Page 1 of 2

26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस प्रतियोगिता !

Posted: Sat Jan 25, 2025 5:08 pm
by AdminV
नमस्ते!

आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई ।

26 जनवरी 1950 को स्वतंत्र भारत का संविधान निश्चित हुआ था जिसका उद्देश नए रूप में पुनरगठित भारत का यथासंभव सुचारु रूप से संचालन किया जाना रहा होगा।

इसी से कुछ मिलती जुलती स्थिति HindiDiscussionForum.com की भी है। किसी भी फोरम को सफल बनाने में उसके सदस्यों का ही योगदान रहता है। इसमे posting करने के
अलावा आपके फोरम को बेहतर करने के सुझाव भी बहुत महत्वपूर्ण है। आपके सुझाव एवं feedback को बढावा देने हेतु हम गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक छोटी सी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहें है जिसके details निम्न है।


26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस प्रतियोगिता !

1. HindiDiscussionForum.com के बारे में अपने विचार और अनुभव इसी thread में सांझा करें।
2. इसमे आप मर्यादित भाषा में फोरम के बारें में अपने विचार और यदि कोई सुझाव या शिकायत हो तो वो भी सांझा कर सकते है।
3. minimum 50 शब्दों में (3-4 वाक्य ) में और maximum 500 शब्दों में आप अपनी बात कह सकते है।
4. आपकी पोस्ट अर्थपूर्ण और मौलिक होना अपेक्षित है।
5. प्रत्येक मौलिक एवं अर्थपूर्ण पोस्ट को 500 रुपये का उपहार दिया जाएगा। इसके लिए आप हमें अपना पूरा पता (postal address ) PIN code के साथ प्रेषित करें।
6. चुनिंदा 3 entries को 1000 रुपये (एक हजार मात्र) का नकद पुरुस्कार दिया जाएगा।
7. प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि - 15 फरवरी 2025. उपहार और नकद पुरुस्कार की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी


आप सभी को एक बार फिर से गणतंत्र दिवस की बधाई ।

हिन्दी फोरम संयुक्त परिवार

Re: 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस प्रतियोगिता !

Posted: Sat Jan 25, 2025 6:17 pm
by Salil24
इस पावन बेला की खातिर सौ सावन वार दिए जिसने
हर भगिनी के श्रृंगारों खातिर नव यौवन वार दिए जिसने
ये तरुणाई के गीत जिसे विह्वल कर देते थे क्षन में
भारत माता की खातिर निज अर्पन प्रान किए उसने
✍सौरभ आनंद

Re: 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस प्रतियोगिता !

Posted: Sat Jan 25, 2025 7:45 pm
by Avinash Kumar Sah
आज भारतीय रचनाकार अपनी रचना को प्रेषित करने में काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं|ऐसे में यह फोरम [HindiDiscussionForum.com] रचनाकारों के लिए संजीवनी बूटी बनकर हमारे समक्ष आई है| आज के दौर में यह रचनाकारों को अपना सम्मान दिलाने के लिए समय- समय पर निशुल्क प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है जिससे हम अपनी बातों को वैश्विक स्तर पर प्रकट करके मानव जाति को सही राह पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं |हिंदी भाषा को और भी ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए यह फोरम दिन-रात प्रयास कर रही है| इसी के साथ-साथ यह कहना भी जरूरी है कि जब कभी हम लेखकों को प्रतियोगिता के विषय में कोई असुविधाएं होती है तो हिंदी डिडक्शन फारम तुरंत ही इसका समाधान निकाल देती है|
एक घटना के द्वारा में इस चीज को संक्षिप्त में बताना चाहता हूं कि एक प्रतियोगिता में विजेता होने के पश्चात मुझे ₹500 की राशि भेजने में हिंदी डिडक्शन फोरम के तरफ से कुछ. गलतियां हुई जिसके कारण विजेता राशि मुझ तक नहीं पहुंच पाई | जिससे मैंने उन्हें इस भूल से अवगत करवाया | इस प्रकार तुरंत ही इसका समाधान निकालते हुए वापस से मुझे ₹500 की विजेता राशि मेरे खाते में पहुंचा दी गई|
अंततः मैं यह कहना चाहता हूँ  कि नए एवं युवक रचनाकारों को इससे जुड़ना चाहिए और पूरी लगन से हिंदी भाषा और इस फोरम को बुलंदियों तक पहुंचना चाहिए|

पुनः अपनी स्वरचित कविता इस फारम के माध्यम से आप लोगों तक पहुंचाना चाहता हूँ  जो कि इस प्रकार है-

भारत का गणतंत्र

भारत का गणतंत्र अर्थात्,
26 जनवरी पर्व का नाम |
भारत का गणतंत्र अर्थात्,
सामाजिक ,आर्थिक सुधार से कल्याण |
भारत का गणतंत्र अर्थात्,
देश के संविधान की रक्षा का काम|
भारत का गणतंत्र अर्थात् ,
लोकतंत्र को मिली विशेष पहचान |
भारत का गणतंत्र अर्थात् ,
मिली हर व्यक्ति को आवाज उठाने का अधिकार|
भारत का गणतंत्र अर्थात्,
सुशासन का प्रमाण|
भारत का गणतंत्र अर्थात्,
आपसी सद्भाव एवं एकता का प्रसार|
भारत का गणतंत्र अर्थात्,
लोगों को दिए गए सुरक्षा तमाम|
भारत का गणतंत्र अर्थात्,
स्वतंत्रतापूर्वक स्वेच्छा से करें मतदान|
भारत का गणतंत्र अर्थात्,
हर बच्चा ,युवा पाए ज्ञान |
भारत का गणतंत्र अर्थात्,
सभी की उन्नति, सभी के लिए वरदान|
भारत का गणतंत्र अर्थात् ,
श्रेष्ठ भारत का निर्माण|

जय हिन्द जय भारत

_Avinash Kumar Sah

Adress- Radha Ballav Tala, Railway QTR.459/D, Po -Naihati , Dist- North24pgs, state-West Bengal, Pin -743165 ,phone No -9051227891

Re: 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस प्रतियोगिता !

Posted: Sat Jan 25, 2025 9:43 pm
by johny888
गणतंत्र का पर्व आया है,
नई उमंग संग लाया है।
संविधान की शक्ति अपार,
हर दिल में बसता इसका प्यार।

त्याग और बलिदानों की कथा,
भारत की अमर गाथा।
सच की राह पर चलना सिखाए,
हर बाधा को हंसकर हराए।

हम एक हैं, ये संदेश दें,
देशभक्ति का आवेश दें।
संविधान का मान बढ़ाएं,
नए युग का निर्माण करें।

भारत मां की जय बोलें,
संप्रभुता का जयघोष करें।
गणतंत्र दिवस की शान में,
आओ, एकता का दीप जलाएं।

Re: 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस प्रतियोगिता !

Posted: Sun Jan 26, 2025 8:01 am
by aakanksha24
नमस्ते
सभी भारतवासियों गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳

हिंदी डिस्कशन फोरम एक बहुत अच्छा माध्यम है हर भारतीय को हिंदी भाषा से जोड़ने का और अपने विचार , मौलिक रचनाओं को सभी के समक्ष रखने का ।
हिंदी डिस्कशन फोरम न ही हमे सिर्फ अपने विचारो को प्रकट करने का मौका देता है बल्कि हिंदी भाषा के ज्ञान और लेखन के कौशल को भी बढ़ाता है ।
हिंदी फोरम एक ऐसा माध्यम है जहां हर कोई अपने अनुभव बिना किसी परेशानी के मर्यादित और सभ्य भाषा में कह सकता है ।
हिंदी डिस्कशन फोरम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर बहुत अच्छा लगा और मुझे बहुत ही प्यारे प्यारे उपहार और धन राशि भी प्राप्त हुई उसके के लिए हिंदी डिस्कशन फोरम की समस्त टीम को मेरा दिल से शुक्रिया । आगे भी ऐसे ही प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती रहे जिस से नए - नए लोग जुड़ सके और हिंदी भाषा को और भी ऊंचाई पर ले जाए ।

सुझाव – अभी हम सिर्फ यहां पर लिख सकते है
ऐसा कुछ किया जाए की लोग अपने अनुभव के साथ- साथ तस्वीर भी पोस्ट कर पाए विषय से संबंधित ।
ओपन माइक प्रतियोगिता भी कराई जाए जिसके लिए अलग से चाहे तो समूह बनाया जाए ।
जो भी व्यक्ति नकल करके यहां पर पोस्ट करते है उन पर उचित कारवाई की जाएं
और उन्हें ब्लॉक किया जाए ।


कविता - मेरा भारत महान

जहां अनेकता में एकता का वास है
जहां अनेक रंग है , अनेक वेश भूषा है
लेकिन सब रंगे है हिंद के रंग में
भारत जहां कन्याकुमारी से कश्मीर तक
अनेक भाषा और बोलियां बोली जाती है
लेकिन हिंदी पूरे भारत में सुनी जाती है
भारत एक ऐसा देश जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई ,जैन, बुद्ध अनेक धर्म है
लेकिन आत्मा हिंदुस्तानी हैं ।
भारत जो भगवान राम की भूमि है
जहां आजाद भगत सिंह, सुभाष चन्द्र, सुखदेव, और राजगुरु
जैसे वीर सपूतो ने जन्म लिया ।
अनेक गुमनाम वीर योद्धा जिन्होंने अपने रक्त की
एक- एक बूंद से भारत को सींचा।
जहां राजनीतिक दल अलग - अलग है
राज्य अलग –अलग है
अलग -अलग सरकारे है
लेकिन सर्वोपरि लोकतंत्र है ।
भारत जहां नारी को देवी सा पूजा जाता है ।
जहां नारी घर से लेकर संसद में भी अपनी शक्ति दिखाती
घर की चार दिवारी से निकल आसमान में भी अपना हुनर दिखाती है ।
वो भारत जहां भेद न रंग रूप का न भेद जाति धर्म का
भावना वसुधैव कुटुंबकम् की है
जहां न राज राजा का न निरंकुश शासन सत्ता है
नियंत्रण संविधान का शक्ति जहां गणतंत्र में है बसी।
जहां सत्य, न्याय, अहिंसा है सर्वोपरि ।
इसलिए तो मेरा भारत महान है और हमेशा रहेगा ।

मौलिक एवं अप्रकाशित रचना
आकांक्षा रैकवार

Re: 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस प्रतियोगिता !

Posted: Sun Jan 26, 2025 11:30 pm
by Ruchi Agarwal
By Ruchi Agarwal ( 26/01/2025)

हिंदी डिस्कशन फोरम .कोम एक बेहतरीन और उम्दा प्लेटफार्म है जहां लेखकों को अपनी क्षमता अनुसार अपने लेख प्रेषित करने का समानांतर रूप से मौका दिया जाता है। इस मंच का संचालन भी बहुत बेहतरीन तरीके से किया जाता है और कोई भी असुविधा होने पर यथोचित सहायता भी प्राप्त कराई जाती है।

इस मंच की एक अनोखी बात यह भी है  की लेखकों को अलग-अलग रूप से पुरस्कार देकर और उन्हें सम्मानित करके हौसला अफजाई की जाती है एवं अधिक से अधिक  लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसी कारण लेखकों का भी लेखन के प्रति रुझान बढ़ रहा है ।

फोरम की एक बात यह भी बड़ी अनूठी है कि यहां हमारी राष्ट्रीय भाषा की उन्नति, प्रगति एवं रुझान बढ़ाने हेतु प्रयास किए जाते हैं ।जैसा कि हम आजकल देख रहे हैं कि पश्चिमी सभ्यता का  बोलबाला बढ़ रहा है और इसी कारण हमारी राष्ट्रीय भाषा कही ना कहीं विलुप्त हो रही है , तो समाज में एवं आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रीय भाषा के प्रति चेतना जगाने को हिंदी डिस्कशन फोरम पूर्ण रूप से प्रयासरत  है।

मैं हिंदी डिस्कशन फोरम को और उन्नत रूप में देखने हतु एक सुझाव रखना चाहूंगी और वह ये है की फोरम का पेज खोलने पर एक साथ इतनी चीजे दिखाई पड़ती है की समझ नहीं आता की टॉपिक कहां से चुने और लेख लिखकर कहां जमा देना है। यह प्रक्रिया थोड़ी सरल व सुगम हो पाए तो लेखकों के लिए आसानी होगी क्योंकि सबकी समझने की क्षमता एक समान नहीं होती ।

बाकी कहीं कोई असुविधा नहीं है । हम लेखकों को मंच देने एवं प्रोत्साहित करने हतु तहे दिल से बहुत-बहुत आभार। इस मंच की और मंच के संचालकों की जितनी तारीफ की जाए वो कम है।

धन्यवाद

Re: 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस प्रतियोगिता !

Posted: Thu Feb 06, 2025 6:58 pm
by LinkBlogs
यह वाकई शानदार है कि हम अपने विचार और जानकारी अपनी मातृभाषा में सोशल मीडिया के अलावा किसी अन्य मंच पर साझा कर सकते हैं... इसके अलावा, यह hindidiscussionforum (HDF) मुझे और मेरे दोस्त को कई पहलुओं में मदद करता है, खासकर उपभोक्ता अधिकारों को जानने और उन्हें पुनः प्राप्त करने के लिए हमें क्या करना चाहिए।

इसके अलावा, यह HDF मंच हमें यह समझने के अवसर देता है कि विभिन्न संस्कृतियों में हिंदी भाषा का उपयोग कैसे किया जाता है, जो पाठ्यपुस्तकों में नहीं मिलता। यह दर्शकों को मजाक, और क्षेत्रीय भिन्नताओं को समझने में मदद करता है। विभिन्न विषयों पर बातचीत में भाग लेना न केवल मेरी भाषा कौशल को सुधारने में मदद करता है, बल्कि नए दृष्टिकोण सीखने का भी एक अवसर प्रदान करता है। यह विशेष रूप से मूल्यवान है क्योंकि इससे हमें नए विचारों को समझने का मौका मिलता है जो एक नई चीज सीखने के साथ आते हैं, अपनी मातृभाषा में।

HDF ने मुझे समान विचारधारा वाले व्यक्तियों से जुड़ने में मदद की जैसे realrider, warrior, Stayalive, johny888, manish.bryan और भी कई लोग जो अपने अनुभव साझा करते हैं, और भाषा सीखने के परियोजनाओं पर सहयोग करते हैं। यह समुदाय की भावना मुझे एक शिक्षार्थी के रूप में प्रेरित करती है, जिससे मैं जुड़ा रहूं और निरंतर सुधार करूं।

और जब सुधार की बात आती है..
  • यह बहुत उपयोगी होगा यदि हमें और अधिक दोस्तों से जुड़ने का मौका मिले, यदि सोशल मीडिया (X, Facebook, और Whatsapp) पर पोस्ट शेयर करने का विकल्प हो, ताकि इससे इस मंच पर अधिक दर्शक आकर्षित हो सकें...
आशा है कि व्यवस्थापक इस मंच के विकास के लिए इसे लागू करेंगे।



AdminV wrote: Sat Jan 25, 2025 5:08 pm नमस्ते!

आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई ।

26 जनवरी 1950 को स्वतंत्र भारत का संविधान निश्चित हुआ था जिसका उद्देश नए रूप में पुनरगठित भारत का यथासंभव सुचारु रूप से संचालन किया जाना रहा होगा।

इसी से कुछ मिलती जुलती स्थिति HindiDiscussionForum.com की भी है। किसी भी फोरम को सफल बनाने में उसके सदस्यों का ही योगदान रहता है। इसमे posting करने के
अलावा आपके फोरम को बेहतर करने के सुझाव भी बहुत महत्वपूर्ण है। आपके सुझाव एवं feedback को बढावा देने हेतु हम गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक छोटी सी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहें है जिसके details निम्न है।


26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस प्रतियोगिता !

1. HindiDiscussionForum.com के बारे में अपने विचार और अनुभव इसी thread में सांझा करें।
2. इसमे आप मर्यादित भाषा में फोरम के बारें में अपने विचार और यदि कोई सुझाव या शिकायत हो तो वो भी सांझा कर सकते है।
3. minimum 50 शब्दों में (3-4 वाक्य ) में और maximum 500 शब्दों में आप अपनी बात कह सकते है।
4. आपकी पोस्ट अर्थपूर्ण और मौलिक होना अपेक्षित है।
5. प्रत्येक मौलिक एवं अर्थपूर्ण पोस्ट को 500 रुपये का उपहार दिया जाएगा। इसके लिए आप हमें अपना पूरा पता (postal address ) PIN code के साथ प्रेषित करें।
6. चुनिंदा 3 entries को 1000 रुपये (एक हजार मात्र) का नकद पुरुस्कार दिया जाएगा।
7. प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि - 15 फरवरी 2025. उपहार और नकद पुरुस्कार की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी


आप सभी को एक बार फिर से गणतंत्र दिवस की बधाई ।

हिन्दी फोरम संयुक्त परिवार

Re: 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस प्रतियोगिता !

Posted: Thu Feb 06, 2025 7:32 pm
by Stayalive
Yeah!!

Thanks to linkblogs, jo ki HDF ke ek active member hain. Main linkblogs ke posts ke through kaafi naye cheezein seekh raha hoon.

Aur waise hi, yeh rahe meri kuch suggestions jo mujhe lagti hain ki is platform ko next level par le jaane ke liye zaroori hain:

1. Featured Posts or Threads: Kuch popular ya high-quality threads (jaise posting guidelines) ko showcase karo jisme naye users turant dive kar sakein.

2. Trending Topics: Trending, hot ya most active topics ko highlight karo taaki users jaldi se ongoing discussions mein engage ho sakein.

3. Automated Prompts: Admin automated messages ya pop-ups use kar sakte hain jo naye users ko popular threads, discussions, ya sub-forums tak guide kar sakein jo unke behavior ke basis par unhe interest de sakte hain.

Re: 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस प्रतियोगिता !

Posted: Mon Feb 17, 2025 6:20 am
by AdminV
आप सभी का आभार। आपके सुझावों को नोट कर लिया गया है। निकट भविष्य में हम लोग निश्चित रूप से उन्हे क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे।

इस thread में जिन लोगों ने post किया है, उन्हे हिन्दी फोरम संयुक्त परिवार की तरफ से 500 रुपये के मूल्य समकक्ष गिफ्ट भेजे जाएंगे ।

कृपया गिफ्ट प्राप्त करने के लिए आप सभी हमें अपना पूरा पता (पोस्टल कोड सहित) एवं फोन नंबर creativeurja@gmail.com पर भेजने की कृपा करें ।


इन्हे 1000 रुपये नकद पुरुस्कार के लिए चुना गया है :

id

Stayalive
AAkanksha24
Avinash Kumar Sah


आप तीनों भी कृपया अपने payment details ऊपर दिए गए email पर प्रेषित करें ।

आभार
हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार

Re: 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस प्रतियोगिता !

Posted: Mon Feb 17, 2025 11:54 am
by Stayalive
Bahut lucky hoon ki mujhe cash prize ke liye select kiya gaya 😍...

Maine apne payment details (UPI ID) creativeurja@gmail.com par bheje hain..

Bahut dhanyavaad.. 🙏🏽🙏🏽🙏🏽
AdminV wrote: Mon Feb 17, 2025 6:20 am आप सभी का आभार। आपके सुझावों को नोट कर लिया गया है। निकट भविष्य में हम लोग निश्चित रूप से उन्हे क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे।

इस thread में जिन लोगों ने post किया है, उन्हे हिन्दी फोरम संयुक्त परिवार की तरफ से 500 रुपये के मूल्य समकक्ष गिफ्ट भेजे जाएंगे ।

कृपया गिफ्ट प्राप्त करने के लिए आप सभी हमें अपना पूरा पता (पोस्टल कोड सहित) एवं फोन नंबर creativeurja@gmail.com पर भेजने की कृपा करें ।


इन्हे 1000 रुपये नकद पुरुस्कार के लिए चुना गया है :

id

Stayalive
AAkanksha24
Avinash Kumar Sah


आप तीनों भी कृपया अपने payment details ऊपर दिए गए email पर प्रेषित करें ।

आभार
हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार