत, विवाह संबंधित समस्याएं और अन्य कारण थे।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1606
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
Re: 'अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए', पत्नी ने कोर्ट में पूछा तो हंसती रही महिला जज; AI इंजीनियर के दिल पर लग गई बात?
रिपोर्ट्स के अनुसार, Nisha और Anurag ने बुधवार देर रात अपना Jaunpur स्थित घर छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो क्लिप्स में उन्हें कथित तौर पर आधी रात के आसपास घर से निकलते हुए देखा गया। गुरुवार को Jaunpur SP Ajaypal Sharma ने कहा, “हमें अभी तक Bengaluru Police से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।”
Atul के ससुराल वालों के वकील Vijay Mishra ने कहा कि Nikita ने Atul के खिलाफ भरण-पोषण का केस दायर किया था। उन्होंने कहा, “हम समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने अपनी जान क्यों ली। सच्चाई का पता लगाने के लिए गहन जांच की आवश्यकता है।”
मीडिया को संबोधित करते हुए Nikita के चाचा Sushil, जिनका नाम आरोपियों में शामिल है, ने कहा, “मेरा इससे कोई संबंध नहीं है और तलाक का मामला पिछले तीन साल से चल रहा है। हमारा परिवार दोषी नहीं है और Subhash द्वारा लगाए गए आरोप सही नहीं हैं। Nikita अदालत में सब कुछ स्पष्ट करेंगी।”
एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि गुरुवार रात करीब 1 बजे Nisha Singhania और उनके बेटे Piyush Khowa Mandi क्षेत्र में स्थित अपने घर से मोटरसाइकिल पर निकल गए और तब से वापस नहीं लौटे हैं।
Atul के ससुराल वालों के वकील Vijay Mishra ने कहा कि Nikita ने Atul के खिलाफ भरण-पोषण का केस दायर किया था। उन्होंने कहा, “हम समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने अपनी जान क्यों ली। सच्चाई का पता लगाने के लिए गहन जांच की आवश्यकता है।”
मीडिया को संबोधित करते हुए Nikita के चाचा Sushil, जिनका नाम आरोपियों में शामिल है, ने कहा, “मेरा इससे कोई संबंध नहीं है और तलाक का मामला पिछले तीन साल से चल रहा है। हमारा परिवार दोषी नहीं है और Subhash द्वारा लगाए गए आरोप सही नहीं हैं। Nikita अदालत में सब कुछ स्पष्ट करेंगी।”
एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि गुरुवार रात करीब 1 बजे Nisha Singhania और उनके बेटे Piyush Khowa Mandi क्षेत्र में स्थित अपने घर से मोटरसाइकिल पर निकल गए और तब से वापस नहीं लौटे हैं।
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 436
- Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am
Re: 'अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए', पत्नी ने कोर्ट में पूछा तो हंसती रही महिला जज; AI इंजीनियर के दिल पर लग गई बात?
ऐसे कई केस आ रहे हैं जिसमें पीड़ित पक्ष महिला ना होकर पुरुष है और पुरुषों की सुनवाई कहीं नहीं हो रही है मेरी अपनी जानकारी में भी कई ऐसे कैसे हैं जिनको हम लोग देख रहे हैं लड़कियों के परिवार की तरफ से अनावश्यक रूप से लड़के के परिवार को पीड़ित किया जा रहा है मेरा खुद का भी भाई इसी तरह पीड़ित हुआ और वह आखिर में डिप्रेशन का शिकार होकर नशे के चलते उसकी मृत्यु हो गई मैं इसको भी एक तरह का सुसाइड मनु उसके बाद कई ऐसे पुरुष भाई जो मेरे संपर्क में आए उनकी मदद करी डिप्रेशन से बाहर निकाल मेरे भाई की मृत्यु के बाद मैंने यह प्रण लिया कि कोई भी लड़का जो सही है अपनी पत्नी की उत्पीड़न और ससुराल वालों के दबाव में आत्महत्या ना करें मुझे खुशी है कि मैं एक एडवोकेट परिवार से हूं जिस कारण मैं उनको सही न्याय दिलवाने में सक्षम है
Re: 'अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए', पत्नी ने कोर्ट में पूछा तो हंसती रही महिला जज; AI इंजीनियर के दिल पर लग गई बात?
अतुल सुभाष अतुल सुबह सुसाइड केस में मामले में बेंगलुरु पुलिस ने बड़ा एकांशन लिया है पुलिस ने अतुल के लिए यह मराठी पुलिस ने अतुल को के भाई विकास कुमार की अतुल की पत्नी निकिता समेत चार लोगों के खिलाफ 42 की धारा 108 और 3 बास्केट 5 के तहत फिर दर्ज की है निकिता सीखने उनकी मनीषा सिंघानिया भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया भाई अनुराग सिंघानिया के चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ अफेयर दर्ज की गई है बता दी है की मां झंड से पहले अतुल ने एक वीडियो और 24 पन्नू ने सुसाइड के जराई आरोप लगाई थी कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले नहीं उन्हें और उनके परिजनों की कानूनी का गलत तरीके से इस्तेमाल कर प्रतिरा किया 9 दिसंबर को सत्य पूरी ब बिहार बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष ने सुंदर से पहले 90 मिनट का एक वीडियो बनाया जिसमें शादी के बाद उसके साथ जो कुछ हुआ उसे पर उसे बारे में डिटेल से बताया अतुल ने सुसाइड पहले निकिता सिंघानिया पर कई गंभीर आरोप लगे अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी पत्नी निकिता सिंहल ने 6 केस लॉ कोर्ट और तीन हुई खुद ने हत्या हत्या का प्रयास अंदर चल घरेलू हिसा दहेज लेने जैसे आरोप लगाए हैं अब तक कोर्ट में 120 तारीख लग चुकी है 40 बार खुद वह जौनपुर जा चुके थे
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1637
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
Re: 'अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए', पत्नी ने कोर्ट में पूछा तो हंसती रही महिला जज; AI इंजीनियर के दिल पर लग गई बात?
महिला मॉडल Charul Sharma को इंटरनेट यूजर्स की नाराज़गी का सामना करना पड़ रहा है। यह नाराज़गी उनके उन बयानों के कारण है, जो उन्होंने Atul Subhash के खिलाफ दिए थे। Atul Subhash ने आत्महत्या कर ली थी, जिसका कारण उनकी पत्नी Nikita Singhania द्वारा कथित मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना बताया जा रहा है।
अगर यही बात Charul Sharma के साथ होती, तो क्या वह मनोचिकित्सक के पास जातीं???
हमारी भारतीय न्यायपालिका/समाज हमेशा महिलाओं को कमजोर वर्ग के रूप में देखता है। लेकिन पुरुषों में भी कई बार महिलाओं से ज्यादा कमजोर आत्माएं होती हैं।
सच्चाई यह है कि आजकल पारिवारिक वकीलों के पास जाने वाले 100 मामलों में से 30 में पुरुष पीड़ित होते हैं, और दुख की बात है कि भारतीय संविधान में पुरुषों को बचाने के लिए कोई कानून नहीं है।
अगर यही बात Charul Sharma के साथ होती, तो क्या वह मनोचिकित्सक के पास जातीं???
हमारी भारतीय न्यायपालिका/समाज हमेशा महिलाओं को कमजोर वर्ग के रूप में देखता है। लेकिन पुरुषों में भी कई बार महिलाओं से ज्यादा कमजोर आत्माएं होती हैं।
सच्चाई यह है कि आजकल पारिवारिक वकीलों के पास जाने वाले 100 मामलों में से 30 में पुरुष पीड़ित होते हैं, और दुख की बात है कि भारतीय संविधान में पुरुषों को बचाने के लिए कोई कानून नहीं है।
Re: 'अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए', पत्नी ने कोर्ट में पूछा तो हंसती रही महिला जज; AI इंजीनियर के दिल पर लग गई बात?
बेंगलुरु में एक आई इंजीनियर के सुसाइड का बेहद चुकाना वाला मामला सामने आया है 34 साल एक के अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और सास पर पशु पैसों के लिए प्रतिदिन करने का अरुण लगते हैं सुसाइड कर लिया ना नवंबर को बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष ने सुसाइड के साइड से 90 मिनट का एक वीडियो बनाया जिसमें शादी के बाद उसके साथ जो कुछ हुआ उसे पर उसे बारे उसे बारे में डिटेल से बताया अतुल ने सुसाइड से पहले पत्नी निकिता सिंह पर कोई गंभीर आरोप लगाया अतुल सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी पत्नी निकिता संग्रहालय ने 6 कैसे लोग लोअर कोर्ट और तीन हाई कोर्ट में किया है निकिता ने उनके मां पिता और भाई के ऊपर हत्या का प्रमाण नेचुरल सेक्स गोरा ले गोरेल हिस्सा लेने जैसे आरोप लगाए हैं अब तक कट में 120 तारीख लग चुकी है 40 बार खुद वह बेंगलुरु से कानपुर जा चुके थे