भारत का स्क्वाड - चैंपियन्स ट्रॉफी 2025

खेल कूद संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1779
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

भारत का स्क्वाड - चैंपियन्स ट्रॉफी 2025

Post by LinkBlogs »

चैंपियन्स ट्रॉफी अब बस कोने में है, और भारत एक और ICC खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 11 जनवरी 2025 को टीम का ऐलान करने वाला है. यह घोषणा ICC द्वारा सभी भाग लेने वाले देशों को अपनी अंतिम टीमों का ऐलान करने के लिए 12 जनवरी की निर्धारित अंतिम तिथि से एक दिन पहले होगी.

2024 में भारत ने केवल तीन वनडे खेले थे. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. फरवरी में भारत घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे खेलेगा, लेकिन यह चयन तिथि के बाद होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि BCCI दोनों, द्विपक्षीय श्रृंखला और मेगा इवेंट के लिए टीम का ऐलान एक साथ करेगा, और इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

2025 की चैंपियन्स ट्रॉफी में आठ शीर्ष क्रिकेटिंग देशों और 15 रोमांचक मैचों का आयोजन होगा. इस बार का फॉर्मेट हाइब्रिड मॉडल होगा, जिसमें मैच पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे. भारत के मैच मुख्य रूप से दुबई में होंगे, और टूर्नामेंट का समापन फाइनल के साथ होगा, जो दुबई या लाहौर में से किसी एक स्थान पर हो सकता है, यह भारत की प्रगति पर निर्भर करेगा.

India’s ICC Champions Trophy 2025 Matches:

1. India vs Bangladesh: February 20, 2025 (Dubai)
2. India vs Pakistan: February 23, 2025 (Dubai)
3. India vs New Zealand: March 2, 2025 (Dubai)
4. Semi-final (if qualified): March 4, 2025 (Dubai)
5. Final (if qualified): March 9, 2025 (Dubai/Lahore)

Tags:
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1826
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Re: भारत का स्क्वाड - चैंपियन्स ट्रॉफी 2025

Post by Realrider »

जसप्रीत बुमराह की पीठ के ऐंठन के कारण टीम से बाहर होने के बाद, भारत की टीम में अरशदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। चूंकि मोहम्मद शामी की फिटनेस के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है, तो संभावना है कि अरशदीप सिंह को प्लेइंग XI में जगह मिलेगी।

यहां है मेरी भारत की सबसे मजबूत XI चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए, बुमराह के बिना:

• Rohit Sharma (c)
• Shubman Gill
• Virat Kohli
• Shreyas Iyer
• KL Rahul (wk)
• Nitish Kumar Reddy
• Hardik Pandya
• Ravindra Jadeja
• Kuldeep Yadav
• Mohammed Siraj
• Arshdeep Singh
Post Reply

Return to “खेल और खिलाड़ी”