IT Jobs: Infosys में बंपर वैकेंसी! 20 हजार से ज्यादा भर्ती करेगी IT कंपनी

Jobs - रोज़गार समाचार एवं भर्तियां
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1779
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

IT Jobs: Infosys में बंपर वैकेंसी! 20 हजार से ज्यादा भर्ती करेगी IT कंपनी

Post by LinkBlogs »

भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज मुहैया करवाने वाली कंपनी Infosys ने बंपर भर्ती की घोषणा की है। वित्त वर्ष 2026 के लिए कंपनी 20 हजार से ज्यादा नए कर्मचारी भर्ती करने की योजना बना रही है। कंपनी ने यह कदम इसकी लगातार सफल होती विकास रणनीति को देखते हुए उठाया है। हाल ही में इंफोसिस ने दिसंबर तिमाही के लिए अपने तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी किए। इस अवधि के दौरान कंपनी ने अपने वर्कफोर्स में 5,591 नए कर्मचारी जोड़े।

Infosys ने तीसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दी है। दिसंबर तिमाही के लिए कंपनी ने ईयर ऑन ईयर बेसिस पर नेट प्रोफिट में 11.4% की वृद्धि (via) दर्ज की है। कंपनी का नेट प्रोफिट बढ़कर 6,806 करोड़ हो गया है। जबकि अनुमान लगाया गया था कि प्रोफिट 6,734 करोड़ रुपये हो सकता है। यानी उम्मीद से ज्यादा प्रोफिट कंपनी ने कमाया है जिसके चलते कंपनी अब वर्कफोर्स को और भी ज्यादा एक्सपेंड करने की योजना बना रही है।

इसी अवधि के दौरान यदि कंपनी के रिवेन्यु की बात करें तो इसमें भी 7.6% की बढ़त हासिल हुई है। कंपनी का रिवेन्यु अवधि के दौरान 41,764 करोड़ रुपये रहा। यूरोप से कंपनी को भारी डिमांड मिली जिसमें फाइनेंशियल सर्विसेज, मेन्युफैक्चिरिंग, और एनर्जी मार्केट के लिए सर्विसेज मुहैया करवाना शामिल था।

भारत की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सर्विस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए स्थिर मुद्रा में अपना राजस्व अनुमान बढ़ाकर 4.5 से 5 फीसदी के दायरे में कर दिया है। यह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर तिमाही) के 3.75 से 4.5 फीसदी के दायरे में रखे अनुमान के मुकाबले अधिक है। ऐसा तीसरी बार हुआ है जब कंपनी ने अपने राजस्व अनुमान में इजाफा किया है। यहां से संकेत मिलता है कि वृद्धि की गति शुरू हो गई है। इन्फोसिस द्वारा अपने राजस्व अनुमानों को बढ़ाने से ग्राहकों के बेहतर खर्च का संकेत मिलता है।
Source: https://hindi.gadgets360.com/internet/i ... ws-7495794

Tags:
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1040
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: IT Jobs: Infosys में बंपर वैकेंसी! 20 हजार से ज्यादा भर्ती करेगी IT कंपनी

Post by johny888 »

इसकी घोषणा जुलाई 2024 में कंपनी के CFO ने की थी और अब यह पक्का हो गया है कंपनी नए युवाओं को मौका देगी। यह कदम कंपनी के बढ़ते काम और क्लाइंट्स की जरूरतें पूरी करने के लिए उठाया गया है। यह योजना खासकर टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देगी। तो अगर आप फ्रेशर है तो तैयारी अभी से शुरू कर दीजिये।
Post Reply

Return to “Jobs - रोज़गार समाचार एवं भर्तियां”