Mahakumbh 2025 में रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए होगा महायज्ञ, जापान से पहुंच रहा 150 लोगों का प्रतिनिधि दल

भारत से संबंधित खबरें यहां पोस्ट करें। डिस्कशन में मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1779
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Mahakumbh 2025 में रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए होगा महायज्ञ, जापान से पहुंच रहा 150 लोगों का प्रतिनिधि दल

Post by LinkBlogs »

महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के आयोजन की चर्चा सिर्फ भारत में नहीं हो रही है, बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है. अमेरिका, ब्राजील से लेकर यूरोपीय देशों से लोग दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 साल से जंग जारी है और अब तक संघर्ष विराम की कोशिशें नाकाम रही हैं. अब जापान से 150 प्रतिनिधियों का एक दल महाकुंभ पहुंच रहा है. यहां यु्द्ध रोकने और पूरी दुनिया में अमन-शांति की बहाली के लिए महायज्ञ करेंगे.

150 सदस्यों का प्रतिनिधि दल करेगा महायज्ञ

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर शैलेशानंद गिरि महाराज ने जापान से प्रतिनिधि दल के आने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि योग माता कैलादेवी (पूर्व नाम कैको आइकावा) के करीब 150 जापानी लोगों का प्रतिनिधिमंडल महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहा है. ये सभी सदस्य माता जी के सानिध्य में योग साधना करेंगे. उन्होंने कहा, '26 जनवरी को पायलट बाबा शिविर में प्रतिनिधि दल पहुंचेगा. यहां इनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी अखाड़े की ओर से हो रही है. उनके लिए शुद्ध वैष्णव खाना बनाया जाएगा.’

कौन हैं योग माता कैलादेवी

योग माता कैकादेवी जापान में योग साधना शिविर चलाती हैं.जूना अखाड़ा के महा 70 के दशक में उन्होंने भारत की कई बार यात्रा की थी. इसी दौरान वह योग समाधि देख काफी प्रभावित हुई थीं. यहां उन्होंने हरि बाबा से दीक्षा और समाधि ली और उन्हें कैलादेवी नाम जूना अखाड़ा की ओर से दिया गया. जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर शैलेशानंद गिरि महाराज ने बताया कि माताजी के निर्देशन में विश्व शांति और रूस-यूक्रेन में युद्ध समाप्ति के लिए महायज्ञ भी करेंगे. इसके लिए शिवशक्ति यज्ञशाला का प्रबंध किया जा रहा है. इसमें 25 से 30 देशों के लोग महायज्ञ में विश्व शांति की कामना करते हुए आहुति देंगे.
Source: https://www.dnaindia.com/hindi/viral/ne ... ng-4147220

Tags:
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1022
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Mahakumbh 2025 में रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए होगा महायज्ञ, जापान से पहुंच रहा 150 लोगों का प्रतिनिधि दल

Post by johny888 »

महाकुंभ 2025 में रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए महायज्ञ करना एक नया कदम है, लेकिन इसका असर कितना होगा, यह साफ नहीं है। यह धार्मिक रूप से अच्छा दिखता है, क्योंकि लोग शांति की कामना करते हैं, लेकिन युद्ध जैसे बड़े मुद्दे पर इसका असर लगाना मुश्किल है। युद्ध रोकने के लिए राजनैतिक और कूटनीतिक रास्ते ज्यादा प्रभावी होते हैं।
Post Reply

Return to “राष्ट्रीय खबरें”