- Maddock films.jpg (162.79 KiB) Viewed 26 times
Upcoming Maddock Horror Comedy Films
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Re: Upcoming Maddock Horror Comedy Films
Maddock Supernatural Universe (जिसे Maddock Horror Comedy Universe भी कहा जाता है) एक भारतीय साझा ब्रह्मांड है, जिसमें हिंदी-भाषा के सुपरनैचुरल कॉमेडी हॉरर फिल्में शामिल हैं, जिन्हें Maddock Films द्वारा निर्मित किया गया है. इस ब्रह्मांड की सभी फिल्में भारतीय लोककथाओं पर आधारित हैं. पहला इंस्टॉलमेंट, Stree, मूल रूप से एक स्टैंडअलोन फिल्म के रूप में रिलीज़ हुई थी.
ब्रह्मांड की शुरुआत Bhediya से हुई, जिसमें Stree के पात्रों का परिचय हुआ. इसके बाद Munjya आई, जिसमें Bhediya और Stree के पात्रों ने cameo किया. Stree 2 ने इस ट्रेंड को जारी रखते हुए Bhediya के पात्रों को दिखाया, जिससे Bhediya इन तीनों फिल्मों को जोड़ने वाला केंद्रीय कड़ी बन गई.
ब्रह्मांड की शुरुआत Bhediya से हुई, जिसमें Stree के पात्रों का परिचय हुआ. इसके बाद Munjya आई, जिसमें Bhediya और Stree के पात्रों ने cameo किया. Stree 2 ने इस ट्रेंड को जारी रखते हुए Bhediya के पात्रों को दिखाया, जिससे Bhediya इन तीनों फिल्मों को जोड़ने वाला केंद्रीय कड़ी बन गई.
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1022
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: Upcoming Maddock Horror Comedy Films
मैडॉक फिल्म्स जो २०२५ में आएगी उसमे पहली थमा है जिसमे आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना हैं। रश्मिका मंदना को आज के समय में लकी मन जा रहा है क्युकी वो जिस फिल्म में आ रही है वो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। शक्ति शालिनी, जिसमें कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं, 31 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।