Page 1 of 1

'जब मुझे रोना था, मैं नहीं रोया...' नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल, कहते-कहते डबडबा गईं आंखें

Posted: Fri Jul 19, 2024 6:02 pm
by Realrider
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने गुरुवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए पहली बार अपनी तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी और एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने कपल के फैंस का दिल तोड़ दिया। हार्दिक-नताशा ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट शेयर करते हुए ये कंफर्म किया कि दोनों अब अपने 4 साल के रिश्ते को खत्म कर रहे हैं। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक ज्वाइंट बयान जारी किया और बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। इस पोस्ट के बाद नताशा ट्रोल हो रही हैं। इस बीच हार्दिक पांड्या का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद इमोशनल होकर अपने दिल की बात कहते दिखाई दे हैं।

चर्चा में हार्दिक का ये वीडियो
तलाक की खबरों के बाद हार्दिक का ये वीडियो वायरल काफी चर्चा में है। क्रिकेटर का वीडियो टी20 वर्ल्डकप जीतने के बाद का है। जिसमें हार्दिक काफी इमोशनल दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में हार्दिक इशारों-इशारों में काफी कुछ कहते दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक कहते हैं- 'उस टाइम पे जो पूरे 6 महीने मेरे गए हैं, वापस आए। तब क्या हुआ, क्या नहीं हुआ। मैंने बहुत कंट्रोल किया। उस टाइम पर जब मुझे रोना भी था, मैं नहीं रोया। मुझे लोगों को नहीं दिखाना था, जितने लोग मेरे मुश्किल समय से खुश हो रहे थे, मुझे उन्हों और खुशी नहीं देनी थी और मैं ये उन्हें कभी नहीं दूंगा।'

क्रिकेटर का वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल
क्रिकेटर ने वीडियो में काफी इमोशनल लग रहे हैं। ये बात कहते-कहते उनकी आंखें भी डबडबा जाती हैं। हार्दिक वीडियो में आगे कह रहे हैं- 'वो जो 6 महीने गुजरे, आज देखिए ऊपर वाले की कृपा, मौका भी कैसा मिला। आखिरी ओवर में ऐसी सिचुएशन थी, क्या बताऊं स्पीचलेस'। नताशा संग तलाक की पुष्टि के बाद अब हार्दिक का ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर क्रिकेटर के फैंस उन्हें लेकर सिंपेथी जता रहे हैं।



हार्दिक-नताशा ने की तलाक की पुष्टि
बता दें, हाल ही में नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने अपने तलाक का ऐलान किया है, जिसके बाद हर तरफ कपल की चर्चा है। लंबे समय से दोनों के बीच तनाव की खबरें आ रही थीं, जिस पर कपल ने एक पोस्ट के साथ मुहर लगा दी और अपने तलाक की पुष्टि की। अपने तलाक के इस पोस्ट को नताशा-हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। लेकिन, नेगेटिविटी से बचने के लिए कपल ने पोस्ट का कमेंट सेक्शन बंद रखा है। दोनों ने इस मुश्किल समय में अपने फैंस से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की रिक्वेस्ट की है।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 19-1061164

Re: 'जब मुझे रोना था, मैं नहीं रोया...' नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल, कहते-कहते डबडबा गईं आंखें

Posted: Thu Dec 12, 2024 10:04 pm
by Sonal singh
हार्दिक इतना हरदास हो चुके थे नताशा के आपकी बात को मीडिया के सामने जब भी बात करते तो उनकी मायूसी और मदहोशी दिख जाया करती थी बस खामोशी में एक चीज बयान नहीं कर पा रहे थे और लेकिन देखा सबको रहता कि सिर्फ आंख से आंसू नहीं आ रहे थे लेकिन बाकी दुखी बहुत थे हो लेकिन नताशा ने जो किया वह अच्छा नहीं किया लेकिन यह हार्दिक ने जो किया वह भी अच्छा नहीं किया क्या हार्दिक ने अच्छा इसलिए नहीं क्योंकि इंडिया से ही शादी करते तो शायद यह दिन देखना नहीं पड़ता विदेश से लड़की लाएंगे तो कब छोड़ कर चली जाएगी उसकी गारंटी नहीं है उससे पहले शिखर धवन की जा चुकी तो उसे कम से कम उसको देखकर भी तो सोचना चाहिए था कि नताशा के साथ साथ ना चल पाए जिंदगी और उनके साथ ऐसा ही हुआ और नताशा ने बीच रास्ते में उनकी जिंदगी के साथ छोड़ दिया और तलाक देकर वह चली गई जिससे हार्दिक पांड्या काफी दुखी है और मीडिया के सामने बहुत उदास सामने चेहरा लेकर आते हैं

Re: 'जब मुझे रोना था, मैं नहीं रोया...' नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल, कहते-कहते डबडबा गईं आंखें

Posted: Thu Dec 12, 2024 10:54 pm
by Suman sharma
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने गुरुवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए पहली बार अपनी तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी और एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने कपल के फैंस का दिल तोड़ दिया। हार्दिक-नताशा ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट शेयर करते हुए ये कंफर्म किया कि दोनों अब अपने 4 साल के रिश्ते को खत्म कर रहे हैं। हार्दिक कहते हैं- 'उस टाइम पे जो पूरे 6 महीने मेरे गए हैं, वापस आए। तब क्या हुआ, क्या नहीं हुआ। मैंने बहुत कंट्रोल किया। उस टाइम पर जब मुझे रोना भी था, मैं नहीं रोया। मुझे लोगों को नहीं दिखाना था, जितने लोग मेरे मुश्किल समय से खुश हो रहे थे, मुझे उन्हों और खुशी नहीं देनी थी और मैं ये उन्हें कभी नहीं दूंगा।'

Re: 'जब मुझे रोना था, मैं नहीं रोया...' नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल, कहते-कहते डबडबा गईं आंखें

Posted: Fri Dec 13, 2024 4:25 pm
by Sonal singh
Suman sharma wrote: Thu Dec 12, 2024 10:54 pm क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने गुरुवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए पहली बार अपनी तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी और एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने कपल के फैंस का दिल तोड़ दिया। हार्दिक-नताशा ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट शेयर करते हुए ये कंफर्म किया कि दोनों अब अपने 4 साल के रिश्ते को खत्म कर रहे हैं। हार्दिक कहते हैं- 'उस टाइम पे जो पूरे 6 महीने मेरे गए हैं, वापस आए। तब क्या हुआ, क्या नहीं हुआ। मैंने बहुत कंट्रोल किया। उस टाइम पर जब मुझे रोना भी था, मैं नहीं रोया। मुझे लोगों को नहीं दिखाना था, जितने लोग मेरे मुश्किल समय से खुश हो रहे थे, मुझे उन्हों और खुशी नहीं देनी थी और मैं ये उन्हें कभी नहीं दूंगा।'
बिल्कुल सही बात है हार्दिक पांडे आने एक्ट्रेस नताशा को गुरुवार के एक शेयर पोस्ट करी थी उन्होंने सच में चुप्पी तोड़ते हुए यह चीज बोली थी वह पहले से ही जब मीडिया से मिलते थे तो बहुत शांत स्वभाव से मिलते थे के चेहरे से साफ पता चलता था कि उसे बारे में नताशा के टॉपिक पर कोई उनसे सवाल न पूछे नताशा को हाल ही में एक वीडियो में एलविश के साथ भी देखा गया था जैसे हार्दिक पांड्या को बहुत दुख हुआ था और वह इतनी मुश्किल समय में भी अपने आप को बहुत सपोर्ट देते रहे और अपने आप को बहुत स्ट्रॉन्ग और मजबूत दिखाई रहे बाकी उनके फैंस का दिल न टूटे

Re: 'जब मुझे रोना था, मैं नहीं रोया...' नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल, कहते-कहते डबडबा गईं आंखें

Posted: Sun Dec 15, 2024 2:53 pm
by Sarita
जब मुझे रोना था मैं तो भी नहीं नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल करते कैसे गई आंखें और यह नताशा पागल औरत कुछ नहीं हैप्पी बर्थडे बोलते हार्दिक पांड्या से अच्छा हार्दिक पांडे यू आर वेरी गुड