Page 1 of 1

MP में छात्राओं को 10 महीने मिलेंगे 500 रुपये, गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Posted: Sat Jan 04, 2025 7:05 am
by LinkBlogs
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में पढ़ रहीं छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रतिभा किरण और गांव की बेटी योजना में पंजीयन करने के लिए पोर्टल खोल दिया है.

अब छात्राएं दोनों में से एक योजना में 500-500 रुपये प्रतिमाह लेने के लिए पंजीयन करा सकेंगी। पोर्टल फरवरी तक खुला रहेगा, इसमें पूर्व छात्राओं का नवीनीकरण किया जाएगा और वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने वालीं छात्राओं के नवीन पंजीयन होंगे.

बता दें, गांव की बेटी योजना के लिए ग्रामीण छात्रा को ग्रामीण निवासी होना अनिवार्य है। वहीं 12वीं में 60 फीसद अंक होने के साथ उसका गरीबी रेखा के नीचे होना जरूरी है। इसके बाद विभाग उसे साल के 10 महीने 500-500 रुपये देगा.

वहीं प्रतिभा किरण योजना के लिए शहरी क्षेत्र की छात्राओं को 12वीं में 60 फीसद अंक लाना अनिवार्य है। उसे भी 10 महीने तक 500-500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। दोनों ही योजनाओं की लाभार्थी छात्राएं प्रदेश के किसी भी निजी या सरकारी कॉलेज में प्रवेश ले सकती हैं.
Source: https://www.naidunia.com/madhya-pradesh ... ls-8374860

Re: MP में छात्राओं को 10 महीने मिलेंगे 500 रुपये, गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Posted: Sun Jan 05, 2025 6:45 pm
by Realrider
प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप के लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता

1. योजना का आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
2. आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश राज्य के शहरी क्षेत्र का निवासी हो सकता है.
3. योजना का उम्मीदवार कक्षा 12वीं को 60% या उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
4. जो उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें गरीबी रेखा से नीचे (BPL) होना चाहिए। योजना के तहत वित्तीय सहायता केवल BPL बालिका छात्रों को प्रदान की जाएगी.